संदेश

जनवरी 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय पत्रकार संघ ने 30वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का समारोह मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, Journalist Association of India ने 30वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया, जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय किया गया। विशेषज्ञ व्यक्तित्वों को उत्कृष्ट उम्मीदवारों के समूह से चयन करके इस 30वें JAI राष्ट्रीय पुरस्कार को समर्पित किया गया। पुरस्कारों को समर्पित करने का अवसर से समृद्धि और सम्मान की भावना से भरा एक गर्वित दरबार में हुआ था, जिसमें भारतीय पूर्व मुख्य न्यायाधीश के रूप में, के.जी. बालकृष्णन, भारतीय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए.के. सीकरी, और सांसद के रूप में सत्या बहन शामिल थे। इस समारोह में उल्लेखनीय व्यक्तित्वों ने अपनी महत्त्वपूर्ण योगदानों के लिए सम्मान प्राप्त किया। पुरुस्कृत व्यक्तियों में : *कुमकुम चड्ढा * (संपादक, हिंदुस्तान टाइम्स, नेशनल) *एस वेंकट नारायण* (पत्रकारिता में जीवन सम्मान) *अनिल नरेंद्र* (वीर अर्जुन ग्रुप के मुख्य संपादक) *बिपिन शर्मा* (वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व टाइम्स ऑफ इंडिया और मीडिया सलाहकार) *सत्य प्रकाश* (संपादक, टीवी न्यूज फीचर्स) *ललित वत्स* (पत्रकार, टाइम्स ऑफ इंडिया)...

अजिंक्य डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी करेगी भारत की पहली यंग शेफ यंग वेटर प्रतियोगिता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : अजिंक्य डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी (एडीवाईपीयू), ने जाने-माने यंग शेफ यंग वेटर (वाईसीवाईडब्लू ) के लॉन्च की मेजबानी की। यह यूनिवर्सिटी विश्व-स्तरीय शिक्षा देकर युवाओं के हुनर को निखारने के लिए विख्यात है। पिछले चार दशकों से विश्व के आतिथ्य समुदायों को प्रेरित करती आई यह प्रतियोगिता भारत में पहली बार आयोजित होने वाली है। यूके हॉस्पिटैलिटी तथा रेस्टोरेंट एसोसिएशन के साथ साझेदारी में इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1979 में शुरू हुई थी। आतिथ्य को बतौर कॅरियर अपनाने के लिए प्रेरित करने वाली इस प्रतियोगिता को पिछले 45 सालों से इस क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल्स का सहयोग प्राप्त है। डॉ. रॉबर्ट वॉल्टन एमबीई, चेयरमैन एवं प्रेसिडेंट, रेस्टोरेंट एसोसिएशन यूके का कहना है, “यंग शेफ यंग वेटर प्रतियोगिता, आतिथ्य उद्योग में प्रतिभा की खोज और पहचान की एक कहानी रही है। अजिंक्य डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी में इस कार्यक्रम की मेजबानी से एक नया और रोचक आयाम जुड़ रहा है। इसकी वजह है कि यह यूनिवर्सिटी अलग हटकर सोच रखता है। हम बड़ी ही बेसब्री से भारत के नए स्वाद और अनुभवों को चखने का इंतजार कर र...

टेक्नोलॉजी और सहयोग को बढ़ावा देने से होगा विकास लक्ष्यों की प्राप्ति

चित्र
 ० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : टेकफॉरगुड इंडिया कॉन्क्लेव 2024 में अभिषेक सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, ने कहा, "सतत विकास लक्ष्यों की ओर तेजी से आगे बढ़ने के लिए भारत देश टेक्नोलॉजी का उपयोग करने, डीपीआई का लाभ लेने, और वैश्विक समुदाय के साथ अपने अनुभवों व विशेषज्ञता को साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है।" नैसकॉम फाउंडेशन ने संयुक्त राष्ट्र के 2030 एसडीजी एजेंडा के अनुरूप नई दिल्ली में अपने टेकफॉरगुड इंडिया कॉन्क्लेव 2024 की मेज़बानी की।  इस कार्यक्रम ने खुद को नागरिक समाज, सामाजिक नवप्रवर्तकों, उद्यमियों, सरकारी प्रतिनिधियों और टेक्नोलॉजी लीडर के लिए एक आदर्श मंच के रूप में स्थापित किया। साथ ही, यह एक विकास स्थान के रूप में भी उभरकर सामने आया, जिसमें उपरोक्त सभी एक साथ आ सकें और भारत के सतत विकास लक्ष्यों में तेजी लाने की दिशा में सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा दे सकें। इस कॉन्क्लेव में, नैसकॉम फाउंडेशन ने क्रेआ यूनिवर्सिटी में लीड के सहयोग से एक रिपोर्ट लॉन्च की, जिसका शीर्षक "डिजिटल डिविडेंड: ग्रामीण भारत में महिला उद्यमियों द्वारा सामाजिक वाणिज्य के उपय...

