संदेश

शुद्ध गाय का 5100 लीटर गौरस भंडार द्वारा जयपुर से अयोध्या भेजा गया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । श्रीराम लला मन्दिर के विभिन्न आयोजनो हेतु गोरस भण्डार द्वारा निर्मित गाय का बिलोना घी 5100 लीटर मैसर्स भेरवनाथ शुगर वर्क्स लि. पुणे महाराष्ट् के मार्फत अयोध्या के लिए रवाना किया गया । उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो मे गाय का शुद्ध घी उपयोग मे लिया जावेगा । इसकी लागत रूपये 37 लाख है । संस्था के अध्यक्ष dr डी एस भंडारी ने बताया कि गोरस भण्डार पिछले कई वर्षो से मथुरा मे श्रीकृष्ण जन्म स्थान मन्दिर मे घी उपलब्ध करवा रहा है । प्रदेश की जनता को कई वर्षों से शुद्ध गोदुग्ध के साथ साथ गोदुग्ध के उत्पाद भी गोरस भण्डार उपलब्ध करवा रहा है एवं इसके उत्पाद काफी लोकप्रिय है ।

राज्यपाल मिश्र को पुस्तक मूर्धन्य साहित्य सर्जक की प्रति भेंट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजधानी की साहित्यिक संस्था शब्द संसार के अध्यक्ष साहित्यकार श्रीकृष्ण शर्मा प्रणीत कृति 98 मूर्धन्य साहित्य सर्जक" की प्रति राजस्थान के राज्यपाल कलराज जी मिश्र को भेंट की गई। राज्यपाल ने हिन्दी साहित्य के उन्नयन के लिए इस प्रयास की सराहना की। राजभवन में राज्यपाल से भेंट के दौरान श्रीकृष्ण शर्मा की हिन्दी भाषा की शुद्ध वर्तनी के संदर्भ में भी चर्चा हुई। इस अवसर पर भाषाविद डा. नरेन्द्र शर्मा कुसुम ने पुस्तक में वर्णित साहित्यकारों के गीतों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब लोकप्रिय सुमधुर गीतों की गति मंद हो गई है। स्तम्भकार ललित शर्मा अकिंचन के अनुसार इस पुस्तक में बालकृष्ण राही, हेत प्रकाश जोशी, कन्हैयालाल सेठिया, रामनाथ कमलाकर, डॉ. गार्गी शरण मिश्र ,डॉ. नरेन्द्र शर्मा कुसुम, इकराम राजस्थानी, नीरु सक्सेना , गोपाल प्रसाद मुद‌गल, डा. मूलचंद पाठक एवं डा. फराज हामिदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित किया गया है।

मोशन के ध्रुव कैम्पस में हुई तीन अनाथ, मूक बधिर बेटियों की शादी

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  कोटा,। सपने देखना किसे अच्छा नहीं लगता और जब कोई जीवन की दशा और दिशा बदलने वाला सुनहरा सपना साकार हो जाए तो उस खुशी को बयां करना आसान नहीं होता। ऐसा ही सुंदर सपना नारी निकेतन में पली-बढ़ी सुनीता, पूनम और मीनाक्षी ने भी देखा था और अपनी शादी से जन्म-जन्म का साथी पाने का सपना जीवन्त होते देख उनकी खुशी का ठिकाना न था। करियर और केयर सिटी कोटा में मोशन एजुकेशन के ध्रुव कैम्पस में शहनाई के स्वर के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में इनकी शादी परम्परागत रीति-रिवाज के साथ कराई गई। इससे पहले बारात की अगवानी मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने वर्चुअली कनेक्ट होकर विवाह समारोह को संबोधित किया। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को विभाग की सुखद दाम्पत्य जीवन योजना अंतर्गत दिव्यांग कन्याओं को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की एवं मोशन परिवार को सहयोग करते हुए उक्त विवाह आयोजन को भामाशाहों के लिए एक प्रेरणा बताया।  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उम्मीद जताई कि मोशन के इस आयोजन के बाद शहर के अन्य सक्षम जन भी सामाजिक सरोका

बैंक ऑफ़ बड़ौदा जयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, जयपुर द्वारा स्टाफ़ सदस्यों हेतु विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर “ विश्व में हिन्दी की व्यापकता”” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्रीमती पद्मजा, पूर्व उच्चायुक्त, फ़िजी,  विजय वी पंडया, प्रसिद्ध कलमकार, सेशेल्स, डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद, प्रोफेसर यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ पेसिफिक सुवा, फ़िजी ने फ़िजी, सेशेल्स व विदेशों में हिंदी की स्थिति एवं हिन्दी की व्यापकता संबंधी विविध बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी ।  वेबिनार की शुरुआत उप अंचल  सुधांशु शेखर खमारी के वक्तव्य से हुई । अपने सम्बोधन में फ़िजी के लोगों का हिन्दी, भारतीयता, भारतीय भाषाओं एवं संस्कृति के प्रति अनुराग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।  बी एल मीणा, उप महाप्रबंधक नेटवर्क, जयपुर अंचल ने देश – विदेश में हिन्दी की बढ़ती प्रसिद्धि के साथ-साथ मीडिया व व्यापार-व्यवसाय की भाषा बनती हिन्दी के संबंध में विचार रखा ।  हर्षद कुमार टी सोलंकी, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख ने अपने सम्बोधन में विश्व में भारतीय संस्कृति की विशिष्ट पहचान बनती हिन्दी

