संदेश

अगस्त 8, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Banjara Samaj ki Maang Reservation Do बंजारा समाज की मांग,हमें भी आरक्षण...

चित्र

20वां इंटरनेशनल फूडटेक कोलकाता 2023 प्रदर्शनी 18 से 20 अगस्त तक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   Kolkata : 20वां इंटरनेशनल फूडटेक कोलकाता 2023, फ़ूड प्रोसेसिंग, बेकरी, मिठाई, नमकीन और आतिथ्य उद्योग के लिए पूर्वी भारत की प्रमुख बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) प्रदर्शनी 18 से 20 अगस्त तक बिस्वा बांग्ला मिलन मेला परिसर, कोलकाता में आयोजित की जाएगी। तीन दिवसीय इस मेगा प्रदर्शनी में होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया, वेस्ट बंगाल बेकरी एसोसिएशन, ऑल इंडिया फूड प्रोसेसर्स एसोसिएशन, वेस्ट बंगाल बेकर्स समन्वय समिति, पश्चिम बंग मिस्टी उद्योग के साथ 180 से अधिक प्रमुख विदेशी और भारतीय कंपनियां तथा खाद्य और आतिथ्य क्षेत्र के अग्रणी तथा अन्य ब्रांड भाग लेंगे। 20वें इंटरनेशनल फूडटेक कोलकाता 2023 के संयोजक जाकिर हुसैन ने कहा “बढ़ते वैश्विक खाद्य संकट के मद्देनजर इंटरनेशनल फूडटेक कोलकाता 2023 प्रदर्शनी का बहुत महत्व है। ऐसी प्रक्रियाएँ जो उन्नत खाद्य प्रौद्योगिकियों की आवश्यकता, सामर्थ्य, दक्षता और कचरे के नुकसान के प्रक्रियाएं और पहलुओं को पूरा करती हैं आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण हो गई हैं।"  हुसैन ने कहा "इस साल की मेगा प्रदर्शनी ऐसी उभरती प्रौद्योगिकिय...

संजय सिन्हा को मिला बेस्ट एक्टर का एवार्ड

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एक्टिंग करना बच्चों का खेल नहीं है, इसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है।' इस जुमले को बार बार दुहराने वाले एक्टर संजय सिन्हा को जम्मू कश्मीर के कटरा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी स्प्रिचुअल ग्रोथ सेंटर के ऑडिटोरियम में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ जम्मू कश्मीर में उनकी बांग्ला फिल्म ' छद्मबेषी ' को दिखाया गया   शानदार नेगेटिव कैरेक्टर के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड बॉलीवुड एक्टर सुमन तलवार,यशपाल शर्मा,एक्ट्रेस प्रीति सप्रू,दक्षिण फिल्मों के सुपर स्टार जय प्रभु ने मिलकर दिया ।संजय सिन्हा ने इस अवार्ड के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अवार्ड मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।ज्ञात हो कि संजय सिन्हा ने कई बांग्ला फीचर और लघु फिल्मों में अभिनय किया है। बॉलीवुड अभिनेता मोहन जोशी,तेज सप्रू आदि के साथ भी उन्होंने अभिनय किया है। इससे पहले भी उन्हें मल्टी टैलेंटेड शख्सियत के तौर पर कई अवार्डों से नवाजा जा चुका है।

