संदेश

मई 28, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

INA एझीमाला में पासिंग आउट परेड- स्प्रिंग टर्म 2019 आयोजित

चित्र
  नयी दिल्ली - भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझीमाला में आयोजित एक दर्शनीय पासिंग आउट परेड (पीओपी) में भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक के मिडशिपमेन एवं कैडेट तथा 10 अंतर्राष्ट्रीय कैडेट सहित 264 प्रशिक्षु अच्छे नंबरों से पास हुए तथा अपने आरंभिक प्रशिक्षण का समापन दर्शाया।  पासिंग आउट मिडशिपमेन एवं कैडेट स्प्रिंग टर्म 2019 के चार विभिन्न पाठ्यक्रमों नामतः 96वां भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (बी.टेक), 96वां भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (एम.एससी), 27वां नौसेना अनुकूलन पाठ्यक्रम (विस्तारित), 28वां नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (नियमित) एवं 28वां भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (तटरक्षक) से जुड़े हुए हैं। परेड में 10 महिला कैडेट भी भारतीय नौसेना के रैंकों में शामिल होने के लिए अपने पुरुष सहयोगियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मार्च करती हुईं देखीं गईं। विभिन्न मित्र विदेशी राष्ट्रों के 10 प्रशिक्षु इसमें शामिल हैं जिसमें दो-दो मालदीव, म्यांमार एवं सिचेलस के, एक प्रशिक्षु तंजानिया का एवं तीन प्रशिक्षु श्रीलंका के हैं।  परेड का निरीक्षण जनरल बिपिन रावत, पीवाएसएम, यूवाईएसएम, एवाईएसएम, व...

ज़ाबाजों को श्रद्धांजलि देने के लिए वायुसेना प्रमुख का दौरा

चित्र
नयी दिल्ली - वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी ने कारगिल में ऑपरेशन सफेद सागर के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों के साहस के सम्‍मान में चार लड़ाकू विमानों, मिग-21 की 'मिसिंग मैन' फॉर्मेशन फ्लाईपास्‍ट की अगुवाई की। पश्चिमी वायु कमान के कमांडिंग इन चीफ और कारगिल के पुराने योद्धा एयर मार्शल आर. नाम्‍बियार पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एंड बार एडीसी भी इस फॉर्मेशन का हिस्‍सा थे। 'मिसिंग मैन' फॉर्मेशन शहीद साथियों के सम्‍मान में की जाने वाली एक प्रकार की हवाई सेल्‍यूट है। यह एक एरो फॉर्मेशन है। इसमें दो लड़ाकू विमानों के बीच में फासला होता है, जो मिसिंग मैन या लापता शख्‍स को चित्रित करता है। बाद में एक सादगीपूर्ण समारोह में उन्‍होंने कर्तव्‍य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले भारतीय वायु सेना के जवानों के सम्‍मान में युद्ध स्‍मारक पर पुष्‍पांजलि अर्पित की।        1999 में स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा वीआरसी (मरणोपरांत) आहूजा ने कारगिल संघर्ष के दौरान अपने प्राण न्‍यौछावर किये थे। उस समय वह  17 स्क्वाड्र...

अजय दीक्षित की फ़िल्म 'शंकर सुल्तान' का मुहूर्त

मुंबई - भोजपुरी स्क्रीन के सुपर स्टार अजय दीक्षित की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म 'शंकर सुल्तान' का भव्य मुहूर्त मुम्बई के ए बी रेकॉर्डिंग स्टूडियो में सम्पन्न हो गया, जिसमें फ़िल्म जगत से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। इस दौरान सिंगर अलका झा ने फ़िल्म के मुहूर्त की शुरुआत गाना गाकर किया। इस फ़िल्म की शूटिंग संभवतः अक्टूबर से शुरू होगी, जिसके लिए फिलहाल कास्टिंग का काम जोर शोर से चल रहा है। फ़िल्म की शूटिंग यूपी के खूबसूरत लोकेशन पर होगी। फ़िल्म को लेकर अजय दीक्षित ने कहा कि इस फ़िल्म की कहानी से मैं बेहद प्रभावित हुआ। यह दर्शकों को भी पसंद आने वाली है। इसलिए मैं इस फ़िल्म को लेकर उत्साहित हूं। इसके अलावा भी इस फ़िल्म में कई नई चीजें दर्शको को देखने को मिलेगी। मेरी भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण और चेलेंजिंग है। अभी इस फ़िल्म मुहूर्त सम्पन्न हो गया है, तो मैं समझता हूं कि जब तक फ़िल्म की शूट शुरू नहीं होगी, तब तक मैं ज्यादा फ़िल्म के बारे में नहीं बता पाऊंगा। फ़िलहाल मुझे इस फ़िल्म के लिए भी तैयारी करनी है और जो मेरी फिल्म लाल इश्क़, हाफ मेंटल और सनम परदेशिया इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन में है। उस पर भी...