अंशुल ने पहना 'शिमर मिसेज राजस्थान 2024' का ताज
० आशा पटेल ० जयपुर | 'सशक्त महिला,सशक्त समाज' थीम पर एक भव्य कॉम्पीटिशन में आंत्रप्रिन्योर, मॉडल और वर्किंग वुमन ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया| ब्यूटी पेजेंट कॉम्पीटिशन में अंशुल पारीक ने पहना 'शिमर मिसेज राजस्थान 2024' का ताज | आयोजक आंत्रप्रिन्योर वुमन ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष अलका अग्रवाल ने बताया कि गुलाबी शहर की महिलाएं आज सिर्फ ग्रहिणी ही नहीं, बल्कि आंत्रप्रिन्योर, मॉडल और वर्किंग वुमन भी हैं और वे देश-दुनिया में अपना नाम कर महिलाओं के लिए एक इंस्पिरेशन बन रही हैं। ऐसी ही इंस्पिरेशन बनी हैं 'शिमर मिसेज राजस्थान 2024' चुनी गईं अंशुल पारीक। आंत्रप्रिन्योर वुमन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित ब्यूटी पेजेंट 'शिमर मिसेज राजस्थान सीजन-3' में राजस्थान की महिलाओं ने मंच पर खुद के हुनर और जज्बे को प्रजेंट किया। इस कॉम्पीटिशन में श्रुति सेठी ने फर्स्ट रनरअप और अक्षिता जैन ने सेकंड रनरअप का खिताब अपने नाम कर यह साबित कर दिया कि महिलाएं सिर्फ अपने सौंदर्य से मॉडल ही नहीं, खुद की काबिलियत से एक रोल मॉडल बन सकती हैं। कार्यक्रम में...