गीता यादव को सर्वसमाज नारी गौरव सम्मान

० आशा पटेल ० 
जयपुर / डॉ. अम्बडेकर उत्थान परिषद् जयपुर के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ सर्वसमाज नारी गौरव सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली महिलाए जिन्होने अपने-अपने क्षेत्र में शैक्षणिक, चिकित्सा, विधिक, अभियांत्रिकी, साहित्यिक, पत्रकारिता, प्रशासनिक सेवा, चित्रकला, नृत्यकला एवं संगीतकला (वादन-गायन), बैंक बीमा, व्यापार, खेलकूद आदि में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त की है, उनका मनोबल बढाने के उद्देश्य से चतुर्थ सर्वसमाज नारी गौरव सम्मान समारोह-2024 सियाम ऑडीटोरियम, राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, दुर्गापुरा में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं भास्कर की अहा जिन्दगी पत्रिका की सब एडिटर रही गीता यादव को भी सम्मान से नवाज़ा गया | डॉ. अम्बडेकर उत्थान परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र जलुथरिया ने बताया कि समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं प्रथम महिला शिक्षिका श्रद्धेय सावित्री ज्योतिराव फुले के चित्रों पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई/ 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, उप मुख्यमंत्री, राजस्थान थे , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठोड, पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड, एवं उद्योग एवं खेल मंत्री, राजस्थान, अति विशिष्ट अतिथि राम सहाय वर्मा, विधायक, निवाई-पीपलू राखी राठोड, चेयरपर्सन, नगर निगम ग्रेटर, जयपुर तथा उषा किरण, शिक्षाविद् प्रधानाध्यापक दिल्ली विद्यालय एवं विधि परामर्शी अनामिका भूषण ,ओटीएस, डॉ. कविता खोरवाल, प्रबंध निदेशक, मानस हॉस्पिटल धावास जयपुर, समाज सेविका श्रीमती सुनिता जैन, श्रीमती आरती मित्तल, माइंड प्रोग्रामर, ज्योतिषि, सम्मोहन चिकित्सक एवं निदेशक, गुड मॉर्निंग पिंक सिटी ,
बी.एल. नवल, पूर्व आई.ए.एस. अनिल कुमार गोठवाल, पूर्व आर.पी.एस. के.पी.वर्मा, प्रबन्ध निदेशक, तकनिकी, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि, भगवान सहाय जाटव उप निदेशक, कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर, मनोहर लाल दोलिया, नई दिल्ली विदेश सेवा, रामकिशोर बिलोनियाँ, राजस्थान नगर निगम कॉन्ट्रेक्टर,  मदन लाल वर्मा, प्रबन्ध निदेशक, कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी लि, महेन्द्र कुमार बैरवा, मुख्य अभियंता, नगर निगम कोटा, सुरेन्द्र नारोलिया, अधिशाषी अभियंता, राज्य कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज के विकास को गति देने के लिए इस प्रकार के आयोजन किया जाना प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में राजस्थान के सभी जिलों के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश एवं सिक्किम से प्रतिभागियों ने शिरकत की तथा सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र, मेडल एवं डुपट्टा देकर उनका सम्मान किया गया।  रणजीत आलोरिया, अध्यापक एवं सुनिता वर्मा, शिक्षाविद् ने मंच संचालन किया, नारी गौरव सम्मान समारोह की संयोजक मंजू नारोलिया ने प्रकाश डाला, अन्त में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र जलुथरिया ने सभी सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाए दी तथा कार्यक्रम में सहभागिता कर कार्यक्रम की शोभा बढाने हेतु सम्मानित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन