संदेश

जनवरी 28, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आपके व्यक्तित्व के लिए "कॉपर" का एक रॉयल टच

चित्र
पुरुषों के लिए सबसे अच्छे इत्र ब्रांड में से एक, लायला ब्लांक, इसकी शानदार सुगंध ‘ रॉयल टच ’ को पेश करता है। अमीर इत्र, रॉयल टच कॉपर एक देहाती और शाही लालित्य के साथ एक उल्लेखनीय स्थायी खुशबू है। एक पार्टी या देर रात के खाने के लिए आदर्श, 'रॉयल टच कॉपर' में एक सुंदर खुशबू है जिसे आकस्मिक घटनाओं या विशेष अवसरों पर सजाया जा सकता है। यह एक शानदार शादी के तोहफे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसकी शानदार बनावट और स्थायी खुशबू है। रॉयल टच कॉपर इत्र में पैचौली और तम्बाकू की सुगंध शामिल है जो कि देवदार, कस्तूरी, चंदन और थोड़ा खट्टे के साथ पूरी तरह से उपयोग किया जाता है, जो एक सुंदर सुगंध प्रदान करता है जो बाकी भीड़ से अलग खड़ा करता है। एक इत्र जो लंबे समय तक टिका रहता है, शाम को आपके व्यक्तित्व में एक "रॉयल टच" जोड़ता है। 

बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार देना विद्यालय का मुख्य काम

चित्र
इसुआपुर (सारण) :- गणतंत्र दिवस के मौके पर इसुआपुर प्रखंड के संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल के निदेशक सह इसुआपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने झण्डोत्तोलन किया । वहीं झण्डोत्तोलन के उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच का उद्घाटन प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा० विजय किशोर प्रसाद, इसुआपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार दास, डा० बी० के० सिंह, डा० संदीप कुमार, डा० ददन प्रसाद, गंडक विभाग के एस०डी०ओ० अशोक सिंह, डा० बलिराम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामप्रकाश दास, राजकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया विजय सिंह ने संयुक्त रुप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन किया । इस अवसर पर अतिथियों को स्कूल के निदेशक सह मुखिया संगम बाबा ने अंगवस्त्र व विधालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डा० विजय किशोर प्रसाद ने कहा की इस ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के विधि व्यवस्था के साथ बच्चों को शिक्षा देना अपने आप में बहूत बङी बात है ।  वहीं डा० बी० के० ने अपने सम्बोधन में कहा की जिस तरह विधालय का नाम संस्कारदीप है वैसे हीं बच्चों में संस्कार व अनुशासन देखकर लगा की गाँव में रहकर भी बच्च