संदेश
अप्रैल 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
फेमिना मिस इंडिया 2023 की प्रथम रनर-अप, श्रेया पूंजा का आईजीआई एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : दिल्ली की श्रेया पूंजा (22), जिन्होंने हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2023 की फर्स्ट रनर-अप का ताज पहना था, उनका नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सौंदर्य प्रतियोगिता का समापन इम्फाल, मणिपुर में हुआ। श्रेया का पूरा परिवार, उनकी मां भारती पूंजा, पिता संजय पूंजा, रिश्तेदार, मित्र ब्यूटी क्वीन की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर जा पहुंचे। श्रेया के मालवीय नगर स्थित घर में स्वागत की योजना है। श्रेया का पूरा हफ्ता व्यस्तताओं से भरा है और इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। श्रेया ने अपने गृहनगर दिल्ली पहुंचने पर, जिस पर उन्हें बहुत गर्व भी है, गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए अपने माता-पिता और समर्थकों का आभार व्यक्त किया। श्रेया ने कहा, 'इस बार घर लौटना मेरे लिए बहुत ही इमोशनल रहा। मेरे अपनों और प्रियजनों द्वारा मुझ पर बरसाए गए प्यार से मैं अभिभूत हूं। इसी हौसले ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। मैं विशेष रूप से अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मेरे माता-पिता का ...
सबसे 'पर्सनल' स्टोरी ही है सबसे 'ग्लोबल' : दुर्गेश सिंह
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली । "आज दुनिया में ग्लोबल स्टोरी जैसा कोई कॉन्सेप्ट नहीं है। आपकी ‘पर्सनल’ स्टोरी ही ‘ग्लोबल’ स्टोरी बनती है। स्टोरीटेलिंग में दर्शकों को एंगेज करना सबसे महत्वपूर्ण है।" यह विचार वेब सीरीज 'गुल्लक' के लेखक दुर्गेश सिंह ने भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कहानियां ही हमें बनाती हैं। हम सबकी कोई न कोई कहानी जरूर होती है। अगर अपनी कहानी हम नहीं कहेंगे, तो और कौन कहेगा। इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार, डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग की पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. मीता उज्जैन सहित सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 'छोटे शहरों की बड़ी कहानियां' विषय पर आयोजित व्याख्यान को संबोधित करते हुए दुर्गेश सिंह ने कहा कि पिछले बीस-तीस सालों में हम 'मास' की नहीं, बल्कि 'क्लास' की कहानियां सुनते आए हैं। 'गुल्लक' और 'पंचायत' जैसी सफलताएं इस ...
सूडान से जयपुर पहुंचे राजस्थानियों का एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर -सूडान से रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत मुंबई होते हुए 6 नाॅन रेजिडेंट राजस्थानी जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे। रेस्क्यू किए हुए इन सभी राजस्थानियों को इनके गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य सरकार के जिला प्रशासन एवं राजस्थान फाउंडेशन द्वारा ली गई है। इंडिगो की फ्लाइट से दशरथ सिंह, ओंकार सिंह, सिंह दशरथ, उत्तम सिंह राठौड़, हबीब खान और शबनम खान का जयपुर में स्वागत हुआ। विस्तारा की फ्लाइट से एक और राजस्थानी ओंकार लाल गोपावत उदयपुर पहंुचे। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, जो रेजिडेंट कमिश्नर भी हैं, ने बताया की, “मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिंसा प्रभावित सूडान में राजस्थानियों की सुरक्षा और निकासी सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए है। उनके प्रयासों के कारण ही हम विदेश मंत्रालय को प्रवासी राजस्थानियों के बारे में प्रामाणिक जानकारी देने वाले सर्वप्रथम राज्य बने। इसके साथ ही सूडान से लौटे सभी राजस्थानियों को चाहे वे फ्लाइट, बस या किसी अन्य प्रकार के परिवहन से यात्रा कर रहे हों, राज्य सरकार उनको उनके गंतव्य स्थान ...