संदेश

फ़रवरी 9, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

NEW DELHI WORLD BOOK FAIR 2024 : एशिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला

चित्र

चॉइस इंटरनेशनल ने प्रधानमंत्री सूर्योदय में सोलर फाइनेंसिंग हेतु 100 करोड़ रु की जताई प्रतिबद्धता

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर .चॉइस फिनसर्व प्रा लि ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के हिस्से के रूप में सोलर फाइनेंसिंग के लिए 100 करोड़ रु की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की अपनी महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता जताई । राजस्थान के अंतरिम बजट 2024 में मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाओं, हरित हाइड्रोजन पहल और पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 11,500 करोड़ रुपए से अधिक के आवंटन की महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। सौर पहलों के लिए 10,000 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है जो 4,757 करोड़ रुपए के संशोधित अनुमान से 110% की वृद्धि है।  इसी तरह, राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के लिए बजटीय आवंटन में पांच गुना (500%) की वृद्धि देखी गई है, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 600 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। सरकार की ओर से यह वित्तीय प्रोत्साहन चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड की नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में योगदान करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के साथ जुड़कर चॉइस फिनसर्व प्रा लि (सीएफपीएल) रूफ टॉप सोलर प्रोजेक्ट्स के वित्तपोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। कंपनी र

भारत गैस ने एलपीजी डिलीवरी में शुरू किया “प्योर फॉर श्योर”

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - एलपीजी डिलीवरी अनुभव को बदलने की दिशा में एक अभिनव कदम में, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि (बीपीसीएल) ने “प्योर फॉर श्योर” के लॉन्च की घोषणा की है। गोवा में IEW 2024 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और आवास और शहरी मामलों के मंत्री द्वारा उद्घाटन की गई इस पहल का उद्देश्य अंतिम-मील वितरण अक्षमताओं को खत्म करना और ग्राहकों की संतुष्टि को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ाना है। खुदरा व्यवसाय से अपनी विशिष्ट “प्योर फॉर श्योर” पहल का विस्तार करते हुए, बीपीसीएल सीधे ग्राहक के दरवाजे पर एलपीजी सिलेंडर में गुणवत्ता और मात्रा आश्वासन प्रदान करने के लिए तैयार है, जो देश में अपनी तरह की पहली सेवा है। एलपीजी में “प्योर फॉर श्योर” के मूल में इसकी अभिनव छेड़छाड़-रोधी सील शामिल है जिसमें उत्पादन संयंत्र से ग्राहक तक सिलेंडर की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए क्यूआर कोड की सुविधा है। क्यूआर कोड को स्कैन करने पर, ग्राहकों को एक सिग्नेचर ट्यून के साथ एक विशिष्ट प्योर फॉर श्योर पॉप-अप दिखाई देगा, जिसमें भरने के समय सिलेंडर का कुल वजन जैसे आवश्यक विवरण प्रदर्शित होंगे। यह ग्राहकों को डिलीवरी स्व

महिला सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, ग्रामीण उत्थान को समर्पित संतुलित व प्रगतिशील बजट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान सरकार के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राजस्थान की उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री प्रिंसेज दीया कुमारी द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत अंतरिम बजट (लेखानुदान) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डाॅ. के. एल. जैन व मानद महासचिव आर. पी. बटवाडा, आनंद महरवाल, डाॅ अरुण अग्रवाल, एन. के. जैन व ब्रज बिहारी शर्मा ने इसे राजस्थान के विकास के रोडमैप वाला बजट करार दिया। अध्यक्ष डाॅ. के. एल. जैन ने कहा कि वसुन्धरा राजे के बाद यह प्रथम अवसर है कि राज्य की महिला वित्त मंत्री ने राज्य के विकास का एक नया खाका राज्य की जनता के समक्ष प्रस्तुत किया है। कर्ज में डूबे राजस्थान को उबारने हेतु इकोनामिक रिवाइवल टास्क फोर्स के गठन का उद्देश्य राज्य की खराब आर्थिक हालात को सुदृड करना है राजस्थान चैंबर इसकी सराहना करता है। प्रस्तुत बजट में, गाँव, गरीब, किसान, पशु पालक, महिला, उद्यमी, युवा, बेरोजगारों, वरिष्ठ नागरिकों, छात्र-छात्राओं, श्रमिको आदि सभी के लिए कुछ न कुछ प्रावधान किये गये है, जो सराहनीय हैं। बजट में अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँच

आईसीएआई और नेशनल एकेडमी ऑफ़ कस्टम्स, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नार्कोटिक्स में हुआ एमओयू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर .दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया जयपुर शाखा और नेशनल एकेडमी ऑफ़ कस्टम्स, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नार्कोटिक्स, जोनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, भारत सरकार के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग हस्ताक्षर किया गया है। यह एमओयू सीए प्रकाश शर्मा, सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर, आई.सी.ए.आई. एवं संजय गुप्ता, प्रिंसिपल एडिशनल डायरेक्टर जनरल, नेशनल एकेडमी ऑफ़ कस्टम्स, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नार्कोटिक्स की उपस्थिति में जयपुर शाखा मे हस्ताक्षर हुआ । जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विष्णु अग्रवाल और सचिव सीए अंकुर गुप्ता ने बताया की इस एमओयू का उद्देश्य क्षमता निर्माण, अनुसंधान, नीति निर्माण में सहायता प्रदान करना और परामर्श आदि में तकनीकी सहयोग का विस्तार करना है।  इस एमओयू के द्वारा आईसीएआई क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के माध्यम से नेशनल एकेडमी ऑफ़ कस्टम्स, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नार्कोटिक्स, भारत सरकार के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करेगी।  प्रशिक्षण मुख्य रूप से जीएसटी कानून, विशिष्ट क्षेत्र/उद्द्योग के जीएसटी पहलुओं, जीएसटी पूर्वानुमान के साथ वित्तीय विवरण का विश्लेषण, जीएसटी से

फोर्टी ने किया लेखानुदान की घोषणाओं को सराहा प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर दिया जोर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद और लोकसभा चुनाव से पहले लेखानुदान की परम्‍परा है। इसमें नई बजट घोषणाएं नहीं होती, केवल 3-4 महीने के लिए सरकारी खर्च के लिए सदन से अनुमति मांगी जाती है, लेकिन बजट घोषणाओं में कोई संवैधानिक पाबंदी नहीं है। इसलिए उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने लेखानुदान में भी प्रदेश में भजनलाल सरकार के विजन को विधानसभा के पटल पर रखा। इसमें कई पूर्व योजनाओं का दायरा बढ़ाया गया है। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री ( फोर्टी ) ने लेखानुदान के प्रावधानों का स्वागत किया है।  फोर्टी की ओर से राज्य सरकार के अंतरिम बजट के सीधे प्रसारण के लिए अग्रवाल पीजी कॉलेज सभागार में विशेष व्यवस्था की गई। यहां अंतरिम बजट की घोषणा के बाद विशेषज्ञों की ओर से बजट पर परिचर्चा भी की गई। इसमें फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्‍यक्ष चानणमल अग्रवाल, मुख्‍य सचिव गिरधारी खंडेलवाल, यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव पंकज गुप्‍ता, संयुक्त सचिव प्रशांत शर्मा , अग्रवाल शिक्षा समिति के पदाधिकारी कमल नानुवाला,ओपी गुप्‍ता, अरविंद अग्रवाल

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समझने की आवश्यकता : कुलपति प्रो.केजी. सुरेश

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भोपाल - माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम बिशनखेड़ी परिसर में आजाद भारत सनातन संघ (आभास) एवं यूथ कैंपस के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय में एक संगोष्ठी एवं राष्ट्र गौरव सम्मान का आयोजन किया गया। गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में संविधान, अभिव्यक्ति व आजादी विषय पर आयोजित संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा थे । जबकि मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार शरद द्विवेदी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि. के कुलपति प्रो. डॉ. के. जी. सुरेश ने की ।  कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाली हस्तियों जिनमें गोपाल जैन, राकेश विदुवा, राममोहन चौकसे,  आरती शर्मा,  रुबी सरकार, योगेश साहू, शिवहर्ष शुहालका, डॉ. अरुण खोबरे को "राष्ट्र गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया । पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय, अनुकरणीय एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए आभास संस्था द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया । यह सम्मान संस्था के अध्य

खेलो इंडिया वुमेंस लीग रग्बी फुटबॅाल प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर में 17 व 18 फरवरी को

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर। राजस्थान रग्बी फुटबाल एसोसिएशन द्वारा 17 व 18 फरवरी को जयपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया वुमेंस लीग का आयोजन जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान रग्बी फुटबॅाल के कोषाध्यक्ष जितेश कुमार ने बताया कि भारतीय रग्बी फुटबाॅल यूनियन एवं राजस्थान रग्बी फुटबाॅल संघ जयपुर के सहयोग से जयपुर के चैगान स्टेडियम में 17 व 18 फरवरी को पुरे प्रदेश के लगभग 600 से अधिक महिला खिलाडी भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में 14 व 18 वर्ष के साथ सीनियर वर्ग महिलायें इस प्रतियोगिता में अपना दम दिखायेगीं।  साथ ही विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा 3 लाख रूपये की राशि दी जायेगी। राजस्थान रग्बी फुटबाॅल के प्रदेशाध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने चौगान स्टेडियम का जायजा लिया और राजस्थान रग्बी संघ के साथ जयपुर में होने वाला खेलो इंडिया वुमेंस लीग के भव्य आयोजन के लिये रग्बी संघ की टीम को निर्देशित किया ।

लखदातार सेवक संघ ने स्मृति चिन्ह देकर प्रधान रणबीर सोलंकी का किया सम्मान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। लखदातार सेवक संघ,ओम विहार, उत्तम नगर द्वारा आयोजित श्याम बसंत महोत्सव के भव्य रंगारंग कार्यक्रम में भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक वसंत के आगाज का स्वागत करते हुए श्याम का गुणगान किया। गायक नंदकिशोर शर्मा, जयपुर से उमा लहरी, मुंबई से प्रमोद त्रिपाठी ने भक्ति गीत गाकर समां बांध दिया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सोलंकी ने कहा कि अपने इष्ट देव में आस्था के साथ गुणगान करने से हमे अपने आम जीवन में प्रत्येक कार्य में ऊर्जा मिलती है और किसी कार्य को करने में एकाग्रता बढ़ती है अतः ऐसे आयोजन करना अत्यंत आवश्यक है। इस कार्यक्रम में सोलंकी को आयोजकों ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।  इस मौके पर संघ के प्रधान आरके सक्सेना, महासचिव प्रमोद वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष अभिषेक मित्तल, राजू सिंह, विकास वर्मा, हर्ष सिंघल, नितिन सक्सेना, तरुण ग़ांधी, प्रमोद गोयल, प्रवीण जैन, गुलशन गर्ग, राकेश गर्ग समेत कई लोग मौजूद थे।

अब भी मैली ही है भगीरथ की गंगा

चित्र
० ज्ञानेन्द्र रावत ०  पतितपावनी, मोक्षदायिनी और जीवनदायिनी गंगा आज भी मैली है और अपने ताड़नहार की प्रतीक्षा में है कि कब कोई भगीरथ आयेगा और उसे जानलेवा प्रदूषण से मुक्ति दिलायेगा। असलियत यह है कि गंगा का जल अब पुण्य का नहीं वरन् मौत का सबब बन गया है। यदि 1986 से गंगा की सफाई पर सरकार द्वारा किये गये खर्च को छोड़ भी दिया जाये तो देश में 2014 में मोदी जी के सत्तारूढ़ होने के बाद से केन्द्र ने 32,914,40 करोड़ रुपये के बजट के साथ 409 परियोजनाएं शुरू की हैं,  सरकार ने नेशनल मिशन फार क्लीन रिवर गंगा को 2014-15 से 31 जनवरी 2023 तक 14084.72 करोड की राशि रिलीज की है, 31 दिसम्बर 2022 तक 32,912,40 करोड़ की लागत से 409 प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जा चुका है। इनमें 232 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं और 2026 तक के लिए केन्द्र सरकार ने 22,500 करोड़ की राशि की स्वीकृति भी दे दी है। यह जानकारी केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री श्री विशेश्वर टुडु संसद में दे चुके हैं। उसके बावजूद गंगा नदी की सफाई का मुद्दा इतने सालों बाद आज भी अनसुलझा है और गंगा अपने ताड़नहार की बाट जोह रही है। सबसे दुखदायी बात तो यह है कि गंग

गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली ने सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - उत्तराखण्ड के जनसरोकार,कला संस्कृति, साहित्य संवर्धन के लिए विगत 100 वर्षों सतत् कार्यरत उत्तराखण्ड की अग्रणी संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली ने गढ़वाल भवन दिल्ली में एक बहुत सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया  , राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित उत्तराखण्डी आफिसर्स के सम्मान , दिल्ली एनसीआर की सभी उत्तराखण्डी संस्थाओं के साथ मिलकर। भारत गणराज्य के 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड मूल के निम्न चार जांबाज पुलिस/पैरामिलेट्री अधिकारियों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया ,यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। ललित मोहन नेगी (ए.सी.पी.दिल्ली पुलिस), डी.एस.रावत (कमान्डेंट होम गार्ड) ,जगदीश प्रसाद, मंमगाई (ग्रुप कमान्डेंट NSG ),  जयेन्द्र असवाल (सहायक इंन्टेलिजेन्स आफिस) यहां उल्लेखनीय है ,ए.सी.पी. ललित मोहन नेगी , इससे पहले चार बार वीरता हेतु राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित हो चुके हैं।  इन जांबाज अधिकारियों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन गढ़वाल हितैषिणी सभा (पंजी.) दिल्ली ने किया जिसमें दिल्ली एनसीआर के उत्तराखण्ड के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सहभ

