संदेश

सितंबर 9, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिव्यांग शिविर में ट्राई साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक स्टिक,कान की मशीन उपलब्ध कराई जाएगी

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार - मशरक (छपरा) : मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर आयोजन किया गया । भारत सरकार का उपकरण को दिव्यांगों के लिए निरीक्षण कर उनको उपकरण उपलब्ध करा रही है जिसमें दिब्यांगजनों का सर्वेक्षण किया जाएगा।  आयोजित दिब्यांगता शिविर का उद्घाटन बिग मशरख प्रखंड के विकास पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ, मसक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बीजेपी मसरख मंडल के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष विमल कुशवाहा आदि लोग ने की। उक्त शिविर में मशरक बीडीओ मो.आसिफ सहित प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, व कर्मी तथा अंचल कर्मी भी उपस्थित रहें। दिब्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से अर्ध सरकारी पत्र के आलोक में विभिन्न प्रखंडों में शिविर के माध्यम से दिब्यांगजनो का सर्वेक्षण किया गया इस मौके पर मसरख बीजेपी मंडल अध्यक्ष पूर्वी सुनील सिंह ने कहा दिव्या दिव्यांग शिविर में लोगों को ट्राई साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक स्ट्रीक , कान की मशीन आदि उपकरण उपलब्ध कराई जाएगी आए शिविर में लोगो की नामांकन की गई है । महाराजगंज के सभी ब्लॉक आदि जगह शि...

भारत दुनिया के दुग्ध उत्पादन में 23 फीसदी योगदान देता है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  डेयरी फॉर न्यूट्रिशन एण्ड लिवलीहुड’ विषय पर 24 सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डेयरी उद्योग से जुड़े विभिन्न पहलुओं को कवर किया जाएगा। इसके अलावा तीन टेकनिकल सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, 91 विदेशी एवं 65 भारतीय प्रवक्ताओं सहित कुल 156 प्रवक्ता इन सत्रों को सम्बोधित करेंगे। साथ ही विषय “Innovations across Dairy Value Chain - Aligning with UN SDGs” पर एक पोस्टर सत्र का आयोजन भी होगा। नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा में आईडीएफ वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन करेंगे। ‘डेयरी फॉर न्यूट्रिशन एण्ड लिवलीहुड’ यानि पोषण एवं आजीविका के लिए डेयरी विषय पर आधारित इस सम्मेलन में भारतीय एवं विश्वस्तरीय डेयरी उद्योग के विशेषज्ञ, किसान, नीति निर्माता हिस्सा लेंगे।केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्मित शाह तथा मछलीपालन, पशुपालन एवं डेयरी के लिए केन्द्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाल सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। 1974 में भारत द्वारा इंटरनेशनल डेयरी कॉन्ग्रेस के आयोजन के बाद पिछले 48 वर्षों से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशनल के अध...

किसी समाज या देश के आर्थिक उन्नति में संस्कृति की क्या भूमिका होती है

चित्र
० योगेश भट्ट ० देश का पारंपरिक तथा आधुनिक विश्वविद्यालय इक्ट्ठे मिला कर इस तरह का पहला काम कर रहा है और आशा की जा सकती है भारत की विविध बौद्धिक परम्परा सामाजिक मेल मिलाप के एक समन्वित बिन्दु पर राष्ट्र निर्माण के लिए कृत संकल्प होंगे ।    नयी दिल्ली- केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी की अध्यक्षता में शिक्षा मन्त्रालय, भारत सरकार प्रदत्त 'क्रियटिंग इन्टेलेक्चुअल हेरिटेज 'परियोजना की प्रथम बैठक की गयी । इसमें सीएसयू,दिल्ली के साथ बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी तथा आईआईएम ,इन्दौर मिल कर संयुक्त रुप से कार्य करेगा । इसमें प्रो बद्री नारायण तिवारी , निदेशक ,जी.बी. पन्त सामाजिक विज्ञान संस्थान,प्रयागराज तथा आईआईएम ,इन्दौर के निदेशक के प्रतिनिधि के रुप में प्रो निशित कुमार सिन्हा तथा अन्य संकाय सदस्यों के अतिरिक्त कुलसचिव प्रो रणजित कुमार बर्मन् भी अभिमुख माध्यम से उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त नेशनल संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति ,सत्यवती कॉलेज , दिल्ली विश्वविद्यालय , महर्षि पाणिनि संस्कृत तथा वैदिक विश्वविद्यालय,उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय , ...