संदेश

अक्तूबर 31, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुजरात मोरबी में पुल टूटने से 150 से भी ज्यादा की मौत

चित्र
० आशा पटेल ०  गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में एक केबल पुल के टूटने के समय  उस वक्त करीब 400 से ज्यादा लोग पुल पर थे। गुजरात के पंचायत मंत्री ब्रजेश मेर्जा के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 150 लोगों की मौत होने की सम्भावना है। वहीं, दर्जनों घायल हैं। पीएम मोदी ने भी घटना को लेकर अधिकारियों से तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सिलसिले में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और घटना पर निगरानी रखने के लिए कहा।  अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में मरम्मत के बाद जनता के लिए पांच दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर रविवार की छु्टी होने के कारण काफी भीड़ थी। अफसरों के मुताबिक, रविवार को पुल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया। मोरबी सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रदीप दुधरजिया ने कहा, ‘‘हमारे अस्पताल में अब तक कई शव लाए जा चुके हैं।’’दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों को नदी से निकालने के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम नावों की मदद से बचाव कार्य कर रहे "/ आप जो तस्वीर मे देख रहे ये है मोदी के साथ ओधव पटेल है इसी को मोरबी ब्रि

UTTARAKHAND Kathgodam Station LIVE

चित्र

राष्ट्रिय एकता व सद्भावना शिविर में आए 500 युवाओं ने किया जयपुर दर्शन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । गांधीवादी डॉ. एस एन सुब्बाराव की याद में राजस्थान राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, जयपुर में शुरू हुए राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना शिविर के पांचवे दिन राष्ट्रीय युवा योजना के कार्यकारिणी समिति के सदस्य सुकुमार ने जयपुर में इक्कठा हुए 27 राज्यों से आए लगभग 500 से अधिक युवाओं को संबोधित किया। पांचवे दिन की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई।इसके साथ ही विख्यात गांधीवादी एस.एन सुब्बाराव के द्वारा रचित गीतों को सामूहिक रूप से युवाओं ने गाया और श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रण सिंह परमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि युवाओं को राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए एकजुट होने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त युवाओं ने पांचवे दिन जयपुर दर्शन भी किया। जिसमे आमेर किला, हवा महल,जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, बिरला मंदिर आदि का भ्रमण किया। साथ ही एकजुट हुए युवाओं ने श्रमदान ,भाषा प्रशिक्षण सत्र, रैली सहित सांस्कृतिक आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । आयोजन में प्रसिद्ध अधिवक्ता गिरधारी सिंह बापना ,राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव

सेतिया परिवार के समाज सेवा के कार्यों पर "अमर स्मृतियां " पुस्तक का विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  सेतिया परिवार द्वारा समाज के उत्थान् हेतु बहुत सराहनीय कार्य किये गए जिनमे मुख्य रूप से स्कूलों, अस्पतालों , मंदिरो, उद्यान के विकास जैसे प्रमुख कार्य हैं। समाज सेवक गिरधारी लाल सेतिया व लाजवन्ती सेतिया को श्रद्धा सुमन "अमर स्मृतियां " पुस्तक में संजोकर एक भव्य कार्यक्रम में विमोचित किया गया |भावपूर्ण श्रद्धा सुमन समारोह में गुलाबी नगरी के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति सर्वश्री राजीव अरोड़ा, अशोक परनामी , कालीचरण सर्राफ, पवन अरोड़ा व जगदीश चंद्र उपस्थित थे |समारोह का शुभ आरम्भ माँ सरस्वती की वंदना से सेतिया परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया| उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया ताकि युवा पीढ़ी व समाज के लोगो में दीप की लो जागे व सभी को पथ प्रदर्शन मिले ताकि समाज व राष्ट्र हित में सब अपनी क्षमता के अनुरूप योगदान दे सके| समारोह मे स्वागत अभिभाषण देते हुए राजेंद्र सेतिया ने बताया की परिवार के द्वारा दिए संस्कारो से अभिभूति इस पुस्तक के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने में सेतिया परिवार के सभी सदस्यों का अथक प्रयास वन्दनीये हैं|समारोह में राजीव अ