"उत्तराखंडी महाकुंभ तृतीय" का आयोजन विनोद नगर-मंडावली में किया जाएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - 25 फरवरी "उत्तराखंडी महाकुंभ तृतीय" का आयोजन डीडीए ग्राउंड रास विहार, विनोद नगर-मंडावली मेट्रो स्टेशन के नजदीक किया जाएगा जिसमें उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच दिल्ली, भुम्याल विकास मंच एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड बहुल क्षेत्रों में अपनी मातृभाषा एवं संस्कृति के संवर्धन के लिए चलाई जाने वाली ग्रीष्मकालीन गढ़वाली- कुमाउनी एवं जौनसारी भाषाओं के छात्रों और सहयोगी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।  भुम्याल विकास मंच के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रकोष्ठ मयूर विहार जिला संयोजक दयाल सिंह नेगी ने बताया कि डीपीएमआई के चैयरमैन डॉक्टर विनोद बछेती जी जो कि उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच दिल्ली एवं भुम्याल विकास मंच के संरक्षक भी हैं उनके द्वारा 2012 से अपनी भाषा एवं संस्कृति को बचाने के लिए उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच दिल्ली के माध्यम से लगातार एक मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत दिल्ली एनसीआर और अन्य उत्तराखंड बहुल क्षेत्र में गढ़वाली -कुमाउनी एवं जौनसारी कक्षाओं का आयोजन किया जाता है  ताकि नयी पीढ़ियां अपनी मातृभाषा सीख सक

50 वर्षों से बंद है पेपर मिल, बावजूद इसके वही सांसद, वही दल, वही व्यक्ति बार-बार जीतकर कैसे आ रहा है : प्रशांत किशोर

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  सहरसा , बिहार : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर लोगों के साथ बैठक में शामिल होने के लिए मत्स्यगंधा रोड सहरसा स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान 70 के दशक में मधेपुरा-सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैजनाथपुर में बने पेपर मिल का मुद्दा भी उठा। प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई भी इतना सीधा नहीं है। आप इतनी मासूमियत के साथ कह रहे हैं कि हम विधायक को जीता रहे हैं और वो घूस ले रहा है। जब आप विधायक को चुन रहे हैं तो एक बार विधायक ने बेवकूफ बना दिया।  दूसरी बार भी बेवकूफ बना दिया, वो 50 वर्षों से कैसे बेवकूफ बना रहा है। आप कह रहे हैं यहां पर पेपर मिल बंद है, पेपर मिल 50 वर्षों से बंद है, कोई आज तो वो बंद नहीं हुआ। बावजूद इसके वही सांसद, वही दल, वही व्यक्ति बार-बार कैसे जीतकर आ रहा है।  प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर लोगों के पास ऑप्शन नहीं है, तो जन सुराज नया ऑप्शन, नया विकल्प बनाने का प्रयास है। ताकि लोगों को मजबूरी में गलत लोगों को वोट न देना पड़े। लोगों को विधायक बेवकूफ नहीं बना रहा है, आप और हम या तो खुद से बेवकूफ बन रहे हैं या तो जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर या 500 रुपए की

विश्व पुस्तक मेले का आगाज 10 फरवरी से दिल्ली में

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०  नई दिल्ली। पुस्तकों का महाकुंभ बहुभाषी भारत के रंग नई दिल्ली में देखने को इस बार मिलेगा विश्व पुस्तक मेले में । 10 से 18 फरवरी तक आयोजित विश्व पुस्तक मेला में इस बार 40 देश और 2000 से ज्यादा प्रकाशकों(स्टाँल) की भूमिका रहेगी ।इस वर्ष मेले का थीम है बहुभाषी भारतः एक जीवंत परंपरा। इसके माध्यम से इस बार भारत की संस्कृति, समृद्धि, और व्यवसाय विविधता की झलक मेले में देखने को मिलेगा। पुस्तक मेले का प्रवेश शुल्क (टिकट) 20 रुपये रहेगा  जबकि स्कूली बच्चों एंव बुजुर्गों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। टिकट की सुविघा डिजीटल मोड एंव 20 प्रमुख मेट्रों स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगा साथ ही साथ पूरे मले को 5 हौलों में प्रदर्शित किया जायेगा। हाँल 1 से 5 में , हॉल नंबर 5 में थीम के इर्द-गिर्द ही प्रकाशक को उपलब्ध कराया गया है इसके साथी हॉल नंबर 4 में गेस्ट ऑफ ऑनर देश के तहत इस बार सऊदी अरब को जगह दी गई है वही हाल नंबर 3 स्पेशली इस बार बच्चों के लिए बनाया गया है जहां सिर्फ बच्चों की एक्टिविटी और वहां उनसे संदर्भित पुस्तकों को उपलब्ध कराया गया है।  वही हाल नंबर दो बहुभाषी थीम पर तथा हॉल न

