संदेश

फ़रवरी 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनता के प्रति समर्पण ही जनप्रतिनिधियों की सबसे बड़ी कमाई – कटारिया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। असम के मनोनीत राज्यपाल एवं राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया ने कहा है कि जनप्रतिनिधि सदन में जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। जनता उन्हें अपनी समस्याएं उठाने के लिए सदन में भेजती है। अगर हम जनता की सेवा करना चाहते हैं तो हमें सदन को अधिक से अधिक चलाना चाहिए।  कटारिया को राजस्थान विधानसभा के सभागार में आयोजित अपने विदाई समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित कर रहे थे।  कटारिया ने कहा कि सदन में पक्ष और विपक्ष का संघर्ष वैचारिक होता है, ना कि व्यक्तिगत। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति समर्पण ही हमारी सबसे बड़ी कमाई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्यपाल के रुप में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के उत्थान के लिए वे हमेशा समर्पित रहेंगे। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि वैचारिक निष्ठा से ही व्यक्ति ऊँचाई पर पहुंचता है। हमें वैचारिक दृष्टि से संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने श्री कटारिया का उदाहरण देते हुए कहा कि संसदीय जीवन में वै

सीएम गहलोत ने की राजस्थान में 1 लाख नई भर्तियों की घोषणा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने जनता के लिए खजाना खोल दिया है। बजट में मुफ्त वाली कई सौगातों की घोषणा के बाद अब गहलोत ने एक लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान किया है। विधानसभा में बजट परिचर्चा पर का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक लाख नई भर्तियों की घोषणा की। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया है। योजना के तहत अब ऑर्गन ट्रांसप्लांट भी करवाया जा सकेगा। यह सुविधा प्रदेश के बाहर के हॉस्पिटल्स में भी उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने 5000 राजीव गांधी युवा मित्र, महाराव शेखाजी आर्मी ट्रैनिंग स्कूल खोलने और संभाग लेवल पर भी आर्मी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने की बात कही है। बीकानेर में आई स्टार्ट अप सेंटर खोलने का ऐलान किया है तो नए सरकारी कॉलेज, हवामहल में उर्दू बीएड कॉलेज खोलने की घोषणा की। सरकारी कॉलेजों में ओपन जिम खोलने की बात कही है। इस दौरान गहलोत पीएम मोदी पर भी हमलावर दिखे। गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से राज्य सरकारों पर कमेंट कर रहे हैं, वह संघीय ढांचे के अनुरूप नहीं है। पीएम मोदी ने राज्यसभा और हाल ही

भारत में सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता  - सैमसंग भारत में अपनी नवीनतम प्रमुख श्रृंखला, सैमसंग गैलेक्सी S23 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। बहुप्रतीक्षित भजनलाल कमर्शियल प्रा. लिमिटेड, देश में अग्रणी मोबाइल खुदरा स्टोरों में से एक में निर्धारित है, इस कार्यक्रम में लोकप्रिय अभिनेत्री पाओली दाम शामिल हुईं । इस सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज़ में Exynos 2200 प्रोसेसर, 6.7-इंच 120Hz डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, सुपर स्लो-मो और नाइट मोड के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेशियल रिकग्निशन और सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी और 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5000mAh की बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 प्लस और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा सहित तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी , नई फ्लैगशिप सीरीज़ फैंटम ब्लैक, फैंटम सिल्वर, फैंटम ग्रीन और फैंटम पिंक सहित चार आश्चर्यजनक रंगों में उपलब्ध होगी।भजनलाल कमर्शियल प्

