संदेश

नवंबर 10, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दो तीर्थो का निर्माण भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व के लिए ऐतिहासिक

चित्र
आज दो तीर्थो का निर्माण इतिहास के गर्भ से निकले दो तीर्थो का निर्माण भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होगा। सदियों से चले आ रहे इस विवाद का पटाक्षेप जिस प्रकार माननीय न्यायालय ने किया है।वह अपने आप में देश की अखंडता भाई चारा और सौहार्द्र का परिचायक है। हमें दो तीर्थ मिले हैं इस पर हमें नाज़ होना चाहिए। अपने अपने ईष्ट की उपासना अपनी श्रद्धा के साथ कर लें, अपने इहलोक और परलोक के लिए की जाने वाली प्रार्थना और इबादत करें जिससे मुक्ति मिले,धर्मोचारण मन में हो या मंदिर में ये विषय आस्था का है। आज जितने भी मंदिर मस्जिद हैं वे कमाई के साधन बने हुए हैं। ईश्वर हो या अल्लाह वह केवल मात्र सच्ची श्रद्धा और शुद्ध भावना को चाहता है, उन्हें धन दौलत से क्या लेना-देना है फिर भी हम दस चढ़ाते हैं हजार मिन्नतें करते हैं। आज का यह निर्णय स्वागत योग्य है माननीय जजों द्वारा दिया गया निष्पक्ष साक्षों के आधार पर लिया गया निर्णय है।जिसको हर भारतीय ने सहृदय स्वीकारोक्ति दी है। यह मेरा अपना दिल कहता है। दो भाइयों को अलग अलग तीर्थ मिले हैंआपस में मिल के चलें यही तो सच्ची मानवता है। कहावत है --त...

द निक फैशन एरिना इंटरनेशनल मैगज़ीन लांच

चित्र
 द निक फैशन एरिना इंटरनेशनल मैगज़ीन ने मिस एंजेल तेतरबी पॉपुलर क्वीन ऑफ यूनिवर्स 2019 को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया   मुम्बई : फैशन जगत से जुड़ी तमाम खबरे देश और दुनिया के सामने रखने के लिए द निक फैशन एरिना इंटरनेशनल मैगज़ीन लांच की गई, फैशन जगत से जुड़े डॉ अनिल नायर और सायरस पोस्टनजी ने मैगज़ीन शुरू की है, मुम्बई ओशिवारा स्थित परकअप होटल में लॉन्चिग कार्यक्रम हुआ, जिसमें डॉ अनिल नायर चेयरमैन ऑफ डिप्लोमेटिक ग्लोबल मिशन,सायरस पोस्टनजी पब्लिशर एण्ड ओनर ऑफ द निक मैगज़ीन,मिस एंजेल तेतरबी पॉपुलर क्वीन ऑफ यूनिवर्स 2019,सुहास मालवीय,ओनर ऑफ फ़्लैश एडवरटाइजिंग,सचिन यादव प्रोड्यूसर डायरेक्टर और राकेश सबरवाल प्रोड्यूसर डायरेक्टर अंड डिस्ट्रीब्यूटर,विशेष तौर पर मौजूद रहे    डॉ अनिल नायर ने बताया कि आने वाले 23 नवंबर को मैगज़ीन के लिए भव्य फोटोशूट होने जा रहा है,जिसमें शामिल होने वाले लड़के लड़कियों को वो सब सुविधा मुहैया कराई जायेगी जो आज तक किसी ने नहीं किया, डॉ अनिल नायर ने कहा की निक मैगज़ीन आने वाले दिनों में नये लड़के लड़कियों के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है।...

15 नवम्बर को रिलीज होगी "लफंगे नवाब" 

चित्र
सनोज मिश्र लफंगे नवाब फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं. वे कहते हैं, "इस फिल्‍म की यूएसपी, इसकी स्‍टोरी और इसका नैरेशन है, जो फिल्‍म से दर्शकों को बांधने में कामयाब होगी." उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग मुंबई और  नवाबो के  शहर  लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है. इसके गाने मनाली में शूट किये गए हैं. कहानी के अनुसार, रियल लोकेशन पर शूटिंग फिल्‍म को और भी जीवंत बनाती है. फिल्‍म में पिता-पुत्र के जटिल रिश्‍ते दिखाए गए हैं लखनऊ रायबरेली से सम्बन्ध रखने वाले मोस्ट टैलेंटेड निर्देशक और लेखक सनोज मिश्र की फिल्म "लफंगे नवाब" को 15 नवम्बर को  पूरे हिन्दुस्तान  और  ग्रेट ब्रिटेन  में  रिलीज होने जा रही है। IMDB (इंटरनेशनल मूवी डेटाबेस ) के अनुसार सनोज मिश्र लगभग एक दर्जन से अधिक फिल्मो का निर्देशन कर  चुके  है  जिसमे  से  कई  फिल्मे  देश  के जवलंत मुद्दे  पे आधारित है।   इनकी फिल्मों मे स्व ओम पुरी की अंतिम फिल्म गांधिगीरी के साथ "तराना द ब्लैक स्टोरी, मुंगेरी लाल बी टेक ,महिदपुर जीरो किलोमीटर, ...

PM Modi अयोध्या विवाद पर आए फैसले पर कहा.......Ayodhya Verdict

चित्र

Wrestling Competition @ DadaDev Ground,Dwarka,Delhi

चित्र