संदेश

अप्रैल 26, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Jaipur 8 देशों में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का होगा आयोजन Sarv Brahmin Ma...

चित्र

मणिपाल हॉस्पिटल का पंजीकरण हुआ निलंबित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी के मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई जारी है। मानव अंग एवं ऊत्तक प्रत्यारोपण की प्राधिकृत अधिकारी ने प्रकरण में संदिग्ध भूमिका के दृष्टिगत मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर को जारी पंजीकरण एवं नवीनीकरण प्रमाण-पत्र (फॉर्म-16 व 17) को निलंबित कर दिया। प्राधिकृृत अधिकारी डॉ. रश्मि गुप्ता ने बताया कि मणिपाल हॉस्पिटल को मानव अंगों के प्रत्यारोपण के लिए ट्रांसप्लांट ऑफ ह्यूमन ऑर्गन एक्ट के तहत पंजीकरण एवं नवीनीकरण प्रमाण-पत्र जारी किए गए थे। विगत दिनों मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी जारी होने का प्रकरण सामने आने के बाद इस मामले में फोर्टिस हॉस्पिटल से कार्मिक गिर्राज शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। यह कार्मिक पूर्व में मणिपाल हॉस्पिटल में भी कार्यरत था। मणिपाल हॉस्पिटल में भी मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए एनओसी प्राप्त करने में इस कार्मिक की भूमिका सामने आई है। मणिपाल हॉस्पिटल द्वारा प्राप्त एनओसी भी संदेह के दायरे में है और भ्रष्टाचार निरोधक ब्

15 दिवसीय 8 देशों में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का होगा आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा एवं अन्य सहयोगी ब्राह्मण संगठनों की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह 1 मई से 15 मई तक आयोजित किया जायेगा। 15 दिवस तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न दिवसों पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया है कि इस बार ना केवल राजस्थान और देश में वरन विश्व के 8 प्रमुख देशों में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन होगा।  ऐसा पहली बार होगा की विदेशो की धरती पर भगवान परशुराम की जय जयकार होगी और विभिन्न आयोजन होगें। जिसमें प्रमुख रूप से आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, लंदन, कनाडा, इटली, अमेरिका, बैंकांग, दुबई, कतर में परशुराम जन्मोत्सव 10 मई अक्षय तृतीया को धूमधाम से आयोजित किया जायेगा और देश की सभी राजधानियों में शस्त्र पूजन के आयोजन किये जायेगें। साथ ही राजस्थान प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों और तहसील, गांव ढाणी स्तर तक भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तहत विभिन्न आयोजन किये जायेगे! भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ 01 मई क

आजिओ का 'हीरामंडी' से प्रेरित कलेक्शन लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  बेंगलुरु: प्रमुख फैशन ई-टेलर 'आजिओ' ने नेटफ़्लिक्स और संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' से प्रेरित एक सजातीय कलेक्शन की ख़ास पेशकश की घोषणा की है। यह आजिओ के हाउस ऑफ एथनिक्स के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया है। इस कलेक्शन में लगभग 250 से अधिक विविध शैलियों के परिधान शामिल हैं, जो फिल्म के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं। इस कलेक्शन की खरीदारी शुरू हो गई है। आजिओ और नेटफ़्लिक्स के बीच इस साझेदारी का उद्देश्य उस दुनिया की एक झलक प्रस्तुत करना और इसे बड़े पैमाने पर प्रशंसकों के लिए सुलभ बनाना है। आजिओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीथ नायर ने कहा कि संजय लीला भंसाली के काम में फैशन एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो अक्सर भारतीय संस्कृति,परंपरा और विरासत में बसे विषयों के बारे में बताता है। नेटफ़्लिक्स की एपीएसी की सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग पार्टनरशिप्स, शिल्पा सिंह ने बताया कि संजय लीला भंसाली की कहानियों में परिधान अपने आप में एक चरित्र हैं,  जो कहानी की गहराई बताती है। हीरामंडी से प्रेरित आजिओ हाउस ऑफ एथनिक्स का नया और बेहद ख़ास कलेक्शन पेश करने क