GoMechanic ने किया कार सर्विसिंग में बदलाव अपने नए प्लान Protect Plus के साथ

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली – GoMechanic, विश्वासी कार सर्विस सोल्यूशन्स प्रोवाइडर, गर्व से घोषणा करती है कि वह GoMechanic Protect Plus का शुभारंभ कर रही है, एक वारंटी प्रोग्राम जो कार सर्विस इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने की काबिलियत रखता है। Protect Plus एक बड़ा कदम है कार वारंटी प्रोग्राम्स की दुनिया में, जो 8 साल तक की कारों के सभी हिस्सों को कवर करता है।  इस प्रोग्राम से आप तकरीबन ₹1,00,000 तक बचत कर सकते हैं, जो अनपेक्षित मरम्मत खर्चों के खिलाफ एक मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है। Protect Plus की खास बात यह है कि इसमें एक-क्लिक क्लेम प्रोसेस है, जो ग्राहकों को अधिक सुविधा और कम तकलीफ के साथ सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है। CEO और सह-संस्थापक हिमांशु अरोड़ा ने इस कार्यक्रम में अपने आत्म-विश्वास को व्यक्त किया है, कहते हैं, "Protect Plus कार सर्विस के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी समाधान है, जो हमारे ग्राहकों के लिए ₹1,00,000 से अधिक की बचत प्रदान करता है और हमारे ग्राहकों के लिए निर्धारित मरम्मत खर्चों की पूर्वानुमान लगाता है। Is कमिटमेंट से पता चलता है कि अनपेक्षित मैकेनि

धर्मेंद्र प्रधान करेंगे नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का शुभारंभ 10 फरवरी को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। नई दिल्ली। कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित प्रेस वार्ता में नेशनल बुक ट्रस्ट, के निदेशक युवराज मलिक ने 10 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा, ''विश्व का सबसे बड़ा पुस्तक मेला केवल एक आयोजन नहीं है, यह एक उत्सव है, जिसमें पाठकों को पुस्तकों के साथ—साथ भारत की विविध संस्कृति और लोककला की झलक देखने को मिलेगी। इस बार 1000 से अधिक प्रकाशक इसमें शामिल हो रहे हैं। फेस्टीवल ऑफ फेस्टीवल्स में अहमदाबाद साहित्य महोत्सव, सिनेमा दरबार, भारत साहित्य महोत्सव, प्रगति विचार इन सभी के प्रतिनिधियों को विश्व के सबसे बड़े पुस्तक मेले में आमंत्रित किया गया है। वे विश्व पुस्तक मेले के मंच से साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित कर सकते हैं और पुस्तकों का विमोचन भी कर सकते हैं। 40 से ज्यादा देशों के प्रकाशक एवं प्रतिनिधि विश्व पुस्तक मेले में शामिल हो रहे हैं। यह बीटूसी स्तर का स

सम्मानित होंगे अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच एवं हेमंत फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में 14 साहित्यकार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०    भोपाल में 24 फरवरी को सम्मानित होंगे अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच एवं हेमंत फाउंडेशन के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में 14 साहित्यकार। यह जानकारी दी संतोष श्रीवास्तव संस्थापक अध्यक्ष। हरि भटनागर, सुषमा मुनींद्र,पूनम जाकिर,कुमकुम गुप्ता ,कामिनी , मल्लिका मुखर्जी , निवेदिता झा ,सविता चड्ढा , अर्चना मिश्र, कमलेश पाठक , नीता श्रीवास्तव ,शकुंतला मित्तल, डॉ.गीता शर्मा मुख्य अतिथि होंगी पद्मश्री मेहरुन्निसा परवेज, अध्यक्षता करेंगे राष्ट्रीय कवि राजेश जोशी एवं विशिष्ट अतिथि होंगे डॉ.प्रमिला वर्मा,डॉ. राजेश श्रीवास्तव, राज नारायण बोहरे,हरीश पाठक । दिनांक: 24 फरवरी 2024 समय :दोपहर 1.30 से रात्रि 7 तक।स्थान : विमर्श सभागार ,पलाश होटल रेजिडेंसी, न्यू मार्केट भोपाल।