पावरग्रिड का सिविल अस्पताल, फरीदाबाद को चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति के लिए डीसी फरीदाबाद के साथ समझौता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I द्वारा पावरग्रिड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्त्व के पहल के तहत जिला आयुक्त्त , फरीदाबाद के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।  समझौता ज्ञापन पर पावरग्रिड की ओर से अशोक कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (मा. सं-सीएसआर) और फरीदाबाद के उपायुक्त  विक्रम ने एस के वर्मा, महाप्रबंधक (मा.सं) पावरग्रिड, गौरव सिंह, अतिरिक्त सीईओ, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट और विनय गुप्ता, सीएमओ, सिविल अस्पताल, फरीदाबाद की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।   पावरग्रिड सिविल अस्पताल, फरीदाबाद और इसके संलग्न पीएचसी को 1.68 करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरण प्रदान करेगा, जो जरूरतमंद रोगियों को प्रभावी उपचार प्रदान करने में अस्पताल को अत्यधिक लाभ पहुंचाएगा। यह परियोजना स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की दिशा में पावरग्रिड की एक उल्लेखनीय पहल है। इस अवसर पर सीएमओ, फरीदाबाद ने अस्पताल को यह बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए इस सीएसआर पहल को शुरू करने के लिए पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I को धन्यवाद दिया।  फ़रीदाबाद हरियाणा के प्रमुख जिलों में से एक है और दिल्ली एवं ए

गणतंत्र दिवस पर समान विज्ञापन देने का अनुरोध

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : आई एन एस ( इंडिपेंडेंट न्यूज़पेपर एसोसिएशन ) ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि इस बार २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सभी छोटे बड़े अख़बारों को समान रूप से विज्ञापन दिया जाये। २०१६ में केंद्रीय सरकार द्वारा प्रिंट मीडिया विज्ञापन निति लागू किये जाने के बाद से समाचार पत्रों के विज्ञापन में लगातार कटौती की है,जबकि इस दौरान समाचार पत्रों को कई तरह के नियम-कानून को स्वीकार करने के लिए बाध्य किया गया।  विगत कई वर्षों से प्रकाश में आया है कि ऐसे बहुत से समाचार पत्रों/पत्रिकाओं को स्वतंत्रता दिवस ,गणतंत्र दिवस और गाँधी जयंती के अवसर के विज्ञापन जारी नहीं किये गए। वर्तमान में विज्ञापन निति २०२० लागु होने के बाद से समाचार पत्रों को विज्ञापन जारी करने में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है। यह बड़े ही खेद का विषय है। पत्र द्वारा आई एन एस के अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने इस बार २०२४ के गणतंत्र दिवस पर सभी समाचार पत्रों को समान रूप से विज्ञापन देने का अनुरोध सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव से किया है 

‘ज़ूनो ड्राइविंग कोशन्ट’ पहल के माध्यम से प्रौद्योगिकी का उपयोग सुरक्षित सड़कों के लिए किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : ज़ूनो जनरल इंश्योरेंस ने अपनी सड़क सुरक्षा पहल की घोषणा की है, क्योंकि वह भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह का गर्व से समर्थन करती है। यह पहल 12 से 25 जनवरी तक, सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सड़कों पर सुरक्षित रहने के लिए जिम्मेदार चलन की प्रोत्साहन करने का उद्देश्य रखती है। जूनो जनरल इंश्योरेंस एक रोचक मार्केटिंग अभियान के साथ तकनीक का उपयोग कर रही है, ताकि संदेश को घर- घर पहुंचाया जा सके। यह अभियान पूरे भारत के पांच प्रमुख शहरों, मुंबई, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद और बंगलूरु में कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए बॉलीवुड द्वारा प्रेरित पॉप कल्चर का सहारा लेगा। प्रत्येक शहर में पहचाने गए लंबी अवधि वाले सिग्नलों पर, ये प्रतिष्ठित पात्र नागरिकों से मिलकर, उनसे यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह करेंगे और अपने सिग्नेचर स्टाइल में जागरूकता बढ़ाने में मदद करेंगे। इस पहल के अंतर्गत, ज़ूनो ड्राइविंग कोशन्ट चैलेंज (ZDQ) को प्रस्तुत किया जाएगा, जो व्यक्तियों को ज़ूनो एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए प्