संदेश

सितंबर 2, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय खेल दिवस व FIT INDIA MOVEMENT मनाया गया

चित्र
नयी दिल्ली - हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर द०दि०न०निगम के पश्चिमी क्षेत्र के खाटू श्याम स्टेडियम व *मादीपुर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस व FIT INDIA MOVEMENT मनाया गया। खाटू श्याम स्टेडियम में उपनिदेशक शिक्षा ॠषिपाल राणा मुख्य अतिथि रहे। भूपेन्द्र सिंह वि०नि०(शा०) व श्रीमती सुषमा वि०नि०(नर्सरी) स्टेडियम में उपस्थित रहे।यहाँ की Activities सम्भालने का काम हरीश (अ०) व श्रीमती राजरानी ( PET) ने किया।आस पास के विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बच्चों व अध्या० ने इसमें भाग लिया।सभी विजेता बच्चों को मैडल पहना कर प्रोत्साहित किया गया।                  इसी तरह मादीपुर स्टेडियम में मुख्य अतिथि कैलाश साँकला अध्यक्ष वार्ड समिति रहे। उन्हीं के सहयोग से उद्यान विभाग द्वारा घास काटकर स्टेडियम की सफाई की गई। इस स्टेडियम की Activity श्रीमती अनिता यादव व अमित चौधरी ने सम्भाली। यहाँ भी आस पास के विद्यालयों के प्रधानाचार्य ,बच्चों व शिक्षकों ने भाग लिया।विजेता बच्चों को श्रीराम ग्लोबल स्कूल की तरफ से मैडल दिए गए व सभी भाग लेने बच्चों,शिक्षकों व उद्यान विभाग के कर्म

निर्मोही का जुड़ाव किसी राजनीतिक दल से नहीं है

चित्र
नयी दिल्ली -  निर्मोही ने फेसबुक और वाट्सएप पर अपने पुरस्कारों और सम्मानों की सूची प्रकाशित की जिस पर अनेक प्रतिक्रियाएं मिली हैं , जिनमें से सबसे अजीब प्रतिक्रिया छपरा ( बिहार ) निवासी डॉ.अरूण कुमार गिरि की मिली है । उन्होंने  निर्मोही की उपलब्धियों से गदगद होकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर डाली है ---"हमारे देश के पांच करोड़ गोस्वामियों की आवाज़ ,हमारे समाज के तुलसीदास ,सैंकड़ों पुरस्कारों के विजेता, गोस्वामी समाज के हृदय सम्राट,अनेक ग्रंथों के रचियता भारत -नेपाल - मॉरीशस के गोस्वामी समाजों के सिरमौर नयी दिल्ली वासी गिरिवर गिरि गोस्वामी निर्मोही को भारत के किसी प्रदेश का राज्यपाल बनाया जाये "--- डॉ. अरूण कुमार गिरि , प्रदेश अध्यक्ष,अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज ,बिहार । डॉ. अरूण कुमार गिरि को  निर्मोही की ओर से सादर ओइम नमो नारायण । निर्मोही ने तो कभी पार्षद बनने की बात भी नहीं सोची। आप निर्मोही के लिए इतना कुछ सोच रहे हो। आपके विचारों का स्वागत है, अभिनंदन है । लेकिन निर्मोही की ऐसी कोई ख्वाहिश नहीं है और न ही निर्मोही में ऐसी कोई योग्यता है क्योंकि निर्मोह

कुतुब मीनार नई तरह की रौशनी से जगमगाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - कुतुब मीनार की मेहराबों और मीनारों की स्‍थापत्‍य कला को प्रदर्शित करने के लिए कुल 358 आधुनिक एलईडी लाइट लगाए गए हैं। इससे पारंपरिक प्रकाश व्‍यवस्‍था की तुलना में ऊर्जा की खपत में 62 प्रतिशत की कमी आएगी। रोशनी की यह नई व्‍यवस्‍था प्रतिदिन 7 बजे सायं से शुरू होकर 10 बजे रात्रि तक जारी रहेगी। इसका मासिक खर्च 16,615 रुपए है और इस प्रकार रोशनी व्‍यवस्‍था का पूरे वर्ष के लिए खर्च 1,99,388 रुपए होगा। कुतुब मीनार यूनेस्‍को विश्‍व विरासत स्‍थल है। प्रत्‍येक वर्ष हजारों पर्यटक इसे देखने आते हैं। केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल ने ऐतिहासिक कुतुब मीनार में नई एलईडी प्रकाश व्‍यवस्‍था का उदघाटन किया। 12वीं शताब्‍दी का यह स्‍मारक सूर्यास्‍त के बाद रोशनी से जगमगा उठेगा। इस अवसर पर प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि कुतुब मीनार भारतीय संस्‍कृति को सही मायनों में प्रदर्शित करता है। यह कई युगों के इतिहास को समेटे हुए है। कुतुब काम्‍पलेक्‍स के विकास से पर्यटकों की संख्‍या में वृद्धि होगी। स्‍मारकों में जन सुविधाओं की व्‍यवस्‍था के बारे में पटेल ने कहा