सारा अली खान ने लड़कियों को माहवारी के दौरान बेफिक्र रहने के लिए कहा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : यूनिचार्म के जानेमाने महिलाओं के हाईजीन ब्रांड, सोफी ने मशहूर बॉलीवुड सेलिब्रिटी सारा अली खान को अपने नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल कर खुशी का इज़हार किया। इस साझेदारी का उद्देश्य Gen Z लड़कियों की आकांक्षाओं को पूरा करना है जो आज के इस भाग दौड़ भरे जीवन में आत्मविश्वास, आराम और चिंता मुक्त समय तलाशती हैं। यूनिचार्म, स्वच्छता उत्पादों के क्षेत्र में बहुत बड़ा दिग्गज है। साथ ही यह व्यक्तिगत देखभाल श्रेणी में अलग- अलग जरूरतों को पूरा करते हुए इनोवेशन और गुणवत्ता में सबसे आगे है। सन 1960 के शुरुआती दौर से सोफी की प्रेरक शक्ति यूनिचार्म ने खासकर महिला हाइजीन के क्षेत्र में ग्राहकों की बढ़ती मांगों को लगातार पूरा किया है। यह पीरियड और नॉन-पीरियड दोनों दिनों के लिए उत्पाद बनाता है, सोफी दुनिया भर में उच्च गुणवत्ता वाले सैनिटरी नैपकिन, टैम्पोन और पैंटीलाइनर बेचता है। अपनी मनमोहक उपस्थिति और बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तित्व के लिए मशहूर सारा अली खान एक नए आकर्षक टीवीसी में सोफी एंटीबैक्टीरिया रेंज का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस विज्ञापन में सारा के जीवन के एक ...

जियो ने 47 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जब अक्तूबर 2022 में रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क के रोलआउट की घोषणा की थी तो किसी को भी गुमान नहीं था कि रिलायंस जियो का 5जी रोलआउट दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट साबित होगा। देश भर में उपलब्ध रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से 9 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े हुए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों में यह बात सामने आई। कंपनी ने बताया कि जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 31.5% बढ़कर 38.1 अरब जीबी तक जा पहुंची है और साथ ही रिलायंस जियो के पूरे डेटा ट्रैफिक का करीब एक चौथाई ट्रैफिक अब जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर शिफ्ट हो गया है। इस हिसाब से 9 अरब जीबी से अधिक का डेटा ट्रैफिक लोड अब जियो का 5जी नेटवर्क संभाल रहा है। रिलायंस जियो पर बात करने का समय भी बढ़कर 1.37 ट्रिलियन मिनट हो गया है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने इस मौके पर कहा “जियो ने दुनिया का सबसे तेज़ 5जी रोलआउट पूरा कर लिया है और अब यह पूरे भारत में उपलब्ध है। JioAirFiber को लेकर ग्राहकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है, खासतौर पर टियर 3 और 4 के ...

भारतीय स्टेट बैंक,जयपुर द्वारा जॉय ऑफ गिविंग सप्ताह मनाया गया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जॉय ऑफ गिविंग सप्ताह (दानोत्सव) धूमधाम से मनाया गया।  मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा की अगुवाई में भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, जयपुर के स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कपड़ों/जूतों एवं खिलोनों का दान किया ।  राजेश कुमार मिश्रा द्वारा जॉय ऑफ गिविंग सप्ताह में स्टाफ सदस्यों द्वारा दान किए गए कपड़ों/जूतों एवं खिलोनों से भरे 11 कार्टन एवं बैंक द्वारा 500 लोगों को भोजन हेतु एक दिन का राशन कमला बाई चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर को जरूरतमंद लोगों में बांटने हेतु सुपुर्द किए गए। इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि बैंक स्टाफ सदैव सामाजिक कार्यों के प्रति सजग रहा है एवं जरूरतमन्द लोगों की सहायता करने में असीम सुख की अनुभूति होती है। इस पहल में बैंक स्टाफ का भावनात्मक एवं सक्रिय जुड़ाव रहा जिसकी वजह से काफी संख्या में पहनने योग्य कपड़ों एवं जूतों का संग्रहण हुआ। उपमहाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी कल्याण गजवेल्लि ने  कमला बाई चेरिटेबल ट्रस्ट को इस नेक कार्य के लिए बैंक का सहभागी बनने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।इस मौक...

