संदेश

दिसंबर 1, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi मुस्तफाबाद वार्ड 243 से कांग्रेस प्रत्याशी सबीला बेगम को अपार समर्...

चित्र

मुस्तफाबाद वार्ड 243 से कांग्रेस प्रत्याशी जलसा ,सबीला बेगम को अपार समर्थन

चित्र
० इरफान राही ०  नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद वार्ड नंबर 243 में नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने हाजीपुर ख़ुशनूद की पत्नी हज्जन सबीला बेगम को मैदान में उतारा है । वार्ड में चुनाव प्रचार जोरों पर है। हज्जन सबीला बेगम ने कहा कि मुझे मेरे वार्ड में चौतरफा प्यार मिल रहा है लोगों में उत्साह है और आम आदमी पार्टी के खिलाफ ग़ुस्सा है ,केजरीवाल यहां के दंगे रोकने में विफल रहे और मुस्तफाबाद को जलने दिया गया। उल्लेखनीय है कि हज्जन सबीला बेगम अपने वार्ड के सभी गलियों में पदयात्रा तथा नुक्कड़ मीटिंग और डोर टू डोर कैंपेन कर रही है और लोगों से कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील कर रही हैं, उधर लोगों ने भी कहा कि हम इस बार नगर निगम के चुनाव में कुछ बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी को एक मौका देना चाहते हैं ताकि आम आदमी पार्टी को सबक सिखाया जा सके। हाजी खुशनूद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को नई ऊर्जा और ताक़त मिल रही है उन्होंने टिकट मिलने पर कांग्रेस आलाकमान और पूर्व विधायक हसन अहमद का शुक्रिया अदा किया।

Delhi MCD Election वार्ड 117 से आप उम्मीदवार तिलोत्तमा चौधरी की जीत की राह आसान

चित्र
० इरफान राही ०  नयी दिल्ली -  द्वारका विधानसभा के डाबरी वार्ड 117 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार तिलोत्तमा चौधरी के समर्थन में प्रत्येक पद यात्रा तथा जनसंवाद जनसभा व मीटिंग में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ता है, जो कि यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी तथा अरविंद केजरीवाल को चाहने वालों की भारी तादाद है, लोग आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी तिलोत्तमा चौधरी को इकतरफा प्यार और समर्थन कर रहे हैं , बता दें कि यहां के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं जिससे कि तिलोत्तमा चौधरी की राह आसान हो गई है , वहीं द्वारका विधानसभा के विधायक विनय मिश्रा विधानसभा के तीनों वार्डों में अपनी जनसभाएं और प्रचार की कमान संभाले हैं। दुर्गा पार्क, डाबरी गांव ,दशरथ पुरी ,पॉकेट नंबर 8-7 ,मोहन ब्लॉक ,वशिष्ट पार्क ,सिंडिकेट एनक्लेव, ब्रह्मपुरी में जनसभा आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में महिलाओं पुरुषों में शिरकत की, तिलोत्तमा चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी चाहते हैं कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बने और जिस तरीके से दिल्ली सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, महिल...

छठा ग्लोबल कॉन्क्लेव डॉ.भीमराव आंबेडकर अचीवर्स अवार्ड का आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  अहमदाबाद - संविधान दिवस का महत्व समझाते हुये कहा कि समता,स्वतंत्रता बंधुत्व ,न्याय पर आधारित भारतीय समाज बनाये जाने के लिए संविधान को पवित्र ग्रंथ मानकर उस पर लोगों को चलना होंगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया। भारतीय संविधान की अनुपालना एवं निष्ठापूर्ण समर्पण करने की प्रतिज्ञा ली गई।  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष प्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व एवं आर. के.मेहरा और आर. एस. वर्मा के संरक्षत्व में संविधान दिवस के उपलक्ष्य मे गोपाल किरण समाज सेवा संस्था ग्वालियर द्वारा छठा ग्लोबल कॉन्क्लेव और डॉ. भीमराव आंबेडकर अचीवर्स अवार्ड का आयोजन अहमदाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर से कैलाश चन्द्र मीणा (DFO) जो संस्था के संरक्षक भी है अपनी धर्मपत्नी संतोष मीणा के साथ उपस्थित हुए उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें निष्ठापूर्वक अपने कार्यो को करना चाहिए ताकि एक नई शुरुआत हो सके, सदैव सकारात्मक सोच रखें।  डा. बाबासाहब अम्बेडकर ने 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन में संविधान बनाकर 26 नवम्बर 1...

