पप्पू यादव ने जौनपुर के डीएम से अपने जनपद के विकास के मुद्दे पर की बात
० संवाददाता द्वारा ० जौनपुर - समाज में रहने वाले हर व्यक्ति का समाज के प्रति एक दायित्व होता है। इसी दायित्व का निर्वहन करने के मकसद से आज रवि किशन, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे अभिनेता के साथ काम कर चुके अभिनेता पप्पू यादव ने अपने गृह जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश के जिला अधिकारी से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात जौनपुर के विकास के मुद्दे पर हुई। उन्होंने जौनपुर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। इसके बाद पप्पू यादव ने बताया कि समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना मुझे पसंद है। यूपी में आदरणीय महाराज जी के नेतृत्व में विकास के कार्य तेज गति से चल रहे हैं। आज इसकी जानकारी अपने जनपद के जिला अधिकारी से मुलाकात के बाद हुए। हमने उनसे आग्रह किया कि वे इसे औऱ आगे बढ़ाएं। जौनपुर की जनता को आपसे उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि मुझे जब भी अपने जनपद के लिए काम करने का अवसर मिलता है, मैं उसे सहर्ष करता हूँ। मेरा मानना है कि आप जिस जगह से आते हैं, उसके लिए कुछ न कुछ करना चाहिए। यह सबकी जिम्मेदारी है। पप्पू यादव इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के जाने माने चेहरे हैं ...