संदेश

अगस्त 15, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लघु कथा // शहादत

चित्र
सुषमा भंडारी आज स्वतंत्रता दिवस है।आज के दिन हमें आजादी मिली थी बच्चों , आज हम उत्सव मनाएंगे अपना झन्डा फहराएंगे मैडम ने कहा । आजादी ? क्या होती है आजादी कौतुहलता से चौथी कक्षा की रानी ने पूछा। आजादी का मतलब होता है , अपनी जीवन को जीवन की तरह जीना , अपनी इच्छा से रहना , खाना, पीना ,पढ़ना,  लिखना, सोना यानि किसी की गुलामी न करना। गुलामी ? ये गुलामी क्या होती है मैडम। गुलामी ये देखो !  इस किताब में  एक खच्चर यानि ( गधा) जा  रहा है , उस पर देखो कितना बोझ लादा हुआ है और उसका मालिक उसे मार रहा है। रानी उदास हो गई। तो क्या हम खच्चर थे ? नहीं बेटा खच्चर नहीं खच्चर की तरह से हमें अन्ग्रेज रखते थे । उन्होने हमें धोखे से गुलाम बनाया था  मुझे गुलाम नहीं बनना,  चीखते हुये रानी रोने लगी। अरे ! अरे ! चुप हो जाओ बेटा --- यहां आओ मेरे पास , कहते हुये मैडम ने रानी को प्यार किया। बेटा अब हम गुलाम नहीं है हमारे देश के बहुत से छोटे- बडे लोगों की शहादत से हमारा देश आजाद हो चुका है। शहादत ? क्या होती है शाहदत ।   शहादत , ये देखो ! इस किताब में देखो , अपनी आजादी वापस लेने के ...

।।।।।।तबादला ।।।।।। लघुकथा

चित्र
सुषमा भंडारी चलो जी अब यहां से भी दाना पानी उठ  गया। सामान बाँध लो रीतेश ने पत्नी से कहा  क्यूँ जी , ऐसा क्यूं कह रहे हो , उषा बोली। कुछ नहीं उषा फिर से तबादला हो गया है ।  परेशान हो गया हूं यहां से वहां , वहां से यहां अरे पापा! मेरा फिर से स्कूल में दाखिला कराना पडेगा , कहते हुये राजू , नीतेश का बेटा , दुखी हुआ। अच्छा पापा ये तो बताया नहीं अब कहां तबादला हुआ है  हूं कश्मीर -----' कहते हुये लम्बी सांस खींची नीतेश ने। थोड़ी देर के लिये खामोशी फैल गई पूरे घर में।  अन्दर दादा जी , नीतेश के पिता सब की बातें सुन रहे थे। उठ कर बाहर आये और बोले बेटा नीतेश , फौजियों का तो यूं ही तबादला होता रह्ता है जिस दिन इस नौकरी को देश की सेवा समझ कर करोगे किसी तबादले से कोई परेशानी नहीं होगी ।  नीतेश ही नहीं घर के सभी सदस्यों को दादा जी की सीख का अह्सास हो गया था सब खुशी- खशी अपनी पैकिंग  करने में व्यस्त हो गये।

भारत में एआई-ड्रिवन स्टडी अब्रॉड प्लेटफार्म ‘एडवॉय’ लॉन्च

चित्र
नयी दिल्ली : ब्रिटेन स्थित एआई-ड्रिवन स्टडी अब्रॉड प्लेटफार्म एडवॉय ने भारत में लॉन्चिंग की घोषणा की है। आईईसी अब्रॉड ने इसे बनाया है और एडवॉय एक फ्री-ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो अपने यूनिवर्सिटी एप्लिकेशंस के साथ भावी छात्रों को निष्पक्ष सलाह, सामग्री और सहायता प्रदान करता है। एडवॉय एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो छात्रों को उनके लिए सही कोर्स, स्कॉलरशिप के विकल्पों, डेस्टिनेशन देश में अध्ययन करने के छात्रों के अधिकार के बारे में रिसर्च करने में टेक्नोलॉजी और रियल-लाइफ एडवायजर, दोनों उपलब्ध कराता है। आवेदन प्रक्रिया के अलावा, एडवॉय छात्रों को आवास, मेडिकल इंश्योरेंस और यूनिवर्सिटी तक पहुंचने में भी मार्गदर्शन देगा। एडवॉय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए छात्रों को एक ही जगह से यूके, यूएस, कनाडा, आयरलैंड और दुनिया के कई अन्य देशों की कई यूनिवर्सिटी में आवेदन की अनुमति देकर आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाता है। लॉन्च पर बोलते हुए एडवॉय के संस्थापक और सीईओ सादिक बाशा ने कहा, “एडवॉय लॉन्च करना मेरी महत्वाकांक्षा में एक बड़ी उपलब्धि रहा है, जो विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक...

सोने को भारतीय परिवारों में एक विशेष स्थान मिला हुआ है

चित्र
सोने के साथ भारतीयों का प्रेम संबंध दुनिया के अन्य हिस्सों में पीली धातु के प्रति सामान्य धारणा से बहुत अलग है, जहां इसे व्यापक रूप से सिर्फ निवेश विकल्प के रूप में देखा जाता है। सदियों से सोने को भारतीय परिवारों में एक विशेष स्थान मिला हुआ है और इसे शुभ और सजावटी संपत्ति के रूप में देखा जाता है। यह भावना आज भी खरीदारों की मानसिकता पर हावी है। भारत में सोना खरीदने वाले अधिकांश लोग इसे एक गैर-बिक्रीयोग्य भौतिक इकाई के रूप में देखते हैं और वे इसे एक निवेश के रूप में देखने के बजाय एक परंपरा के हिस्से के रूप में देखते हैं। \भारत में सोने की औसत वार्षिक मांग 800 से 1,000 टन प्रति वर्ष के बीच कहीं है। इसके अलावा, कोरोनावायरस लॉकडाउन और चार महीने के लॉकडाउन के माध्यम से यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंधों ने सोने को संपत्ति के तौर पर हासिल करने की मांग को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। हालांकि, भारतीय सोने के लिए अन्य गैर-भौतिक निवेश विकल्पों को अपना सकते हैं। बड़ी संख्या में युवा पेशेवर अब अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने की कोशिश कर रहे हैं। लोग मौजूदा आर्थिक मंदी में सभी असेट क्लास में निवेश पर ...