संदेश

जून 4, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत में ‘सभी के लिए स्‍वास्‍थ्‍य’ के लक्ष्य को पूरा करने की क्षमता और सामर्थ्‍य: डॉ. हर्षवर्धन

चित्र
नयी दिल्ली - डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने निर्माण भवन में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री के रूप में पदभार संभाला। वे साइकिल चलाकर निर्माण भवन तक गए और अपने इस कार्य को एक अच्‍छा हरित कार्य बताया। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश की जनता को स्‍वस्‍थ रखना मोदी सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि सरकार प्रोत्‍साहक और निवारक रणनीतियों को मजबूत बनाने पर ध्‍यान देगी, ताकि लोग सकारात्‍मक और स्‍वस्‍थ जीवन शैली अपना कर स्‍वस्‍थ रहें। आयुष्‍मान भारत के बारे में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (पीएमजेएवाई) की मौजूदा सूची से बाहर रहे उन गरीब और वंचित व्‍यक्तियों को शामिल करने के लिए इस योजना के पात्रता मानदण्‍ड का विस्‍तार करने के बारे में विचार करेंगे। उन्‍होंने कहा कि अधिक से अधिक निजी अस्‍पतालों को सूचीबद्ध करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। सरकार आयुष्‍मान भारत की आम आदमी तक पहुंच आसान बनाएगी। हम आयुष्‍मान भारत-पीएमजेएवाई और स्‍वास्‍थ्‍य तथा देखभाल केन्‍द्रों (एचडब्‍लयूसी) को जन आंदोलन बनाएंगे। ऐसे 18,000 से अधिक एचडब्‍ल्‍यूसी कार्यरत हैं। सरकार सेवा ...

गर्म हवा / लू से बचाव के लिए एहतियात बरतें

नयी दिल्ली - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्म हवा/लू की स्थितियों के दौरान लोगों के सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है। वर्तमान में, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ,पश्चिम मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी राजस्थान,  पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, और पूर्वी मध्य प्रदेश के भागों में लू की स्थिति बनी हुई है। गर्म हवा/लू का अन्‍य क्षेत्रों सहित मानव स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने नागरिकों को निम्‍न कार्य करने या नहीं करने की सलाह दी है। क्‍या करें:- घरों के अन्‍दर और छायादार स्‍थानों पर रहें। बाहर निकलने पर छाते/हैट/टोपी/तौलिए का इस्‍तेमाल करें। पतले, ढीले व हल्‍के रंगों के सूती कपड़े पहनें। बार-बार पानी और नमकीन पेय – लस्‍सी, शिकंजी, फलों का रस, ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्‍यूशन) का सेवन करें। तरबूज, खीरा, नीबू, संतरा आदि जैसे फल खाएं। बार-बार ठंडे पानी से नहाएं और कमरे का तापमान कम रखें :विंडो शेड/ पर्दे, पंखे, कूलर, एयर कंडीशनर, हवादार...

प्रारूप कॉपीराइट (संशोधन) नियम, 2019

नयी दिल्ली - डिजिटल युग में टेक्‍नोलॉजी की प्रगति को देखते हुए कॉपीराइट अधिनियम का सहज और दोषरहित परिपालन सुनिश्चित करने और कानून को प्रासंगिक विधानों के समकक्ष लाने के लिए भारत सरकार के उद्योग तथा आतंरिक व्‍यापार विभाग ने कॉपीराइट संशोधन नियम, 2019 लागू करने का प्रस्‍ताव किया है। संभावित रूप से प्रभावित होने वाले सभी लोगों की टिप्‍पणियों और सुझाव के लिए प्रारूप नियम  http://egazette.nic.in/WriteReadData/2019/204924.pdf  पर 29 जून तक उपलब्‍ध है। कॉपीराइट व्‍यवस्‍था कॉपीराइट अधिनियम, 1957 तथा कॉपीराइट नियम 2013 से अधिशासित होती है। कॉपीराइट नियम, 2013 में पिछली बार 2016 में कॉपीराइट संशोधन नियम, 2016 के माध्‍यम से संशोधन किया गया था।

भारतीय वायु सेना का एएन-32 विमान लापता

नयी दिल्ली - भारतीय वायु सेना के विमान एएन-32 ने जोरहाट से मेछूका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी। ग्राउंड एजेंसियों के साथ विमान का अंतिम सम्‍पर्क लगभग एक बजे तक था और उसके बाद विमान के साथ कोई सम्‍पर्क नहीं रहा। विमान के अपने गन्‍तव्‍य तक नहीं पहुंचने के कारण भारतीय वायु सेना ने उचित कार्रवाई शुरू की। विमान में चालक दल के 8 सदस्‍य और 5 यात्री सवार थे। लापता विमान की खोज के लिए सी-130, एएन-32 विमान, भारतीय वायु सेना के दो एमआई-17 तथा भारतीय सेना के एएलएच हेलिकॉप्‍टर भेजे गये। संभावित दुर्घटना स्‍थल के बारे में कुछ ग्राउंड रिपोर्टे मिली। हेलिकॉप्‍टर्स उस स्‍थान के लिए भेजे, लेकिन अब तक कोई मलबा नहीं दिखा है। भारतीय वायु सेना, लापता विमान के स्‍थान का पता लगाने के लिए भारतीय सेना तथा विभिन्‍न सरकारी तथा गैर-सरकारी एजेंसियों के साथ समन्‍वय बना रही है। विमान से  तथा भारतीय सेना के दलों द्वारा लापता विमान के खोजने की कार्रवाई के पूरी रात जारी रहने की उम्‍मीद है।