मानवता के लिए टैक्नोलाॅजी के इस्तेमाल पर चर्चा:जुटे दुनिया भर के टेक विशेषज्ञ

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • ‘फाइंडिंग ह्यूमन इन टेक’ का सोशल एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड 2023 केन्या की उत्साही उद्यमी टेक लिट अफ्रीका की सीईओ/को-फाउंडर नेली चेबोई को दिया गया। • ‘फाइंडिंग ह्यूमन इन टेक’ पुस्तक श्रृंखला मार्च 2023 से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी उदयपुर , आईआईएम उदयपुर के इनक्यूबेशन सेंटर ने पहली बार ‘टेक फॉर ह्यूमैनिटी’ के उपयोग का जश्न मनाने के लिए ग्लोबल टेक कम्युनिटी की मेजबानी की। इस दौरान दुनियाभर के टैक्नोलाॅजी एक्सपर्ट, इनोवेटर, एंटरप्रेन्योर, इंडस्ट्री के अग्रणी लोग और वैज्ञानिक आईआईएम उदयपुर के कैम्पस में जुटे। एक प्लेटफाॅर्म पर जुटी इन विशिष्ट हस्तियों ने मानवता के लिए तकनीक का उपयोग करने और दुनिया भर में लोगों की असाधारण यात्रा के बारे में विचार-विमर्श किया। अपनी पहली पुस्तक श्रृंखला और सोशल एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड की लॉन्चिंग का जश्न मनाने के लिए आईआईए उदयपुर ने पहली बार यह आयोजन किया। आईआईएम उदयपुर के इनक्यूबेशन सेंटर की टीम और आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने लोगों को एंटरप्रेन्योरशिप की ओर एक कदम उठाने के लिए प्रेरित करके इस महत्वपूर्ण का

एजेंसी जर्नलिज्म, पत्रकारिता का सबसे शुद्धतम रूप है : गैबरिएला कान्यास

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। स्पेन की न्यूज एजेंसी 'ईएफई' की अध्यक्ष गैबरिएला कान्यास का कहना है कि एजेंसी जर्नलिज्म, पत्रकारिता का सबसे शुद्धतम रूप है। समकालीन घटनाक्रम को समझने, सूचनाओं से अवगत रहने और दुनिया को समझने के लिए ये अनिवार्य आधार है। एजेंसी की खबरें झूठ और अफवाहों के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ हथियार हैं। कान्यास भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों की कार्यप्रणाली’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।  कान्‍यास ने कहा कि उन्‍होंने अपना अधिकतर जीवन समाचार पत्र में काम करते हुए बिताया है, लेकिन समाचार एजेंसी में काम करने के अपने अनुभव के आधार पर वह दावे के साथ कह सकती हैं कि समाचार एजेंसिया एक पत्रकार के काम को अतिरिक्‍त सुरक्षा उपलब्‍ध कराती हैं। एजेंसी में अधिकतर सबसे पहली खबर आती है। इसे हमें अपने डाटा से समृद्ध करना होता है, उसमें ऐसी डिटेल्‍स डालनी होती हैं, जो हमारे पास पहले से नहीं होतीं और उसके विभिन्‍न पहलुओं का विश्‍लेषण करना होता है। पत्रकारिता के अंतरराष्ट्रीय परिदृश्‍य और चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हों

मणिपाल हॉस्पिटल में घुटना बदलवाए वृद्धजनों ने फिटनेस का दिया संदेश व मेराथन में दौड बनाया विश्व रिकार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर के मैराथन में 50-86 वर्ष के 350 से अधिक सीनियर सिटीजनस ने जिन्होंने घुटने रिप्लेसमेंट के बाद भी एक साथ 5 किमी की सामूहिक वाक् करके दुनिया में फिटनेस के संदेश के साथ बना दिया विश्व रिकॉर्ड। मनिपाल हॉस्पिटल जयपुर के जॉइंट रिप्लेसमेंट एक्सपर्ट डॉ बी आर बगड़िया ने बताया की पिछले दिनों जयपुर मैराथन में हमने एक विशेष पार्ट के रूप में हिस्सा लिया। जिसमें हमारे अब तक घुटना प्रत्यारोपण करवाए मरीजों ने सामूहिक रुप से भाग लिया। सभी मरीजों ने 5 किमी तक वांक किया । इसमें 70 और 86 की उम्र में जॉइंट रिप्लेसमेंट के बाद भी बेहतरीन वॉक करके दुनिया और समाज को फिटनेस का सन्देश दिया ।डॉ. बगडिया ने बताया की अभी तक एक “गिनीज़ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड “ है जो 8 अप्रैल 2018 का डॉ अनिल अरोड़ा दिल्ली का है जिसमे एक ही डॉक्टर द्वारा जॉइंट रिप्लेसमेंट करवाने के बाद 200 लोग एक साथ एकत्रित होकर एक जागरूकता अभियान में भाग लिया था । जो सिर्फ़ घुटने रिप्लेसमेंट के नहीं बल्कि घुटने एवं कूल्हे दोनों तरह की जोड़ रिप्लेसमेंट सर्जरी वाले लोग थे । हमारे यहाँ सिर्फ़ घुटने रिप्लेसमेंट के ही लोग थे एक साथ 350