बल्ड कम्पोनेंट रिक्विजिशन टू ट्रांसफ्यूजन" संगोष्ठी में नर्सिंग कर्मियों को दिए टिप्स

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । ”स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक” एवं ”स्वास्थ्य कल्याण एजुकेशन सोसायटी” के संयुक्त तत्वावधान में रक्त संग्रहण केन्द्र में “बल्ड कम्पोनेंट रिक्विजिशन टू ट्रांसफ्यूजन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. एस. मीना ने नर्सिंग कर्मियों को सम्बोधित करते हुये “बल्ड कम्पोनेंट रिक्विजिशन टू ट्रांसफ्यूजन के बारे में उन्होंने कहा कि ब्लड बैंकिंग में हमारा मुख्य उद्देश्य आम जन को सुरक्षित रक्त पहुंचाना होना चाहिए। साथ ही हमें यह ध्यान रखना पड़ेगा कि नई टेक्नोलॉजी के नाम पर रक्त की जांच की कीमत आम जन की पहुंच से बाहर ना हो पाए। एम्स के प्रेसिडेंट एवं स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एस एस अग्रवाल संगोष्ठी में कहा कि राजस्थान में देश के अन्य प्रांतों की तुलना में ब्लड बैंकिंग का स्तर काफी उच्चतम है। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान भी हमारे प्रदेश में विगत वर्षो की तुलना में काफी बढ़ा है और जल्द ही हम देश के प्रथम पांच राज्यों में शामिल होंगे। डॉ. अग्रवाल ने कहा ...

रंगीलो राजस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम का कृषि मंत्री ने किया शुभारम्भ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सवाई माधोपुर स्थापना दिवस उत्सव के अवसर पर कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना के मुख्य आतिथ्य में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के सौजन्य से सवाई माधोपुर जिले के शहर स्थित राजबाग मैदान में रंगीलो राजस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा भक्ति संगीत का आयोजन किया गया। कृषि मंत्री ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। रंगीलों राजस्थान के रंग में रंगा सवाई माधोपुर:- इस अवसर पर निवाई की यशोदानंद एण्ड पार्टी ने गणेश वंदना का गायन किया। छबड़ा बांरा की तस्वीर एण्ड पार्टी ने चकरी नृत्य प्रस्तुत किया। करवर बूंदी के हरिशंकर नागर एण्ड पार्टी द्वारा बैल नृत्य, निवाई की कृष्णा शर्मा एण्ड पार्टी ने मयूर नृत्य, सीकर की ज्योति शर्मा एण्ड पार्टी ने राजस्थानी नृत्य,  साहबाद बांरा की गोपाल धानूक एण्ड पार्टी ने सहरियां स्वांग नृत्य, निवाई की रामप्रसाद एण्ड पार्टी ने कच्ची घोड़ी अलगोजा नृत्य, सीकर की प्रकाश शर्मा एण्ड पार्टी ने कृष्णारास फूलों की होली इत्यादि सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत क...

अयोध्या रामजन्मोत्सव के लिये राजयपाल को निमंत्रण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। प्राचीन मन्दिर ठिकाना श्रीरामचन्द्रजी, चांदपोल बाजार में 22 जनवरी को अयोध्या रामलला प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले विशाल कार्यक्रम के अंतर्गत रामनवमी एवं दीपावली की तरह ही विशेष उत्सव की तरह मनाया जाएगा। मन्दिर महन्त नरेंद्र तिवाड़ी, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी गोकुल दास माहेश्वरी, सुरेंद्र तिवाड़ी, व कोस्तुभ दाधीच ने राज्यपाल कलराज मिश्र से विशेष रूप से मुलाक़ात कर 22 जनवरी को अयोध्या रामलला प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाली विशेष झांकी तथा विशाल आरती के लिये मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।  राज्यपाल ने कार्यक्रम में पधारने का आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहां की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होना हम सब भारतीयों के लिए गर्व की बात हैं। मंदिर के महंत ने बताया की इस अवसर पर 108 बालिकायें राम स्तुति की नृत्य नाटिका करेंगी। 101 हवाइयों की गर्जना के साथ विशेष भव्य आरती होगी। मन्दिर समाज द्धारा बधाई महोत्सव होगा। रामदरबार का अलौकिक रत्नों से श्रृंगार होगा। विदेशी फूलों के गजरे धारण करेंगे और फूल बंगले में ठाकुरजी महाराज विराजेंगे।