खेलो इंडिया वुमेंस लीग रग्बी फुटबॅाल प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर में 17 व 18 फरवरी को

० योगेश भट्ट ० 
जयपुर। राजस्थान रग्बी फुटबाल एसोसिएशन द्वारा 17 व 18 फरवरी को जयपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया वुमेंस लीग का आयोजन जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान रग्बी फुटबॅाल के कोषाध्यक्ष जितेश कुमार ने बताया कि भारतीय रग्बी फुटबाॅल यूनियन एवं राजस्थान रग्बी फुटबाॅल संघ जयपुर के सहयोग से जयपुर के चैगान स्टेडियम में 17 व 18 फरवरी को पुरे प्रदेश के लगभग 600 से अधिक महिला खिलाडी भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में 14 व 18 वर्ष के साथ सीनियर वर्ग महिलायें इस प्रतियोगिता में अपना दम दिखायेगीं। 
साथ ही विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा 3 लाख रूपये की राशि दी जायेगी। राजस्थान रग्बी फुटबाॅल के प्रदेशाध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने चौगान स्टेडियम का जायजा लिया और राजस्थान रग्बी संघ के साथ जयपुर में होने वाला खेलो इंडिया वुमेंस लीग के भव्य आयोजन के लिये रग्बी संघ की टीम को निर्देशित किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस