संदेश

दिसंबर 30, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi महिला कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन { Qutub Mail }

चित्र

जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का एलान किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू5जी सर्विस लॉन्च करने का एलान किया। इस लॉन्च के साथ जियो प्रदेश में इंदौर और भोपाल में 5जी सर्विस देने वाला पहला और इकलौता ऑपरेटर बन गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री महाकाल महालोक, उज्जैन में भाषण के दौरान एलान किया था कि जियो इंदौर और भोपाल में 2022 के अंत तक 5जी सेवा लॉन्च कर देगा। जनवरी 2023 में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए ये लॉन्च टेक्नोलॉजी सपोर्ट की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।  इंदौर और भोपाल के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर ' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, जियो प्रवक्ता ने कहा कि “जनवरी 2023 में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले इंदौर और भोपाल में 5जी लॉन्च करते हुए हमें गर्व है। इन दोनों शहरों में जियो ट्रू5जी एकलौती 5जी सेवा है और हमने प्रदेश में ट्रू5जी सेवा लॉन्च को लेकर माननीय म

महिला कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन गढ़वाल भवन दिल्ली में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली-: गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा गढ़वाल भवन,पंचकुइयां रोड़ नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभा के बिष्ट ने जानकारी दी कि सभा शताब्दी वर्ष के शुभारंभ में केदार बद्री मानव श्रम समिति की महिला कलाकारों द्वारा अभिनीत रामलीला का आयोजन गढ़वाल भवन दिल्ली में 02 से 12-01-2023 तक किया जा रहा है । रामलीला मंचन के साथ -साथ प्रति दिन योगा भी करवाया जायेगा । इस रामलीला मंचन में उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है । साथ ही अनेक राजनेताओं के साथ- साथ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । अध्यक्ष ने कहा कि शताब्दी वर्ष में महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । साथ ही उतराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष कार्यक्रम चलाये जायेंगे ।   बिष्ट द्वारा समस्त उतराखंड समाज से सपरिवार रामलीला देखने का सार्वजनिक आवाह्न किया गया । प्रेस वार्ता में सभा के उप-कोषाध्यक्ष अनिल पंत व कार्यकारिणी सदस्य आजाद