130 करोड़ हिंदुस्तानियों का मान पूरी दुनिया में प्रदाशित करता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:- स्वामी विक्रमादित्य
० इरफ़ान राही ० नई दिल्ली-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के भव्य आयोजन में विवेकानंद योग आश्रम दिल्ली के संस्थापक डॉक्टर स्वामी विक्रम आदित्य ने 130 करोड़ भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा के योग सिर्फ 130 करोड़ हिंदुस्तानियों को आपस में जोड़ता ही नहीं बल्कि इनकी एकता अखंडता और मान को पूरे विश्व पटल पर प्रस्तुत करता है आज भारत सरकार के आयुष मंत्रालय व प्रधानमंत्री के साथ मिलकर हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्वास्थ्य,शक्ति और एकता की डोर में ओतप्रोत होकर बना रहे हैं । इस कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आह्वान करते हुए कहा के योग के अर्थ हैं जोड़ इसलिए आज 130 करोड़ भारतीयों का जोड़ है यानी योग दिवस है जिसे पूरा विश्व बहुत ही तन्मयता के साथ मना रहा है यह भारत देश की संस्कृति और एकता अखंडता का बहुत बड़ा प्रतीक है जिसे हम सबको मिलकर एकता और अखंडता के साथ मनाना चाहिए और विश्व को गांधी के देश की छवि प्रदर्शित करनी चाहिए। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ फ़हीम बेग ने अपनी बात रखते हुए कहा योग किसी धर्म किसी जाति से ताल्लुक नहीं रखता यह 130 करोड़ हिंदुस्तानियों के लिए ही नह...