भोजपुरी एल्बम दिल के लुटल चैना 5 दिसंबर को होगा रिलीज

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  भोजपुरी एल्बम दिल के लुटल चैना रिलीज 5 दिसंबर को रिलीज होगी। इसकी जानकारी इस एल्बम की निर्माता शशिता राय ने दी । बहुत सारे फिल्मों में अभिनय कर चुकी है । कई सारे प्रोजेक्ट पर इनका काम चल रहा है । समय समय पर एल्बम में भी अभिनय करती नजर आती है । इसके अलावा सिल्पी का गाना में अभिनय कर रही है बहुत जल्द दर्शक इस गाने का मनोरंजन करेगे । इस एल्बम की गाने मनमोहक प्रस्तुति सुंदर वादियों में शूटिंग की गई है । भोजपुर एल्बम दिल के लुटल चैना में मुख्य कलाकार सोनू गुप्ता , शशिता राय , म्युज़िक आर्य शर्मा ,गीतकार नितेश आर्यन, सिंगर धर्मेंद्र विजय चौबे, और शाशिता राय, वीडियो डायरेक्टर सोनू गुप्ता , dop आकाश अक्की है ।

कॉस्मोडर्मा हेल्थकेयर ने दिल्ली में अपना क्‍लीनिक खोला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली , भारत का प्रमुख एस्‍थेटिक डर्मैटोलॉजी एवं कॉस्मेटोलॉजी ब्रैंड, कॉस्मोडर्मा हेल्थकेयर, राजधानी दिल्‍ली में अपने पहले क्‍लीनिक के शुभारंभ के साथ देश भर में अपनी उपस्थिति का विस्‍तार कर रहा है। कॉस्मेटोलॉजी ब्रैंड ने दिल्ली के दिल, ग्रेटर कैलाश में अपना नया क्लीनिक खोला है। यह क्लीनिक 1800 वर्गफीट में फैला हुआ है। इंडस्ट्री में 15 वर्ष के अनुभव के साथ कॉस्मोडर्मा हेल्थकेयर द्वारा अपने नए खोले गए क्लीनिक में यूएस-एफडीए टेक्नोलॉजी, व्यक्तिगत समस्स्याओं के समाधान और त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए 120 से ज्यादा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।  त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने वाली सेवाओं में मुहांसों का इलाज, दाग-धब्बे की थेरेपी और इलाज, लेजर तकनीक से बालों को कम करने, बालों को गिरने से रोकने, त्वचा को तरोताजा करने के उपचार और स्ट्रेच मार्क हटाने की सेवाएं प्रदान करना शामिल हैं। इसके अलावा यहां आपको मोटापे को स्थायी रूप से कम करने का इलाज, शरीर में जमा किसी हिस्से के फैट को हटाने के लिए कूल स्कल्पटिंग, आयु के प्रभाव को कम करने के सेशन और टैटू हटाने से लेकर मेडि फेशियल ट्...