डीडीए द्वारा महीने भर पहले बनी सड़क की हालात जर्जर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - मधु विहार बस स्टैंड से सेक्टर दो की ओर जाने वाली रोड संख्या 201 का अभी एक महीने पहले ही निर्माण डीडीए द्वारा किया गया था लेकिन महीने भर में ही यह रोड जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। रोड के कंकड़ छिटक रहे हैं । गाड़ियों के पहिए से कंकड़ निकल कर पास चल रहे राहगीरों को गोली की तरह लग रही है। फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने डीडीए से मांग की है कि ठेकेदार को कहकर इसे पुनः निर्माण कराई जाय तथा इस पर जल्द से जल्द विस्तृत जांच कर इसका समाधान किया जाए एवम इस कार्य से संबंधित जांच में जो कोई भी कर्मचारी/अधिकारी या संस्था या दोनो जो इस कार्य में कौताही बरती हो उस पर आवश्यक कारवाई की जाए। उपरोक्त मामलों को लेकर रणबीर सोलंकी ने मुख्य अभियंता डीडीए द्वारका, मंगलापुरी को लिखित ज्ञापन दिया , फेडरेशन के महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि रोड ठीक से ना बनाने के कारण सरकार को नुकसान होता है और आम जनता को मुसीबत का सामना करना पड़ता है, मामले को संज्ञान में लेते हुए अनिल कुमार अग्रवाल मुख्य अभियंता ने तत्काल संबंधित अधिका...

एफ डी डी आई ने"आईएनआई दिवस" मनाया

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  नोएडा - फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने अपने प्रतिष्ठित नोएडा परिसर में ‘राष्ट्रीय महत्व का संस्थान’ दिवस(आईएनआई) मनाया। इस कार्यक्रम में अरुण कुमार सिन्हा,आईएएस, प्रबंध निदेश, एफडीडीआई द्वारा एफडीडीआई कार्यक्रम की महत्वपूर्ण उपलब्धियों व उज्ज्वल भविष्य की परियोजनाओं का मूल्यांकन करते हुए अतिथि का स्वागत किया। इस कार्यक्रम मे पूर्व छात्र शामिल होने से चार चाँद लग गया ।इसके बाद विभिन्न स्कूलों - फुटवियर डिजाइन, फैशन डिजाइन, लेदर लाईफ स्टाईल और प्रोडक्ट डिजाइन और रिटेल और फैशन मर्चेंडाइज के छात्रों द्वारा आकर्षक प्रदर्शन किया गया। अरुण कुमार सिन्हा,ने सभी उपस्थित अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया और डिजाइन और विकास के क्षेत्र में एफडीडीआई द्वारा की गई उल्लेखनीय प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभाशाली व्यक्तियों को विकसित करने और एक रचनात्मक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया जो उद्योग की निरंतर विकसित मांगों को पूरा करता है। उन्होंने वैश्विक डिजाइन समुदाय में एफडीडीआई के दायरे को और बढ़ाने के उद्देश...

नागरिकों एवं जन संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में हिरोशिमा दिवस पर रैली

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर । 6 अगस्त को हिरोशिमा और 9 अगस्त 1945 को नागासाकी पर पहला परमाणु बम गिराए जाने के 78 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उदयपुर के नागरिकों और जन संगठनों के साझा मंच द्वारा नगर में रैली निकालकर अम्बेडकर चौराहे पर सभा की और संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटरस के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों की वीटो शक्तियों का उन्मूलन करने,पर्यावरण और जैव विविधता के विनाश को रोकने तथा जलवायु परिवर्तन से प्रकृति और मानवजाति पर मंडराते खतरे से संबंधित चिंताओं से अवगत कराते हुए वैश्विक नागरिक की आवश्यकताओं के अनुसार वैश्विक शासन प्रणाली में व्यापक बदलाव लाने की मांग की गई तथा दुनिया भर में बढ़ती हिंसा पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। नागरिकों एवं जन संगठनों के साझा मंच के संयुक्त तत्वावधान में हिरोशिमा दिवस पर रैली टाउन हॉल से प्रारंभ होकर बापू बाजार डेलीगेट होते हुए अंबेडकर सर्कल पर पहुंची और यहां सभा में परिवर्तित हो गई। अंबेडकर सर्कल पर आयोजित सभा सभा के प्रारंभ में हिरोशिमा और नागासाकी में हुई त्रासदी में जो लोग मारे गए उन्हें दो मिन...