संदेश

सितंबर 27, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

150वीं जयंती पर विशेष "महात्मा गांधी युग प्रवर्तक"

चित्र
वर्तमान युवा पीढीं पूज्य बापू के नाम को मोहन दास करमचंद गांधी के नाम से शायद नहीं  जानते होंगे।वे राष्ट्र पिता , बापू औ र महात्मा गांधी के नाम से अधिक जानें और पहिचाने जाते रहे। दो अक्टूबर को उनका जन्म दिवस गांधी जयंती के नाम से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। सत्याग्रह के अमोघ शस्त्र से भारत मां को आजादी दिलाने और अंग्रेजों के कुटिल काल का नाश महात्मा गांधी जी था।      कभी हम गाया करते थे। देदी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल। साबर मती केसंत तूने कर दिया कमाल।। लेखक - विजय सिंह बिष्ट भले आज का युवा ये नहीं समझ पाया है कि चरखे से आजादी मिलती है। वह चक्र देश के पुरोधाओं नेता जी सुभाष चंद्र बोस, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, शाहनवाज,मेजर जनरल लोकनाथन, ढिल्लन,सहगल, शत्रुनाशी लेफ्टिनेंट अब्दुलाखान,वीर हिंद कप्तान मुहम्मद आरफखान,मेजर पारसराम थापा गोरखा सैन्य इन्चार्ज,मेजर लक्ष्मी स्वामी नाथन जिन्होंने भारतीयों की स्वतंत्रता के प्रतिज्ञा की थी। स्व0रासबिहारी बोस कर्नल हौसले,डा0धर्मवीर,डा0सुनील बोस, सतीश चंद्र बोस, तथा अठ्ठारवीं गढ़वाल राइफल के सैनिक जिन्होंने पठान विद्रोहियों

भारत, "सिंगापुर भारत हैकाथन 2019’ की मेजबानी करेगा

चित्र
नयी दिल्ली - इस साल का हैकाथन तीन विषयों पर केंद्रित है- 'अच्‍छी सेहत और तंदुरुस्‍ती', 'अच्‍छी शिक्षा' तथा 'किफायती और स्‍वच्‍छ ऊर्जा'। सिंगापुर भारत हैकाथन 2019 में 20 टीमें हैं और ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रत्‍येक प्रतिभागी टीम में तीन छात्र भारत और तीन छात्र सिंगापुर से होंगे, और इस प्रकार संस्‍कृति और विचारों के आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्‍त होगा। सबसे ज्‍यादा नवाचारी समाधान प्रस्‍तुत करने वाली टीम को 10,000 डॉलर, दूसरी, तीसरी और चौथी विजेता टीमों को क्रमश: 8,000 डॉलर 6,000 डॉलर और  4,000 डॉलर दिए जाएंगे। आगे ले जाने की उच्‍च संभावना वाले समाधान प्रस्‍तुत करने वाली छह अन्‍य टीमों को 'प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार' दिए जाएंगे। इसके लिए प्रत्‍येक टीम को  2,000 डॉलर की राशि दी जाएगी।       भारत संयुक्त अंतरराष्ट्रीय हैकाथन के दूसरे संस्करण 'सिंगापुर भारत हैकाथन 2019' का आईआईटी मद्रास में 28 और 29 सितंबर, 2019 को आयोजन करेगा। उच्‍च शिक्षा विभाग के सचिव आर.सुब्रह्मण्‍यम ने एक संवाददाता सम्‍मेलन में इस बारे में बताया कि सिंगापुर भारत हैकाथन प्रधानमंत्र

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार दिए जाएंगे

चित्र
नयी दिल्ली - भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय वार्षिक रूप से भ्रमण, पर्यटन तथा आतिथ्य सत्कार वर्गों में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार देता है। यह पुरस्कार राज्य सरकारों / केन्द्रशासित प्रदेशों, वर्गीकृत होटलों, विरासत होटलों, स्वीकृत ट्रेवल एजेंटों, टूर ऑपरेटरों, पर्यटक परिवहन ऑपरेटरों, व्यक्तियों और अन्य निजी संगठनों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं। राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार भ्रमण, पर्यटन और आतिथ्य सत्कार क्षेत्र में उपलब्धियों की मान्यता के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार के रूप में उभरा है। विश्व पर्यटन दिवस में कुल 22 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति  एम.वेंकैया नायडू की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2017-18 प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 76 पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल तथा संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) के महासचिव श्री जोराब पोलिलीकाशविलिविल उपस्थित रहेंगे। स

7 करोड़ व्यापारी 2 अक्तूबर से प्लास्टिक थैलों का उपयोग नहीं करेंगे

चित्र
नयी दिल्ली - यदि वस्तु उत्पादन में अथवा तैयार माल में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाता है और वैकल्पिक वस्तुओं को पैकेजिंग में उपयोग किया जाता है तो सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग  निम्न स्तर तक हो सकता क्योंकि इससे जिस व्वैकल्पिक पैकेजिंग में व्यापारियों को निर्माताओं से सामान मिलेगा उसी पैकिंग में उपभोक्ताओं को सामान दिया जा सकता है । एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के प्रबल समर्थन में देश के 7 करोड़ व्यापारी अपनी दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के थैलों का उपयोग नहीं करेंगे । यह घोषणा व्यापारियों के शीर्ष संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने यहाँ की । कैट ने देश भर के उपभोक्ताओं से अपील की है की वो अब शोपिंग के लिए अपना थैला साथ लेकर हीं जाएँ । व्यापारियों की दुकानों से अब उन्हें थैला नहीं मिलेगा ।कैट ने 1 सितम्बर से देश भर में व्यापारियों और लोगों को पर्यावरण पर प्लास्टिक के उपयोग के प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया था और व्यापारियों को अपनी दुकानों में प्लास्टिक के विकल्प