कंट्री डिलाइट ने लॉन्च किया अपना नया डिजिटल कैम्पेन ‘लिव बेटर’
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : कंट्री डिलाइट ने प्राकृतिक, ताजे और न्यूनतम प्रोसेस किये हुए फूड इसेंशियल्स की आपूर्ति के लिये टेक्नोलॉजी पर आधारित और ग्राहक पर केन्द्रित रणनीति अपनाई है। इन खाद्य पदार्थों को सीधे देश के किसानों से लिया जाता है और हर दिन ग्राहकों के दरवाजे तक पहुंचाया जाता है। कंट्री डिलाइट ने अपना नया डिजिटल कैम्पेन ‘लिव बेटर’ लॉन्च किया है। यह कैम्पेन दशकों पुराने भारतीय फूड इसेंशियल्स (बुनियादी भोज्य पदार्थों) के क्षेत्र को नयापन देने और ऐसा ब्राण्ड बनने के कंपनी के मिशन के मुताबिक है, जो कि उपभोक्ताओं से बेहतर ढंग से जीने और बेहतर उत्पादों को चुनने का आग्रह कर लाखों लोगों की जिन्दगी बदलता है। कंट्री डिलाइट (सीडी) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाला एक डायरेक्ट–टू-होम कंज्यूमर ब्राण्ड है, जो बेहतर ढंग से जीने में उपभोक्ताओं की मदद करने वाले उत्पादों की आपूर्ति करता है। प्राकृतिक तंदुरूस्ती कंट्री डिलाइट के उत्पादों के डीएनए में रची-बसी है। हमारा हर उत्पाद प्राकृतिक होता है, जैसे कि शुद्ध (कोई बिचौलिया नहीं), ताजा (पूर्ण स्...