सीएनआई पूरी तरह से अवैध, वह केवल ज़मीने बेंच रही है-मधुलिका जवायसे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। एँगलिकन चर्च आफ इण्डिया की सचिव मधुलिका जवायसे ने कहा कि चर्च आफ नार्थ पूरे देश में crischiyan समाज को बदनाम कर रहा है। एँगलिकन चर्च की ज़मीनो को देश भर में सीएनआई बेच रही है जिस पर रोक लगनी चाहिये। ज़मीन बेचने और करेप्शन के आरोप में सीएनआई के हेड पी सिंह इस समय जेल में हैं। प्रेस क्लब आफ इण्डिया में प्रेस कान्फ्रेंस में मधुलिका जवायसे ने कहा कि हमारा संगठन अंगरेजो के समय से ही देश में एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में कार्य कर रहा है। तीन साल बाद हमारी जनरल काउंसिल दिल्ली में हुई है। काउंसिल में तय किया गया है कि ग़रीबों के लिये जिस तरह हम पहले कार्य करते थे उसी गति से उसे आगे बढ़ाया जायेगा।  उन्होंने कहा कि सीएनआई की ग़लत गतिविधियों की वजह से एँगलिकन चर्च आफ इंडिया की बदनामी हो रही है। वह ज़मीन बेचने के कार्य में लगे हैं। इसके ख़िलाफ़ हम लोग सुप्रीम कोर्ट भी गये। सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में सीएनआई को इनलिगल बाडी माना है। इसके बाद भी उनके लोग ग़लत तरीक़े से कार्य कर रहे हैं। मधुलिका ने कहा कि हम सरकार के साथ मिलकर कार्य करते हैं। इस चर्च ने पूरी दुनिया में ...

जिंदगी के रंगों को दिखाती हैं राजीव मिश्रा की पेंटिंग्स : प्रो. द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । प्रख्यात चित्रकार राजीव मिश्रा की समकालीन कलाकृतियों पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी 'पावर ऑफ सेल्फ रिफ्लेक्शन' का शुभारंभ करते हुए भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि कलाकार की खासियत होती है कि उसे दर्शकों को पेंटिंग के बारे में कुछ भी बताने की जरुरत नहीं पड़ती। बिना बोले ही दर्शक पेंटिंग को समझ जाते हैं। कलाकार की कल्पना शक्ति समाज की हर बारीकियों को समझती है और उसी कल्पना शक्ति को वह कैनवास पर उतारता है। कलाकार की तारीफ तभी हो जाती है, जब दर्शक बोलें कि हर पेटिंग कुछ कहती है। राजीव मिश्रा की कलाकृतियों की यही खासियत है। अपनी कलाकृतियों के माध्यम से राजीव मिश्रा दर्शकों को जीवन की अनूठी यात्रा पर ले जाते हैं। प्रदर्शनी का आयोजन दिल्ली के रवींद्र भवन में 30 नवंबर से 6 दिसंबर को किया जा रहा है। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि पेंटिंग से कलाकार के व्यक्तित्व का पता चलता है। उसकी सोच, कल्पना शक्ति कैसी है, इस बात की जानकारी होती है। राजीव मिश्रा की पेंटिंग्स में रंगों के साथ संस्कार भी समाहित हैं। उन्होंने कहा कि राजीव मिश्रा की कल...

मीठीबाई क्षितिज ने कैसी ये यारियां सीजन 4 के प्रचार की मेजबानी की

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली - मीठीबाई क्षितिज ने हर किशोर के सपने को साकार किया क्योंकि उन्होंने टेलीविजन हार्ट की मेजबानी की थ्रोब्स, पार्थ समथान और नीति टेलर अपनी श्रृंखला के नवीनतम सीज़न के प्रचार के लिए, 'कैसी ये यारियां'। यह शो एक किशोर लड़की नंदिनी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है, जो चलती है अपने गृहनगर से मुंबई के लिए और अप्रत्याशित रूप से खुलने वाले एक संभ्रांत कॉलेज में रखा जाता है नाटक की एक पूरी नई दुनिया। एक दोपहर जो हंगामे से शुरू हुई और भीड़ खुशी से चिल्ला रही थी, निश्चित रूप से यह साबित हुआ बड़े पैमाने पर प्रशंसक आधार है कि अभिनेता एकत्र करने में कामयाब रहे हैं। सितारे अपने आप को रोक नहीं पाए प्रसन्न मुस्कराहट जिसने निश्चित रूप से हर किसी को अपनी सीट पकड़ने के लिए मजबूर कर दिया कि आगे क्या होगा। बातचीत अभिनेताओं के साथ, उनमें से एक फैनगर्ल्स खुशी के आँसू में फूट पड़ी और पार्थ को अंदर देखकर चकित रह गई उसकी आँखों के सामने। टीम क्षितिज द्वारा नृत्य सत्अ भिनेताओं को बहुत जीवंत और सांस लेने वाला लगा उनके उत्साह को रोक नहीं सका और शामिल हो गया। प्रशंसकों के साथ बा...

दिल्ली नगर निगम के चुनावी दंगल में घनायढ़ व आपराधिक छवि के उम्मीदवार का बोलबाला

चित्र
०  विनोद तकिया वाला ०  नयी दिल्ली -  दिल्ली की राजनीति में गर्मी की बहार है। दिल्ली नगर निगम चुनाव मे अब कुछ दिन शेष रह गये है।सभी राजनीति एम सी डी के समर क्षेत्र में अपनी पुरी ताकत झोक रही है। राजनीतिक दल एक दुसरे पर पर आरोप प्रत्यारोप का प्रहार कर रहें है। वही दिल्ली की प्रबद्ध जनता शांत बैठी है क्योकि वे राजनेताओं के चाल व चरित्र से भली भांति परिचित है।एक सजग नागरिक व कलम की सिपाई होने के नाते हम आप के समक्ष दिल्ली नगर निगम के चुनावों राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदार खडा किया है।उनके बारे में कुछ जानकारी आप से समाने लाने का प्रयास कर रहा हैं ताकि आप जब नगर निगम के चुनाव अपने प्रतिनिधि को जान कर अपना महत्वपूर्ण मतदान करे। आप को बता दे कि इस बार नगर निगम की चुनाव में खास है क्योकि केद्र में 8वर्ष शामिल व 15 वर्षो से एम सी डी मे शासन करने वाली भाजपा के 27 (11% ) (प्रत्याशियों और कांग्रेस के 25 (10% )उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ए डी आर)के अनुसार दिल्ली नगर निगम 2022 के चुनाव में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये ह...

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 : दुनिया के श्रेष्ठ चिंतक,लेखक और वक्ता शामिल होंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । शब्दों की ताकत का जश्न मनाने वाले आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 19 से 23 जनवरी 2023 को किया जायेगा| साहित्य के इस महा उत्सव में गुलाबी नगरी जयपुर में जाने-माने वक्ता, लेखक और मानववादी फिक्शन, नॉन-फिक्शन, फ़ूड, इतिहास, करेंट अफेयर्स और राजनीति, एआई और तकनीक, अनुवाद, काव्य, संगीत, भाषा, जलवायु संकट, अपराध, पहचान, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर बात करने के लिए जयपुर में एकत्र होंगे| घोषित होने वाली फाइनल लिस्ट में दुनिया के श्रेष्ठ चिंतकों, लेखकों और वक्ताओं के नाम शामिल रहे| हैं: लेखक अक्षय मुकुल; लेखिका अलका सरावगी; लेखिका अमिया श्रीनिवासन; प्रकाशक आनंदा देवी; पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता कैरलाइन एल्किन्स; अकादमिक डेविड वेनग्रोव; विजुअल आर्टिस्ट दयानिता सिंह; लोक सभा सदस्य फिरोज वरुण गाँधी; भारतीय संत और प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता गौर गोपाल दास; बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया; पटकथाकार, गीतकार और कवि जावेद अख्तर; लेखक जोनाथन फ्रीडलैंड; द गार्जियन के पुरस्कृत संवाददाता ल्यूक हार्डिंग; लेखिका मरयम अस्लानी; लेखिका मर्लिन शेल्ड...