संदेश

डा॰ विनोद बछेती का भा॰ज॰पा॰ दिल्ली प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर अभिनन्दन समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उत्तराखण्ड के दिल्ली एन.सी.आर. के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा डा॰ विनोद बछेती का भा॰ज॰पा॰ दिल्ली प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया । उत्तराखण्ड की अग्रणी संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष , पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भी इस अवसर पर सभा के सलाहकार ,आजीवन  एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी डा॰ बिनोद बछेती का हार्दिक स्वागत किया ।

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी का सम्मान समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी के सम्मान में पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार भंडारी ने एक कार्यक्रम का अयोजन किया । इस कार्यक्रम mei पत्रकारिता, शिक्षा,कानून व उद्दोग जगत के उनके कई खास मित्र शामिल हुए । पत्रकारिता जगत में अर्धशतक यानि 50 वर्ष के शानदार सफर को कार्यक्रम में शामिल लोगों ने अपने -अपने तरीके से बयान किया सम्मान कार्यक्रम के आयोजक सुरेश भंड़ारी ने कहा कि विजय शंकर चतुर्वेदी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं । उन्होंने स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने साप्ताहिक समाचार पत्र राष्ट्र टाइम्स का प्रकाशन शुरू किया । बड़े -बड़े समाचार पत्रों के बीच चतुर्वेदी की निर्भीक, निष्पक्ष व प्रखर पत्रकारिता ने राष्ट्र टाइम्स को न केवल एक अलग पहचान दी बल्कि अपने समाचार पत्र को बड़े औधोगिक घरानों के द्वारा चलाये जाने वाले बड़े समाचार पत्रों के साथ अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया । इस कार्यक्रम में जहां विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए वहीं उत्तरी भारत कैथोलिक चर्च के प्र

पीरुमदारा से चलेंगी कुमाऊं गढ़वाल के लिए बसे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पीरुमदारा-नैनीताल-मधुबन कॉलोनी में भूमि पूजन के साथ गढ़वाल यूजर्स के नए बस स्टैंड की औपचारिक प्रक्रिया को पंख लग गए ।  स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने गढ़वाल यूजर्स की रामनगर शाखा की अध्यक्ष रेखा गुसाई और अरविंद गुसाई के साथ दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोचार के बीच गढ़वाल यूजर्स के नए बस अड्डे का भूमि पूजन किया । नवीन बस अड्डे का निर्माण लगभग छ: बीघा के विशाल भूखंड में किया जाएगा । इस जमीन को वरिष्ठ कारोबारी भाजपा नेता और गढ़वाल यूजर्स रामनगर शाखा के पूर्व अध्यक्ष अरविंद गुसाईं ने सस्था को निशुल्क दान किया है । इस बस अड्डे के निकट ही कुमाऊं के लिए बसों का संचालन करने वाली "आदर्श" संस्था को भूमि दी गई है । जिसके माध्यम से कुमाऊं के लोगों को पहाड़ जाने के लिए रामनगर में परेशान नहीं होना पड़ेगा ।  इस क्षेत्र में देश की आजादी के बाद से कुमाऊं _ गढ़वाल के हजारों परिवार रहते हैं । इस ऐतिहासिक घटनाक्रम को परवान चढ़ाने में भाजपा नेता अरविंद गुसाई की बड़ी भूमिका रही है । इधर कुमाऊं _ गढ़वाल की बसों के संचालन को लेकर स्थानीय जनता मे

