केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण मंहगाई एवं बेरोजगारी से देश की जनता त्रस्त है
० संवाददाता द्वारा ० केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ रही मंहगाई एवं बेरोजगारी से पूरे देश की जनता त्रस्त है। भाजपा के शासन में देश में आवश्यक खाद्य वस्तुओं सहित सब्जियों एवं खाद्यान्नों के दाम आम आदमी की पहुँच से बाहर हो गये हैं, किन्तु भाजपा के नेता मंहगाई कम करने का झूठा दावा कर रहे हैं । केन्द्र की भाजपा सरकार ने जो सबसे बड़ा काम किया है वह पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा देश में बनाये गये इन्फ्रास्ट्रेक्चर के निजीकरण करने एवं बेचने का कार्य किया है। जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया कमेटी के को-चेयरमेन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद द्वारा जारी बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ रही मंहगाई एवं बेरोजगारी से पूरे देश की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में देश में आवश्यक खाद्य वस्तुओं सहित सब्जियों एवं खाद्यान्नों के दाम आम आदमी की पहुँच से बाहर हो गये हैं, किन्तु भाजपा के नेता मंहगाई कम करने का झूठा दावा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरक...