ईज़मायट्रिप ने वूमन्स प्रीमियर लीग में पाँच वर्षों के लिये कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स के साथ विज्ञापन अनुबंध किया
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : वूमन्स प्रीमियर लीग के बहु-प्रतीक्षित पहले संस्करण में अब केवल एक सप्ताह बचा है, ऐसे में भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म्स में से एक, ईज़मायट्रिप ने टीम यूपी वारियर्ज के फ्रैंचाइज़ मालिक कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक विज्ञापन अनुबंध करने की घोषणा की है। यह अनुबंध टूर्नामेंट के पहले सीजन से शुरू होकर पाँच वर्षों तक चलेगा। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित इस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट को महिला खिलाड़ियों के लिये एक गेम-चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है। डब्ल्यूपीएल से न सिर्फ महिलाओं के खेल पर चर्चा शुरू होगी, बल्कि यह प्रतिभाओं के लिये एक रास्ता भी बनेगा। इसमें भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी। यह युवा खिलाड़ियों को अपना स्तर ऊँचा करने और क्रिकेट के दिग्गजों के साथ मैदान पर उतरने के लिये प्रेरित करेगा और इससे जमीनी स्तर पर एक स्वस्थ व्यवस्था तैयार होगी, जिससे वैश्विक मंच पर खास खिलाड़ियों की रचना होगी। इस भागीदारी से ईज़मायट्रिप को लाखों व्यूज का फायदा मि...