संदेश

सितंबर 3, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेकार बर्तनों के दुबारा इस्तेमाल के लिए ‘टेराकोटा ग्राइंडर’

चित्र
वाराणसी - केवीआईसी के चेयरमैन ने गांव के लोगों में बिजली से चलने वाले 200 पहियों (बर्तन बनाने वाला पहिया) वितरित किए। इससे 900 नई नौकरियां पैदा होंगी और वाराणसी स्टेशन में टेराकोटा उत्पादों की बढ़ती मांग भी पूरी होगी। रेल मंत्रालय ने क्षेत्रीय रेलवे और आईआरसीटीसी को पर्यावरण अनुकूल टेराकोटा उत्पादों का प्रयोग करने की सलाह दी है। इन उत्पादों में कुल्लड़, गिलास और प्लेट शामिल है। वाराणसी और रायबरेली रेलवे स्टेशनों पर खान-पान की इकाईयों को टेराकोटा उत्पादों में यात्रियों को खाद्य पदार्थ देने का सुझाव दिया गया है। खादी व ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने वाराणसी के सेवा पुरी में पहला टेराकोटा ग्राइंडर लॉन्च किया। यह मशीन बेकार और टूटे बर्तनों का पाउडर बनाएगी जिसका बर्तन निर्माण में पुनः उपयोग किया जा सकेगा। केवीआईसी के चेयरमैन सुनील कुमार सक्सेना ने कहा कि पहले बेकार पड़े मिट्टी के बर्तनों को खल-मूसल के द्वारा पाउडर बनाया जाता था और इसके बारिक पाउडर को साधारण मिट्टी में मिलाया जाता था। एक निश्चित मात्रा में इस पाउडर को मिलाने से नए तैयार होने वाले बर्तन अधिक मजबूत होते हैं। इस टेराकोटा ग्राइ...

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के सबसे ऊंचे एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का उद्घाटन

चित्र
102 मीटर का भारत में सबसे ऊंचा एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर है। यह विश्व के सबसे ऊंचे कंट्रोल टावरों में शामिल है। 33 टावरों का प्रावधान और कंट्रोल टावर के 26 और 25 लेवल पर ग्राउंड कंट्रोलर कंट्रोलर के उत्तरदायित्व वाले क्षेत्र में उन्नत वीएचएफ कवरेज के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित संचार प्रणाली उन्नत राडार और एडीएस सक्षम ऑटोमेशन प्रणाली कागजी स्ट्रिप के स्थान पर एटीजी इकाइयों में इलेक्ट्रानिक उड़ान स्ट्रिप ऑनलाइन उड़ान प्लान फिलिंग सुविधा के साथ आईपी आधारित स्वचालित संदेश स्विचिंग प्रणाली 350 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रणाली में अत्याधुनिक उपकरण  नागरिक विमानन तथा आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के सबसे ऊंचे एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर-दिल्ली हवाई यातायात सेवा परिसर (डीएटीएस-परिसर) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुशल, सुचारू और निर्बाध हवाई यातायात प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए सेवाओं तथा प्रणालियों को उन्नत करने के संबंध में यह आदर्श अवसंरचना एक आवश्यक कदम है। उद्घाटन...

कैट ने फ़िक्की,सीआईआई से सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने निर्माता सदस्यों से उपयोग में न लाने का आग्रह किया

चित्र
नयी दिल्ली - कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल  ने कहा कि यह एक तथ्य है कि यदि वस्तु उत्पादन में अथवा तैयार माल में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाता है और वैकल्पिकवस्तुओं को पैकेजिंग में उपयोग किया जाता है तो सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग  निम्न स्तर तक हो सकता क्योंकि इससे जिस व्वैकल्पिक पैकेजिंग में व्यापारियों कोनिर्माताओं से सामान मिलेगा उसी पैकिंग में उपभोक्ताओं को सामान दिया जा सकता है । एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के प्रबल समर्थन में कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने उद्योग संगठनों फिक्की, सीआईआई, एसोचैम और पीएचडी चैंबर को एक पत्र भेजकर उनसे अपने सदस्य उद्योगों को सलाह देने के लिए कहा की वो अपनी उत्पादन लाइन या तैयार माल की पैकेजिंग में एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग करना बंद करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के समर्थन में 2 अक्टूबर से एकलउपयोग प्लास्टिक पैकेजिंग में कोई भी सामान कोई निर्माता व्यापारियों पर न लादे।...

नेपाली संस्कृति सेवा परिषद द्वारा हरतालिका तीज महोत्सव का आयोजन

चित्र
जयपुर - नेपाली संस्कृति सेवा परिषद ने हरतालिका तीज महोत्सव का आयोजन सामुदायिक केन्द्र नगर निगम, उदय मार्ग, एल बी एस कॉलेज के पीछे आयोजित किया। महोत्सव की शुरुआत भगवान शिव-पार्वती के पूजन से की गई । हरतालिका तीज नाम सुनते ही पता चलता है कि यह सिर्फ महिलाओं का कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम,नृत्य, गीत, फैशन शो का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा अपने अपने क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को और 10वीं,12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत  से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया साथ ही एंकर वर्षा मित्तल को नेपाली और हिंदी में संचालन करने के लिए नेपाली संस्कृति सेवा परिषद के संस्थापक कमल सिंह ने सम्मानित किया।