संदेश

जून 12, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इस्‍पात विनिर्माण क्षेत्र को प्रतिस्‍पर्धी बनाने के लिए उपाय किये जाएंगे 

चित्र
नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री और इस्‍पात मंत्री ने इस्‍पात क्षेत्र द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों व आयात-निर्यात रुझानों पर इस्‍पात विनिर्माताओं के साथ विचार-विमर्श किया। दोनों ही मंत्रियों ने इस्‍पात उद्योग को आश्‍वासन दिया कि वाणिज्‍य एवं उद्योग तथा इस्‍पात मंत्रालय अगले पांच वर्षों के दौरान इंजीनियरिंग सामान के निर्यात को दोगुना करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। निर्यात का लक्ष्‍य 2030 तक 200 बिलियन डॉलर निर्धारित किया गया है। इससे भारतीय निर्यात को न सिर्फ प्रोत्‍साहन मिलेगा, बल्कि यह विनिर्माण क्षेत्र, विशेषकर एमएसएमई क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन करेगा। भारत इस्‍पात का दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माता है। परंतु भारत इस्‍पात आयात भी करता है। इस्‍पात निर्यात परिषदों के प्रतिनिधियों ने अन्‍य देशों द्वारा संरक्षणवादी कानूनों के संबंध में चर्चा की।  पीयूष गोयल तथा श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने टैरिफ तथा गैर-टैरिफ उपायों पर विस्‍तार से चर्चा की, ताकि अनावश्‍यक आयात को कम किया जा सके तथा निर्यात में बढ़ोतरी की जा सके। एमएसएमई ने इस्‍पात विनिर्माताओं से आग

नई जीएसटी रिटर्न प्रणाली लागू करने का फैसला

नयी दिल्ली - जीएसटी परिषद ने 31वीं बैठक में करदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए एक नयी जीएसटी रिटर्न प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया। नयी रिटर्न प्रणाली को अपनाने में आसानी के लिए एक परिवर्तन योजना तैयार की गई है।  मई 2019 में एक ऑफलाइन टूल के प्राथमिक संस्‍करण को पोर्टल पर साझा किया गया था, ताकि उपयोगकर्ता इसे देख और समझ सकें। यह ऑफलाइन टूल पोर्टल पर दिए गए ऑनलाइन टूल के समान ही है। करदाता जानते हैं कि इस नई प्रणाली के तीन प्रमुख घटक हैं- पहला, मुख्‍य रिटर्न (फॉर्म जीएसटी आरईटी-1) और दूसरा दो अनुलग्‍नक(फॉर्म जीएसटी अनुलग्‍नक-1 तथा फॉर्म जीएसटी अनुलग्‍नक-2)। जुलाई 2019 से उपयोगकर्ता फॉर्म जीएसटी अनुलग्‍नक-1 ऑफलाइन-2 की मदद से इन्‍वाइस अपलोड कर सकेंगे। उपयोगकर्ता फॉर्म जीएसटी अनुलग्‍नक-2 ऑफलाइन टूल की मदद से इनवार्ड सप्‍लाई इन्‍वाइस को देख सकेंगे तथा डाउनलोड कर सकेंगे। पोर्टल पर इनवार्ड सप्‍लाई इन्‍वाइस का संक्षिप्‍त रूप भी उपलब्‍ध होगा। अगस्‍त 2019 से वे ऑफलाइन टूल में खरीद रजिस्‍टर को इम्‍पोर्ट कर सकेंगे और डाउनलोड किए गए इनवार्ड सप्‍लाई इन्‍वाइस से मिलान कर सकेंगे, ताकि त्रुटि

वेब ने खरीदा फिल्म ‘लाल इश्क’का ऑडियो –वीडियो सेटेलाइट राइट

मुंबई - विजसन फ़िल्म के बैनर तले बनकर तैयार भोजपुरी फिल्म 'लाल इश्क़' का ऑडियो – वीडियो सेटेलाइट राइट  बहुचर्चित वेब म्‍यूजिक कंपनी ने खरीद लिया है। इस फिल्‍म में भोजपुरी सुपर स्‍टार अजय दीक्षित लीड रोल में हैं, जबकि फिल्‍म के लेखक – निर्देशक सुरेंद्र मिश्रा हैं, जिन्‍होंने वेब के साथ फिल्‍म 'लाल इश्‍क' के कोलेब्रेशन की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि डिजिटल स्‍पेश में वेब कंपनी बेहद अग्रणी और विश्वसनीय है। यही वजह है कि हमने 'लाल इश्‍क' का ऑडियो – वीडियो सेटेलाइट राइट वेब को दिया है, जिसका फायदा फिल्‍म को मिलेगा। सुरेंद्र मिश्रा ने फिल्‍म के बारे में कहा कि 'लाल इश्‍क' पूरी तरह से बनकर तैयार है और जल्‍द ही हम इसका ट्रेलर भी आउट करेंगे। हमने एक बेहतरीन फिल्‍म बनाई है, जो भोजपुरी सिनेमा का प्रतिनिधित्‍व करती नजर आयेगी। इसमें अजय दीक्षित ने जबरदस्‍त काम किया है। उनके साथ – साथ सभी कलाकारों ने फिल्‍म के लिए खूब पसीने बहाये हैं। इस वजह से आज यह फिल्‍म बन कर तैयार है। अब बारी दर्शकों की है, जिनसे अपील है कि फिल्‍म जब भी रिलीज हो, वे अपने पूरे परिवार के साथ सिनेम