जेईई-मेन में एलन जयपुर के यशनील रहे सिटी टाॅपर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जेईई-मेन 2024 के परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। एलन जयपुर के मेंटोर और सीएओ सीआर चैधरी ने बताया कि अब तक देखे गए परिणामों में एलन स्टूडेंट नील कृष्ण ने आल इंडिया टाॅप किया है। इसके साथ ही टाॅप-5 में एलन के 3 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया।   एलन जयपुर के टाॅप-150 में एलन जयपुर के तीन स्टूडेंट्स रहे हैं। यशनील रावत ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ आल इंडिया रैंक-45 प्राप्त कर सिटी टाॅपर रहे । इसके साथ ही सक्षम खंडेलवाल ने एआईआर-117 प्राप्त कर दूसरे सिटी टाॅपर तथा पलाक्ष गोयल रैंक 122 के साथ तीसरे सिटी टाॅपर रहे । ख़ास बात यह रही कि एलन जयपुर के 14 स्टूडेंट्स ने 99 से अधिक पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। चौधरी ने बताया कि एलन जयपुर के टाॅप-500 में 6, टाॅप-1000 में 14, टाॅप-1500 में 23, टाॅप-2000 में 32, ऑफ-3000 में 54, टाॅप-5000 में 76, टाॅप-10000 में 135 स्टूडेंट्स शामिल हैं  नेशनल रिजल्ट्स में एलन के दो वर्ष से क्लासरूम स्टूडेंट नीलकृष्ण ने आल इंडिया टाॅप किया है। वहीं रैंक-2 पर भी एलन के क

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में 5 से 7 मई को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने इस आयोजन में राजस्थान की पर्यटन विशेषताओं को मुख्य रूप से प्रस्तुत किए जाने पर जोर दिया। आयोजन में स्टेक होल्डर्स, जिसमें विदेशी डेलिगेट्स प्रमुख है को राजस्थान की परंपरा के अनुसार आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थानी व्यंजनों को बढ़ावा दिए जाने के लिए आयोजन के दौरान कम से कम एक बार के भोजन में राजस्थान के व्यंजनों को प्रमुखता से शामिल करने के निर्देश दिए। पंत ने कहा कि इस अवसर पर राजस्थान की कला,पर्यटन और इतिहास आधारित सांस्कृतिक आयोजन को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जाए। पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बैठक में जीआईटीबी के शेड्यूल की जानकारी देते हुए बताया कि 5 मई को वेड इन इंडिया एक्सपो महारानी महल रामबाग पैलेस में किया जाएगा। वेड इन इंडिया एक्सपो का उद्देश्य है देश और विदेश के पर्यटकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा राजस्थान में

83 फीसदी महिला कार मालिक चाहती हैं कि सड़कों पर हों अधिक महिला यातायात पुलिस कर्मचारी

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : कार मालिकों के लिए सुपर ऐप पार्क प्लस ने आज भारत के कार मालिकों के साथ किए गए एक सर्वेक्षण के परिणाम जारी किए, इस सर्वेक्षण में यह जानने का प्रयास किया गया कि देश के कार मालिक 2024 लोक सभा चुनाव के दावेदारों से क्या उम्मीदें रखते हैं। सर्वेक्षण में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बैंगलुरू, अहमदाबाद और चेन्नई से 50,000 से अधिक कार मालिकों ने हिस्सा लिया। भारत की सड़कों पर कार चलाने वाले 4.5 करोड़ से अधिक कार मालिक, देश के मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। इन चुनावों में वे राजनैतिक दलों से बेहतर सड़कों, अनकूल यातायात पुलिस कर्मी, बेहतर यातायात प्रबन्धन की उम्मीद रखते हैं। सर्वेक्षण के मुख्य परिणाम 98 फीसदी कार मालिकों का कहना है कि बेहतर सड़कों को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दी जानी चाहिए। देश के 81 फीसदी कार मालिक सड़कों पर अधिक अनुकूल यातायात पुलिस कर्मियों की उम्मीद रखते हैं (पुरूष और महिला दोनों)। 61 फीसदी का कहना है कि यातायात पुलिस कर्मियों को रोड रेज और खतरनाक ड्राइविंग जैसे मुद्दों का बेहतर प्रबन्धन करना चाहिए। 83 फीसदी महिला कार मालिक चाहते हैं कि राजमार्गों एवं मु

रियलमी ने सबसे तेज स्मार्टफोन, रियलमी नार्ज़ो 70 सीरीज़ 5जी पेश किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी 12,000 रुपये से कम मूल्यवर्ग में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 45 वॉट के सुपरवूक चार्ज के साथ आ रहा है। इसमें 120 हर्ट्ज़ का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। इसमें वीसी कूलिंग के साथ डायमेंसिटी 6100+ 6एनएम 5जी प्रोसेस है। यह सेगमेंट में सबसे थिन 7.69 मिमी की अल्ट्रा स्लिम बॉडी में होराईज़न डिज़ाईन और 50 मेगापिक्सल एआई कैमरा के साथ उपलब्ध होगा। रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी दो आकर्षक रंगों: मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू में दो स्टोरेज वैरिएंट्स: 4जीबी+128जीबी में 11,999 रुपये में और 6जीबी+128जीबी में 13,499 रुपये में मिलेगा। रियलमी नार्ज़ो 70 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट और सेगमेंट का सबसे बड़ा वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है। इसमें 120 हर्ट्ज़ का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 45 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग के साथ आता है। इसमें 7.97 मिमी के होराईज़न डिज़ाईन के साथ 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है। रियलमी नार्ज़ो 70 5जी दो आकर्षक रंगों: मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू तथा दो स्टो