एमएचएस के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन द्वारा 1 व 2 अक्टूबर को क्रिकेट लीग
० आशा पटेल ० जयपुर। एमएचएस तिलक नगर के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन महसोसा( माहेश्वरी सी. सै. स्कूल ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन) द्वारा 1 व 2 अक्टूबर को अंडरआर्म बॉक्स क्रिकेट लीग “प्ले स्पेस, मानसरोवर” में आयोजित की जा रही हैं। महसोसा एमएचएसएम से पास आउट 25,000 से अधिक विद्यार्थियों की संस्था है जिसकी शुरुवात 2022 में हुई। संस्था के अध्यक्ष सी.ए. शरद काबरा(1986 बैच), सचिव संजीव(1986 बैच), उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल(1986 बैच) व दुर्गेश श्रीवास्तव(1986 बैच), कोषाध्यक्ष अभिषेक लाटा(2009 बैच), एक्सिक्यूटिव राजीव नागोरी(1990 बैच) व अजय मालपानी(1993 बैच) हैं। यह संस्था हर साल दो बड़े इवेंट्स करती है, एक एलुमनाई मीट की जाती है जिसमें पुरे देश विदेश से साथी हिस्सा लेते है और साथ ही साथ इवेंट में टीचर्स का भी सम्मान किया जाता है और दूसरा बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाता है जिसमे अगल अलग बैच(अलग अलग साल से पास आउट) की टीमें हिस्सा लेती है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए शरद काबरा ने बताया कि इस बॉक्स क्रिकेट का आयोजन दूसरे वर्ष होने जा रहा है। विद्यार्थियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। ...