Journalist पत्रकार-लेखक टिल्लन रिछारिया की शोक-सभा { Qutub Mail }

चित्र

आईसीएआई के ईआईआरसी ने कैपिटल मार्केट कॉन्क्लेव का आयोजन किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद (ईआईआरसी) ने प्रतिष्ठित कैपिटल मार्केट कॉन्क्लेव की मेजबानी की। इस कार्यक्रम को आईसीएआई की प्रतिष्ठित वित्तीय बाजार और निवेशक सुरक्षा समिति (सीएफएमआईपी-आईसीएआई) द्वारा सीए चरणजोत सिंह नंदा, चेयरमैन सीएफएमआईपी और सीए कोथा एस. श्रीनिवास वाईस चेयरमैन सीएफएमआईपी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण , मुख्य वक्ता डॉ. हरीश आहूजा, वाइस प्रेसिडेंट एनएसई, सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट, आईसीएआई, सीए (डॉ.) देबाशीष मित्रा, तत्काल पास्ट प्रेसिडेंट, आईसीएआई, प्रोग्राम डायरेक्टर सीए सुशील कुमार गोयल, सीए देबयान पात्रा, चेयरमैन, ईआईआरसी, सीए संजीब सांघी, वाईस चेयरमैन, ईआईआरसी, सीए विष्णु के तुलस्यान, सेक्रेटरी, ईआईआरसी, सीए मयूर अग्रवाल, ट्रेजरर, ईआईआरसी और सीए रवि कुमार पटवा, आरसीएम-आईएम, पास्ट चेयरमैन, ईआईआरस वित्त और लेखा समुदाय के 400 से अधिक उत्कृष्ट सदस्यों की उपस्थिति के साथ, कैपिटल मार्केट कॉन्क्लेव पूं

फ्रेंडशिप डे : अलग-अलग व्हाट्सएप वाली फ्रेंडशिप और फीचर्स के साथ मनाएं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं और ज़िन्दगी की ज़िम्मेदारियाँ संभाल रहे होते हैं, हमारे लिए "अपनी चुनी हुई फैमिली" के साथ बातचीत करना या "कैच अप" करना मुश्किल होता जाता है । कुछ बंधन समय की कसौटी पर खरे उतरते हैं, जबकि कई ज़िन्दगी के उतार-चढ़ाव के कारण दूर हो जाते हैं, लेकिन अपने प्रियजनों को ' हाए' या 'व्हाट्स अप' भेजने के लिए कभी भी ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना चाहिए । इसीलिए , इस साल फ्रेंडशिप डे को सभी अलग-अलग व्हाट्सएप वाली फ्रेंडशिप और फीचर्स के साथ मनाएं जो आपको सुरक्षित और निजी तरीके से जुड़े रहने में मदद कर सकते हैं।  मेरे सभी रहस्यों को जानने वाली फ्रेंडशिप : हम सभी के पास एक ऐसा दोस्त होता है जिस पर हम अपने रहस्यों को लेकर भरोसा करते हैं, अपने शर्मनाक पलों से लेकर अपनी गहरी इच्छाओं तक। व्हाट्सएप उस दोस्त तक पहुंचने के लिए एकदम सही तरीका है - एक ऐसा सुरक्षित स्थान जहां आप बिना सोचे-समझे अपने सबसे निजी विचार और बातचीत साझा कर सकते हैं। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और गोपनीयता सुविधाओं जैसे 'एक बार देखने' वाले संदेशों, 'गायब होने

एक नई उड़ान'-एमएसएमई इन्फ्लुएंसर्स फोरम 2023 : 5-ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई के योगदान को बढ़ावा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने के लिए संभावित रूप से समृद्ध एमएसएमई को प्रेरित करने के लिए, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने एसएमईस्ट्रीट और डीलप्लेक्सस के सहयोगात्मक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। - एक नई उड़ान - एमएसएमई इन्फ्लुएंसर्स फोरम 2023 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में। इस कार्यक्रम में 'एक नई उड़ान' थीम के तहत एसएमई स्ट्रीट और डीलप्लेक्सस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा हुई। इस अवसर पर, उन एमएसएमई प्रभावशाली लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विशेषज्ञता के अपने संबंधित क्षेत्रों में भारत के एमएसएमई के विकास में योगदान दिया है। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण टी राणे ने वीडियो संदेश के माध्यम से पहल शुरू की और एमएसएमई के विकास में योगदान देने की इस पहल के लिए एसएमई स्ट्रीट और डीलप्लेक्सस को बधाई दी और उन्होंने कहा, “मैं एसएमई स्ट्रीट और डीलप्लेक्सस को उनकी संयुक्त पहल 'एक नई उड़ान' के लिए बधाई देता हूं।'' एमएसएमई इन्फ्लुएंसर्स फोरम 2023 इस तरह की पहल एमएसएमई को प्रेरित करने और उन्