मधु लिमये समाजवादियों और वामपंथियों की एकता के पक्षधर थे: डॉ सुनीलम
० योगेश भट्ट ० उदयपुर, समाजवादी चिन्तक, गोवा मुक्ति संघर्ष के सेनानी और चार बार के सांसद मधु लिमये के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विज्ञान समिति भवन, अशोक नगर, उदयपुर में महावीर समता सन्देश, समता संवाद मंच, ऑॅल इण्डिया पीपुल्स फोर्म, जनतान्त्रिक विचार मंच व समाजवादी समागम के संयुक्त तत्वावधान में मधुलिमये जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया। वक्ताओं ने समाजवादी आन्दोलन के नये संदर्भ विषय पर अपने विचार रखते हुए मधुलिमय के व्यक्तित्व व कृत्वि पर प्रकाश डाला। सभा की अध्यक्षता मोहन लाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के आर्ट्स कॉलेज के पूर्व डीन प्रो. अरुण चतुर्वेदी ने की। सभा को मुख्य अतिथि समाजवादी नेता पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने संबोधित करते हुए कहा कि मधु लिमये एक प्रखर सांसद थे जिन्होंने अपने तर्कपूर्ण भाषणों से संसद में सार्थक बहस की श्रेष्ठ परंपरा डाली। मधु लिमये समाजवादियों और वामपंथियों की एकता के पक्षधर थे तथा उनका मानना था कि आंबेडकर और गाँधी के विचारों के समन्वय से ही भारत में एक नए समाज की रचना संभव है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों के महत्त्व पर टिपण्णी करते हुए कहा कि नयी पीढ़ी...