संदेश

अगस्त 15, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोग जो मुझमें रह गए’ का इंडिया हैबिटैट सेंटर में हुआ लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। पाठकप्रिय युवा लेखक और यायावर अनुराधा बेनीवाल ने कहा कि यात्राएं आपको आज़ाद करती हैं। वे आदमी को उसकी बंधी-बंधाई जिंदगी के दायरों से बाहर नई अनदेखी अनजानी दुनिया से परिचित कराती है, जिससे आपकी दुनिया बड़ी होती है और आपका हौसला भी बढ़ता है, खुद पर भरोसा भी बढ़ता है।अनुराधा शुक्रवार शाम अपनी नई किताब ‘लोग जो मुझमें रह गए’ के लोकार्पण के मौके पर ये बातें कहीं। इस मौके पर उनसे सुपरिचित लेखक आलोचक सुजाता और मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार ने खासतौर पर बातचीत की। एक सवाल के जवाब में अनुराधा ने कहा , आजादी आदमी का जन्मसिद्ध अधिकार है। यह अपने आप और आसानी से मिलनी चाहिए। आजादी हासिल करने के लिए अगर जद्जोहद करनी पड़े तो यह अच्छी स्थिति नही कही जा सकती। लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के लिए लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ती है,जदोजहद करनी पड़ती है यह वास्तविकता है। उन्होंने आगे कहा यात्राएं आपको आज़ाद करती हैं, वे आपको हदों को पार कर नई हदों तक पहुंचाती हैं ,आपके दायरे का विस्तार करती हैं,यात्रा का मतलब केवल एक जगह से दूसरी जगह जाना नही है। इसका मलतब उन लोगों, संस्कृतियों,रवायतों,मसलों को

सांगानेर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया आजादी के अमृत महोत्सव का संकल्प दिवस

चित्र
० योगेश भट्ट ०  सांगानेर में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का संकल्प दिवस कार्यक्रम हुआ इसमें देशभक्ति के अनेक गीत गाए गए । कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याक्षी पंडित सुरेश मिश्रा और विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा और पूर्व महापौर विष्णु लाटा और पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा और सीताराम नेहरू और मोहन सिंह और मनोज पांडेय और बिरदी चंद शर्मा और विनय भोपर ,पूर्व चेयरमैन धर्म सिंह सिंघानिया और अनेक पूर्व पार्षद मुकेश शर्मा कमल वाल्मिक वार्ड अध्यक्ष आशा राठौर शीला तिवारी और सुमन गुर्जर और लॉर्ड कवर  सांगानेर विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सैनी और संजय व्यास विकास सांगानेरी भवानी शंकर माली और विनय प्रताप और अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता और महिला कार्यकर्ता और युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिससे माना जा रहा है कि यह पुराने कर्मठ कार्यकर्ताओं का आयोजन संकल्प दिवस के रूप में रहा आज के कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ और पुराने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के बाद लगभग 15 सौ लोगों ने सामूहिक गोठ का आनंद लिया।