संदेश

जनवरी 21, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पर्वतारोही रिज़वाना को पूर्व सी एम अखिलेश यादव का मदद का आश्वासन

चित्र
लखनऊ -समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिज़वाना खान पर्वतारोही को परमिट के लिए पर्याप्त धन राशि देने का आश्वासन दिया है साथ ही उन्होंने  कहा कि रिज़वाना के लिए जो भी पार्टी हित से होगा वो पूरी मदद की जाएगी। गौरतलब है कि रिज़वाना ख़ान लोनी के अखलाक़ प्रधान के साथ लखनऊ गई थीं जहाँ अखलाक प्रधान ने  लखनऊ पार्टी कार्यालय पर माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कराई तथा सहयोग करने का आग्रह किया । जम्मु एन्ड कश्मीर की जवाहर मॉन्टेनरिग इंस्टीट्यूट एन्ड विंटर स्पोर्ट्स से कई कोर्स किये रिज़वाना खान को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा विज्ञान भवन में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट आफताब सैफ़ी ,अमन सैफ़ी, साजिया सैफ़ी ओर रिज़वाना के पिता इंतज़ार अली भी मौजूद रहे।

दिल्ली के सारेगामापा लिटिल चैंप्स ऑडिशन में 900 उम्मीदवारों में से चुने गए 32

चित्र
नयी दिल्ली - भारतीय टेलीविजन के पहले सिंगिंग टैलेंट हंट शो - ज़ी टीवी के -सारेगामापा- ने बीते दो दशकों से देश को संगीत जगत के कुछ अनमोल रत्न देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिनमें श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, शेखर रावजियानी, बेला शेंडे, संजीवनी और कमाल खान जैसे नाम शामिल हैं। यह प्रतिष्ठित मंच हजारों उभरते गायकों के लिए उम्मीद की एक किरण है, जिसने अपने हर सीजन में इन गायकों को उनका टैलेंट दिखाने के लिए एक बड़ा मंच दिया। सारेगामापा लिटिल चैंप्स, हमारे देश के उन टैलेंटेड बच्चों के लिए नए द्वार खोलता है, जो सबसे बड़े बाल गायक बनने का सपना देखते हैं। हाल ही में दिल्ली में हुए सारेगामापा लिटिल चैंप्स के ऑडिशन को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। ऑडिशन के लिए करीब 900 उम्मीदवार कतार में खड़े थे, जो अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इन टैलेंटेड बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। क्लासिकल से लेकर मधुर रोमांटिक गानों तक, इन प्रतिभागियों ने अलग-अलग जॉनर के गाने प्रस्तुत किए। इनमें से कुछ प्रतिभागियों ने तो वाकई दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस दी, जिसे सुनकर क्रिएटिव टीम...