संदेश

अक्तूबर 8, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आर्टेमिस हॉस्पिटल ने जयपुर में शुरू किया लग्‍जरी मदर एंड चाइल्‍ड केयर सेंटर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . आर्टेमिस हॉस्पिटल के डेप्‍यूटी चीफ- मेडिकल सर्विसेज एंड चेयरपर्सन- डिपार्टमेंट ऑफ ब्‍लड सेंटर एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसन डॉ.(ब्रिगेडियर) अनिल क्षेत्रपाल ने कहा, ‘जयपुर में सर्वश्रेष्‍ठ मदर एंड चाइल्‍ड केयर सर्विस शुरू करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हमारी यह पहल विश्‍वस्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मुहैया करवाने के हमारे विजन के अनुरूप है। जयपुर शहर में गुणवत्‍तापूर्ण और प्रीमियम हेल्‍थकेयर सेंटर की जरूरत को हम समझते हैं जो न केवल जयपुर शहर बल्कि आसपास के शहरों की जरूरतों को भी पूरा कर सके। आर्टेमिस की विशेषज्ञता मदर एंड चाइल्‍ड केयर सुविधा में है और हमारी विशाल एवं समर्पित टीम बेहतरीन तालमेल के साथ काम करते हुए बेहतर परिणाम और अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सेवा के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए काम करती है।  हम राजस्‍थान में ऐसे और सेंटर्स खोलने की योजना बना रहे हैं जिससे राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के ढांच को मदद मिलेगी।’  देश के अधिकतर शहरों में लोगों को उनके घर के नजदीक विश्‍वस्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को कायम...

विरासत आर्ट्स एंड हेरिटेज फेस्टिवल’ द्वारा दून वैली में होगा सांस्‍कृतिक महोत्‍सव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्‍ली/ : रूरल आंत्रप्रेन्‍योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्‍चरल हेरिटेज (रीच) द्वारा आयोजित विरासत आर्ट्स एंड हेरिटेज फेस्टिवल के 26वें संस्‍करण की शुरूआत 9 अक्‍टूबर को होगी। इस फेस्टिवल का समापन ‘सिटी ऑफ लव’- देहरादून के बीआर आम्‍बेडकर स्‍टेडियम में 23 अक्‍टूबर को होगा। यह फेस्टिवल ‘एफ्रो-एशिया की सबसे बड़ी धरोहर एवं लोकजीवन उत्‍सव’ के नाम से लोकप्रिय है। इसका उद्घाटन शाम 6.00 बजे होगा जिसके बाद आगंतुकों को उत्‍तराखण्‍ड की पारंपरिक नृत्‍य एवं संगीत प्रस्‍तुतियां देखने का मौका मिलेगा। अपनी 26वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित विरासत फेस्टिवल में कई बेहतरीन कलाकारों की जबर्दस्‍त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इन कलाकारों में वडालीस, अश्विनी भिड़े, सुरेश वाडकर, प्रहलाद सिंह तिपानिया, ओस्‍मान मीर, कुमरेश, आदि जैसे सांस्‍कृतिक जगत के विभिन्‍न क्षेत्रों से ताल्‍लुक रखने वाले दिग्‍गज शामिल हैं। 15 दिनों तक चलने वाला यह फेस्टिवल लोगों के लिए एक ऐसा मंच है जहां वे शास्‍त्रीय संगीत एवं नृत्‍य के जाने-माने उस्‍तादों द्वारा कला, संस्‍कृति और संगीत का बेहद करीब से अनुभव कर सकते हैं। इस फ...

राजस्थान राज्य भूदान यज्ञ बोर्ड की प्रथम बैठक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर ,। राजस्थान राज्य भूदान यज्ञ बोर्ड की प्रथम बैठक बोर्ड चेयरमेन लक्ष्मण कड़वासरा की अध्यक्षता में कार्यालय धाभाईजी की हवेली, सिरह ड्योढी बाजार, जयपुर पर आयोजित हुई। जिसमें भूदान यज्ञ बोर्ड द्वारा आगामी समय में सम्पादित किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में भूदान एवं ग्रामदान के संबंध में जानकारी एवं समस्याओं से अवगत करवाया गया। बैठक में बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा द्वारा नवनियुक्त बोर्ड सदस्यों अयूब खान श्यामगढ़, सरिता चौहान,  गोविन्द भार्गव,  छगनलाल छत्तरगढ़, भंवरलाल धानक्या, नैनसिंह राजपुरोहित, जितेन्द्र नायक,  मीनू सैनी, सुषमा बारूपाल का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