सरकार को अगस्त माह में 98,202 करोड़ रूपये का जीएसटी टैक्स हासिल हुआ

चित्र
नयी दिल्ली - अगस्त महीने में कुल 98,202 करोड़ रूपये का सकल जीएसटी राजस्व संग्रहित किया गया है, जिसमें सीजीएसटी 17,733 करोड़ रूपये, एसजीएसटी 24,239 करोड़ रूपये, आईजीएसटी, 48,958 करोड़ रूपये (आयात पर संग्रहित 24,818 करोड़ रूपये सहित) और 7,273 करोड़ रूपये का उपकर (आयात पर संग्रहित 841 करोड़ रूपये सहित शामिल है। 31 अगस्त, 2019 को जुलाई महीने तक के लिए दाखिल जीएसटीआर 3 बी रिटर्न की कुल संख्या 75.80 लाख है। सरकार ने नियमित निपटान के रूप में सीजीएसटी को 23,165 करोड़ रूपये और आईजीएसटी से एसजीएसटी को 16,623 करोड़ रूपये का निपटान किया है। अगस्त, 2019 के महीने में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व, सीजीएसटी के लिए 40,898 करोड़ रूपये और एसजीएसटी के लिए 40,862 करोड़ रूपये है। अगस्त, 2018 में राजस्व 93,960 करोड़ रूपये था और अगस्त, 2019 के दौरान राजस्व में पिछले वर्ष के इसी महीने के राजस्व की तुलना में 4.51% की वृद्धि हुई है। 2018 के मुकाबले अप्रैल-अगस्त, 2019 के दौरान, घरेलू घटक में 9.11% की बढ़ोतरी हुई है जबकि आयात पर जीएसटी में 1.43% की कमी आई है और कुल स

मतदाता को सत्यापित और प्रमाणित करने के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन

चित्र
नयी दिल्ली - 32 सीईओ ने राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों में, 700 डीईओ ने जिलों में और लगभग 10 लाख मतदान केंद्रों में बीएलओ/ईआरओ ने देश में सभी स्‍तरों पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम 1 सितंबर, 2019 से 15 अक्‍टूबर, 2019 तक चलेगा।  मतदाता एनवीएसपी पोर्टल (nvsp.in) या मतदाता हेल्‍प लाइन एप या साझा सेवा केंद्रों या निकट के किसी मतदान सुविधा केन्‍द्र पर जाकर निम्‍न सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। पूरे देश में 'इलेक्‍टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम' के मेगा मिलियन लॉन्‍च के अवसर पर भारतीय निर्वाचन आयोग के नई दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय में 1 सितम्‍बर को विशेष कैम्‍प का आयोजन किया गया। राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ( https://www.nvsp.in/ ) और मतदाता हेल्‍पलाईन एप का अनावरण करने के बाद मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग की आधारशिला मतदाता सूची है। मैं देश के सभी नगरिकों से आग्रह करता हूं कि वे सत्‍यापन कार्यक्रम में भाग लें, ताकि आयोग आने वाले सभी चुनावों के दौरान बेहतर मतदात सेवाएं प्रदान कर सके। मतदाता सूची के बारे में चुनाव आयुक्‍त अशोक लवासा ने कहा

 विवाहिता महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं व्रत

चित्र
विवाहिता महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं. व्रत भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया के हर तालिका तीज व्रत करती हैं यह व्रत अविवाहित युवतियां व विवाहित महिलाएं मनचाहा वर् के लिए निर्जला व्रत करती है। इस व्रत में फलाहार भी नहीं किया जाता है व्रत काफी कठिन होता है.  शास्त्र के अनुसार तीज माता गौरी और भगवान शिव के नाम से स्थापना पूजन दीप जलाकर करना चाहिए ओम उमाय नमः: हर तालिका तीज  के दिन व्रत करने वाली महिला महापति देवी ने बताया यह व्रत पति व पुत्र के लंबी दीर्घायु के लिए करते हैं. यह 58 वर्ष की महिला है ,उन्होंने बताया कि यह व्रत बहुत कठिन होता है बिना पानी पिए से व्रत किया जाता है प्यास लगने के वजूद भी पानी नहीं पीते हैं.