संदेश

मार्च 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में नजर आएगी श्रद्धा रानी शर्मा

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - बॉलीवुड अदाकारा, एंकर, डांसर और मॉडल श्रद्धा रानी शर्मा बिग बॉस 5 की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। बहुत जल्द ही श्रद्धा रानी शर्मा एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली हैं। इन दिनों श्रद्धा स्टेज शो में भी काफी व्यस्त हैं। श्रद्धा अच्छी डांसर है देशों और विदेशों में इनके शो होते हैं। न्यू यॉर्क, पैरिस, शिकागो, श्रीलंका, दुबई जैसे कई शहरों में इनके शो होते रहते हैं। इन्होंने बताया कि भारत के साथ साथ विदेशों में इन्हें इनके फैंस का ढ़ेर सारा प्यार और सपोर्ट मिलता रहता है। अब तक यह दो सौ से अधिक शो कर चुकी है। कई शो और इवेंट्स भी करती है साथ ही कई अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं। बिग बॉस 5 में इन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है  जिससे इनको अलग पहचान मिली। बिग बॉस सीजन 17 को इन्होंने बहुत एंजॉय किया उनके फेवरेट कंटेस्टेंट रहे विक्की जैन। अंकिता खंडेलवाल भी इनकी प्रिय कॉन्टेस्ट रही। श्रद्धा ने बिग बॉस शो के संरक्षक अभिनेता सलमान खान के बारे में बताया कि सलमान खान बेहद सुलझे, प्यारे और अच्छे इंसान है। वह बेहद अच्छे तरीके से अपने कंटेस्टे...

हेल्प केर फाउंडेशन और महात्मा गांधी सम्मान अन्न दान की तरफ़ से रमज़ान का राशन किट डोनेट किया

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी  ०  मुंबई : मुंबई के बांद्रा वेस्ट में हेल्प केर फाउंडेशन और महात्मा गांधी सम्मान अन्न दान के फाउंडर अध्यक्ष शबनम शेख द्वारा जरुरतमंदों को रमज़ान का राशन डोनेट किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस शेर्लिन चोपड़ा, एक्टर अजगर अली, भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष और पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट, दिलशाद एस खान, एडवोकेट शाहबाज खान, इमरान पवार, वसीम खान, शमा शेख, फिज़ा शेख के साथ साथ कई नामी गिरामी सख्सियात मौजूद रहेl इन मेहमानों के हाथों से जरुरतमंद लोगों को राशन डोनेट किया गया। रमज़ान के महिने में सभी छोटे बड़े मुस्लिम लोगों के घर में अल्लाह की रहमतें नाजिल होती है और सबके घरों में बरकतें नाजिल हो जाती है  लोग तो रमज़ान आने से पहले ही अपने घरों में रमज़ान का सामान ले आते हैं लेकिन जरुरतमंद लोग रोज मर्रा का काम कर के अपना और अपने घरवालों का पेट पालते हैं ऐसे लोग कहां से राशन लाएंगे ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए हेल्प केर फाउंडेशन के फाउंडर अध्यक्ष शबनम शेख ने राशन किट डोनेट करने का काम किए।

देश की 500 बड़ी कंपनियों पर 50% टैक्स लगाऐं सम्मेलन में लिया संकल्प - न ड्रग्स लेंगे, न लेने देंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  अमृतसर । नशा मुक्त भारत आंदोलन की पंजाब इकाई द्वारा अमृतसर के रतन सिंह चौक, आबादी करमपुरा में नशा मुक्त भारत आंदोलन की राष्ट्रीय संयोजक, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की अध्यक्षता में तथा कर्नाटक विधानसभा के पूर्व उप-सभापति एवं विधायक बी आर पाटिल, भाकियू (उग्रहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्रहां, मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक एवं किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीलम की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा नशा मुक्ति के संदेश के साथ हुई। सभी धर्म गुरुओं ने बताया कि उनके धर्म में नशा करना निषेध है इसके बावजूद भी नशे का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी ने गांधी जी का उल्लेख करते हुए कहा कि शराब के सेवन से मनुष्य के शरीर और बुद्धि के साथ-साथ आत्मा का भी नाश हो जाता है। शराबी अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाता है।  नशा मुक्त भारत आंदोलन के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र सरकार एवं पंजाब सरकार से कानूनी तौर पर नशाबंदी लागू करने, सभी तरह के नशे का उत्पादन करने वाले केंद्रों को बंद करने, सभी स्कूलों और कॉलेजों में डोप टेस्ट ...

एवलांच' और 'गोपाल उरे एंड कंपनी' नाटक का हुआ मंचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली – राजधानी के मंडी हाउस में चल रहे 19वे महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स एवं फेस्टिवल में दो नाटकों का मंचन हुआ।श्री राम सेंटर में सुजन मुखोपाध्याय द्वारा निर्देशित और चेतना द्वारा निर्मित बंगाली नाटक ‘गोपाल उरे एंड कंपनी’ का मंचन हुआ और कमानी सभागार में गंधर्व दीवान द्वारा निर्देशित और द गैदरड द्वारा निर्मित ‘एवलांच’ नाटक मंचित किया गया। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र गंधर्व दीवान अपनी शैली में कहानी कहने के लिए जाने जाते हैं।  एवलांच कहानी एक पहाड़ी गांव पर केन्द्रित है ,जिस गावं के लोग हिमस्खलन के खतरे के तहत नौ महीने बिताते हैं । लोग प्रकृति के संतुलन को बिगाड़ने के डर से, फुसफुसाते हुए संवाद करते हैं। यहां तक कि बच्चे का जन्म भी प्रकृति के चक्र के अनुसार निर्धारित एक क्लासिक 'विद्यासुंदर' से लिया गया है, जिसे कामुक प्रेम के साथ-साथ देवी मां चंडी के लिए प्रार्थना का एक प्राचीन और प्रसिद्ध पाठ माना जाता है। नाटक, नृत्य और गीत के साथ दोबारा बताई गई कहानी यह सशक्त संदेश देती है कि एक कलाकार और उसकी आत्मा को बेचा नहीं जा सकता। इस बार के ...

दिल्ली एवं एन.सी.आर. के 850 से ज्यादा बच्चों ने ‘आओ कहानी बुने’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा

चित्र
  ० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ; साहित्य अकादेमी द्वारा विश्व के सबसे बड़े साहित्योत्सव के रूप में मनाए साहित्योत्सव 2024 का समापन हुआ। छह दिवसीय इस समारोह का अंतिम दिन दिव्यांग लेखकों के नाम रहा। दिव्यांग लेखकों को राष्ट्रव्यापी मंच प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय दिव्यांग लेखक सम्मिलन का आयोजन किया गया। वहीं बच्चों में साहित्य के प्रति रुचि जाग्रत करने के लिए दिल्ली एवं एन.सी.आर. के 850 से ज्यादा बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन ‘आओ कहानी बुने’ कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रमों में गोपी चंद नारंग के जीवन और कृतित्व पर परिसंवाद, बहुभाषी, बहुसांस्कृतिक समाज में अनुवाद, भारत की भाषाओं का संरक्षण, भारतीय संदर्भ में पुनर्लेखन/पुनःसृजन के रूप में अनुवाद, भारतीय अंग्रेज़ी लेखन और अनुवाद के अतिरिक्त भारतीय वाचिक महाकाव्य एवं स्वातंत्र्योत्तर भारतीय साहित्य पर चल रही राष्ट्रीय संगोष्ठियों का भी समापन हुआ। इस समारोह को दुनिया का सबसे बड़ा साहित्योत्सव मानते हुए आइंस्टीन वर्ल्ड रिकार्डस, दुबई की टीम ने समारोह में इस विश्व कीर्तिमान का प्रमाण-पत्र साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष माध...

कवि लक्ष्मी कांत कमल नयन का मनाया गया जन्मदिन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  सुल्तानपुर जिले के ग्राम मल्हीपुर के रहने वाले कवि लक्ष्मीकांत "कमल नयन" के जन्मदिवस पर  लोगों ने उन्हें अपनी बधाई दी। कमल नयन कवि एवं श्रेष्ठ कवि सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक हैं। उन्हें बधाई देने वाले व्यक्तियों में कवयित्री डॉ नीलिमा पांडे ,कवयित्री प्रो.कुसुम तिवारी , कवयित्री सुमन दूबे, सायर सागर त्रिपाठी जी ,प्रो.अंजनी कुमार द्विवेदी मिडिया प्रभारी बिकास मिश्रा  भाजपा किसान मोर्चा कानपुर मण्डल उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ,सुनील तिवारी गायक, नीलेश ज्वाला,अनूप त्रिपाठी पत्रकार, निशा सिंह ,विपुल मिश्र, राहुल सिंह भारतीय सैनिक कवि,नीरज पांडे,अशोक बेशर्म, सम्राट पाल,विभा सिंह ,सुनील सौम्या ,विपिन शर्मा ,शिवोम शुक्ला,समिक्छा शर्मा, सुमित्रा, रानी मिश्रा, किरन मिश्रा, नीतू पांडे ,आंनद पांडे ,सुनिता चतुर्वेदी ,सरला शर्मा,अनूप सिंह, सिध्येस्वर,अखिलेश पांडे ,डा.सपना मिश्रा, राकेश पांडे आदि ने "कमल नयन" को पुष्प गुच्छ दे कर बधाई दिए और लक्ष्मी कांत "कमल नयन" ने सभी महानुभावों का तहे हृदय आभार किया।

MASSH और जवाहर फाउंडेशन सवेरा रन फॉर गुड को अपना समर्थन दिया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : MASSH (मिनिमल एक्सेस स्मार्ट सर्जरी हॉस्पिटल) और जवाहर फाउंडेशन ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित सवेरा रन फॉर गुड 2.0 को अपना समर्थन दिया, सभी एक साझा समर्पण के साथ एक साथ आए। इवेंट के मेडिकल पार्टनर के रूप में MASSH ने सभी प्रतिभागियों को व्यापक आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान की, जिससे इवेंट के दौरान उनकी भलाई और सुरक्षा सुनिश्चित हुई। टीम ने दो अत्याधुनिक एम्बुलेंस तैनात कीं, जिनमें से प्रत्येक में अनुभवी डॉक्टर तैनात थे। एक एम्बुलेंस को आपात स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया के लिए रणनीतिक रूप से कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया था, जबकि दूसरी आपात स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया के लिए प्रतिभागियों का बारीकी से अनुसरण कर रही थी। मोच और अन्य प्राथमिक चोटों से तुरंत निपटने के लिए फिजियोथेरेपी टेंट, महत्वपूर्ण जांच कोने और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी स्थापित किए गए थे।  मानसी बंसल झुनझुनवाला, जो वर्तमान में संस्था के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं, ने 30 अप्रैल तक पंजीकृत प्रतिभागियों को मानार्थ स्वास्थ्य जांच भी प्रदान की। इसके ...