राजस्थान में टाटा पावर पांच वर्षों में 8000 मेगावाट की यूटिलिटी स्केल परियोजनाओं, 1000 मेगावाट के सौर और 1,50,000 सौर पंप स्थापित करेगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर :  टाटा पावर, अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर के साथ मिलकर, सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए राज्य में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगा। कंपनी ने राज्य में 4500 से अधिक लोगों को रोजगार दिया है, और इसकी विस्तार परियोजनाएं अगले पांच वर्षों में 6000 -8000 से भी अधिक लोगों के लिए रोजगार पैदा करेंगी।  भारत की सबसे बड़ी एकीकृत उपयोगिता कंपनी, टाटा पावर ने कहा कि कंपनी राजस्थान में अपनी व्यावसायिक उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बना रही है। जयपुर में चल रहे इन्वेस्ट राजस्थान सम्मेलन में भाग लेने के दौरान, कंपनी की ओर से कहा गया कि उसने राज्य में अगले पांच वर्षों में 8000 मेगावाट तक की यूटिलिटी स्केल परियोजनाएं, 1000 मेगावाट के सौर छत और 1,50,000 सौर पंप विकसित करने की योजना बनाई है। टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक, डॉ प्रवीर सिन्हा ने कहा, “क्षमता के मामले में और अब तक यहाँ किए गए कार्यों के लिहाज से, राजस्थान आज सौर ऊर्जा के माध्यम से हरित ऊर्जा का उत्पादन करने में एक रोल मॉडल के रूप में उभरा ...

भव्य उद्घाटन समारोह के साथ जेईसीसी में इन्वेस्ट राजस्थान समिट का हुआ आगाज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  राज्य में औद्योगिक इकाइयों को सहज और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से राज्य में सीआईएसएफ की तर्ज पर आरआईएसएफ का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के प्रस्तावित बजट के अंतर्गत ग्रेटर भिवाड़ी और बोरानाडा जोधपुर में 250-250 करोड़ रुपयों के मल्टी स्टोरी इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स विकसित करने का प्रावधान किया गया है। इससे विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों की इकाइयों को लाभ मिलेगा।  राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित, ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022‘ का आगाज  जेईसीसी में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रणथंभौर हॉल में समिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. सीपी जोशी, विधान सभा अध्यक्ष; उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शंकुन्तला रावत; चेयरमेन राजसिको, राजीव अरोडा के अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार,  उषा शर्मा; अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता; मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका; बीआईपी आयुक्त  ओम कसेरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।  कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) इ...

जयपुर में मैडोना की पहली फ्रेंचाइजी में मिलेगी त्वचा,बालों और सौंदर्य की बेहतर सेवाएं

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर के राजा पार्क स्थित गुरु नानक पूरा में मैडोना सैलून का भव्य उद्घाटन हुआ। शहर में यह मैडोना का पहला सैलून है। लॉन्च के मौके पर फैशन और ग्लैमर उद्योग के लोगों ने शिरकत की। मैडोना सैलून के निदेशक और मेंटर गायत्री बाल्यान ने कहा, "मैडोना में हम अपने ग्राहक को महत्व देते हैं। अब जयपुर के लोग मैडोना सैलून की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। मैडोना सैलून गुणवत्ता सेवा की पहचान है। जयपुर के नए सैलून में ग्राहकों को विश्व स्तर पर प्रमाणित, प्रशिक्षित और अनुभवी लोगों से सौंदर्य और बालों के उपचार में मदद मिलेगी। मैडोना सैलून जयपुर के फ्रेंचाइजी-मालिक सुधांशु शर्मा और अंकित शर्मा ने कहा, "मैडोना का दिल्ली-एनसीआर में एक बड़ा नाम है। गुलाबी नगरी में एक नया मैडोना सैलून खोलने पर हम बेहद उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि लोग अपनी बेहतर त्वचा और बालों की देखभाल के लिए इस आउटलेट में बड़ी संख्या में आएंगे। हम प्रीमियम गुणवत्ता वाले बालों और सौंदर्य सेवाएं दे रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार है जब मैडोना सैलून फ्रैंचाइज़ी दे रही है और हमें जयपुर में पहला फ्रैंचा...