संदेश

सितंबर 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरित क्रांति के जनक कृषि वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ.एम.एस स्वामीनाथन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -दिल्ली आदर्श मूल ग्रामीण समाज के अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने भारत में हरित क्रांति के जनक कृषि वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ.एम.एस स्वामीनाथन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताते हुए देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। वत्स ने कहा कि अकाल मुक्त भारत के नव-निर्माण में डा.स्वामीनाथन की अहम् भूमिका सदैव याद रखी जाएगी।   ऐसे में डा.स्वामीनाथन ने भारत के दो कृषि मंत्रियों स्वर्गीय सी. सुब्रमण्यम और बाबू जगजीवन के कार्यकाल में ऐसी रणनीति बनाई जिससे भारत में हरित क्रांति का सूत्रपात हुआ और देश ने इसका सारा श्रेय डॉ.एम.एस स्वामीनाथन को दिया। उन्होंने भारत में कृषि अनुसंधान और विकास को नई दिशा देकर देश को खाधान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वत्स ने कहा कि उनके निधन से पूरे भारत के लोग ख़ासतौर से किसानों में शोक की लहर दौड़ गयी है।  खेती और किसानी को समर्पित डॉ.एम.एस स्वामीनाथन सचमुच भारत के धरतीपुत्र थे। वे बेहद विनम्र और सहृदय व्यक्तित्व के धनी महान कृषि वैज्ञानिक थे। वे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक औ...

अखिल भारतीय रेलवे खान-पान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन का पुर्गठन

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  नई दिल्ली - अखिल भारतीय रेलवे खान-पान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता द्वारा एसोसिएशन की कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया है। एसोसिएशन के पुर्नगठन में कर्मठ कार्यकर्त्ताओं को विशेष दायित्व सौंपा गया है। पदाधिकारियों में रवीन्द्र गुप्ता - अध्यक्ष,सीताराम शर्मा (जयपुर)-उपाध्यक्ष,रमारंजन सिंह(मुज्जफ्फरपुर) चंद्रशेखर (रेवाड़ )एम.ए. लारी (गाजियाबाद)। महासचिव -प्रवीण शर्मा (पानीपत) - कोषाध्यक्ष- गोपाल कृष्ण जयसवाल(गौंण्डा)-सह-महासचिव,शम्भू उरांव(सौनपुर)-सचिवपुनगठित संगठन में संयुक्त सचिव के रूप में हमित रमानी (बीकानेर) रिपुदमन गुलाटी (अम्बाला) चेतन (जाखल) अभय सांवत (गोंदिया)सुरेन्द्र राम (छपरा)सुश्री अन्जली वधावन (अम्बाला) को मनोनित किया गया है।विजय भंडारी (बरनाला) - प्रचार सचिव का प्रभार सौंपा गया है। राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य में राहुल देव शर्मा (अजमेर) जयदेव (अजमेर) उदय सिंह (आगरा) - राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य में के.के. अवस्थी (झांसी) अनिल सिंह (सौनपुर)अभिषेक गुप्ता (लखनऊ) शिव नाथ राय (छपरा) सतेन्द्र रंगा (रोहतक) मुके...

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मेजबानी में होगा टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का आयोजन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के विजेता, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र खेल नियंत्रण बोर्ड (AIPSSCB) के साथ मिलकर 2023-24 के लिए बेहद प्रतिष्ठित अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की है। इस अवसर पर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और विराट कोहली के बचपन के कोच, राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे। 28 सितंबर से 4 अक्टूबर के दौरान आयोजित होने वाले इस बहुप्रतीक्षित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक ललित त्यागी करेंगे।  राकेश शर्मा, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, नई दिल्ली अंचल ने कहा, “बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि हमें अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र खेल नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 की मेजबानी का अवसर मिला है। जबरदस्त रोमांच से भरे क्रिकेट के मुकाबलों के साथ-साथ यह आयोजन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के भीतर खेल भावना और हुनर के विकास की संस्कृति को भी बढ़ावा देता है।  हम...

जरूरतमंदों का पुनर्वास राज्य सरकार का बड़ा कदम : पद्मश्री गुलाबो

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वैशाली नगर में स्थित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह पर राजस्थान के कला क्षेत्र की 60 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने कहा कि पीड़ित और जरूरतमंद व्यक्तियों का पुनर्वास का जो काम राज्य सरकार ने शुरू किया है, वह बड़ा कदम है और समाज को नई दिशा देने वाला है ।  उन्होंने कहा कि इस तरह के पुनर्वास गृह हमारे समाज में आ रहे बदलाव को इंगित करते हैं कि किस तरह से समाज में एकल लोगों की संख्या बढ़ रही है ।   राज्य की प्रमुख स्वयंसेवी संस्था सुजस सांस्कृतिक सेवा संस्थान की ओर से आयोजित सुजस प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश की गायन , वादन , नृत्य, रंगमंच और चित्रकारी से जुड़े राज्य के 60 प्रतिभाशाली कलाकारों को पद्मश्री गुलाबो और विशिष्ट अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग ने शॉल,साफा, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पहले कत्थक गुरु राजेंद्र राव, आकाशवाणी के कंपोजर आलोक भट्ट और संगीता गर्ग राखी शुक्ला ने भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ...

वाराणसी में विरासत बचाओ न्याय यात्रा चौका घाट से कजाकपुरा पहुंची

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी । विरासत बचाओ न्याय यात्रा चौका घाट पानी टंकी से शुरू होकर नक्खीघाट, शैलपुत्री, जलालीपुरा, कजाकपुरा पर समाप्त हुई।  कई चौराहों पर नुक्कड़ मीटिंग हुई । नक्खीघाट चौराहा शैलपुत्री चौराहा, जलालीपुरा चौराहा पर जागृति राही अनूप श्रमिक सत्येंद्र सिंह, सुशीला आदि ने विचार व्यक्त किया। यात्रा में जागृति राही , मनीष शर्मा, अनूप श्रमिक, टीके सिन्हा, इलाहाबाद से सत्येंद्र सिंह, विभूति विक्रम, झारखंड से वीरसिंह हंस, सिस्टर फ्लोरिंन, मालिनी मुर्मू, किशन माझी, गया से बुधन भारती, बाबूलाल माझी, परमजीत राज, अशोक पटेल, किरणबीर, अनुज कुमार, धीरज कुमार, विनोद जायसवाल, पूजा सिंह, प्रीति यादव, सुशीला आदिवासी, अर्जुन सिंह राम नरेश भाई राम बचन भाई आदि लोग यात्रा में शामिल थे। यात्रा का संयोजन और संचालन झारखंड से आई हुई बहन मालिनी मुर्मू और गया से आए हुए साथी बाबूलाल ने किया।

MBCL- 2023 क्रिकेट लीग का पोस्टर विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एम एच एस तिलक नगर के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन महसोसा माहेश्वरी सी. सै. स्कूल ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा 1 व 2 अक्टूबर को अंडरआर्म बॉक्स क्रिकेट लीग आयोजित की जा रही हैं जिसके पोस्टर विमोचन में बाएं से अलोक शर्मा, कोषाध्यक्ष अभिषेक लाटा, विधायक डॉ. अशोक लाहोटी,अध्यक्ष सी.ए. शरद काबरा शामिल हुए। इस टूर्नामेंट में अलग अलग बैच से 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसे 1995 बैच होस्ट कर रहा हैं। एम एच एस 1994 बैच से पास-आउट लाहोटी ने बताया कि क्रिकेट लीग जैसा आयोजन पूर्व छात्रों की यादों को पुनर्जीवित करता है। एसोसिशन के अध्यक्ष सी ए शरद काबरा ने बताया कि मोहसोसा एम एच एस से पास आउट 25,000 से अधिक विद्यार्थियों की संस्था है। यह बॉक्स क्रिकेट का आयोजन दूसरे वर्ष होने जा रहा है। विद्यार्थियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। काबरा ने बताया कि 1 अक्टूबर को इस आयोजन का उद्घाटन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा फीता काटकर किया जाएगा और 2 अक्टूबर को आयोजन का समापन विधायक डॉ अशोक लाहोटी के कर कमलों से होगा।