सुविवि-आल इंडिया मीडिया कॉन्फ्रेंस-2019 का पोस्टर जारी
उदयपुर । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवम मीडिया एडवोकेसी संगठन लोक संवाद संस्थान जयपुर की संयुक्त मेजबानी में 27 से 29 सितम्बर को स्वर्ण जयंती अतिथि गृह सभागार में होने वाली तीन दिवसीय आल इंडिया मीडिया कांफ्रेंस का पोस्टर कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह राठौड़ ने जारी किया। इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान एवम मानविकी महाविद्यालय की डीन प्रो साधना कोठारी, सामाज विज्ञान संकाय के चेयरमेन प्रो संजय लोढ़ा, रजिस्ट्रार हिम्मत सिंह भाटी तथा कांफ्रेंस के आयोजन सचिव एवम पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डॉ. कुंजन आचार्य उपस्थित थे। डिजिटल कम्युनिकेशन एंड एम्पावरमेंट: इमर्जिंग ओप्पोरचुनिटीज़ एंड की चैलेंजेज विषयक इस इंटरनेशनल कांफ्रेस में सात देशों सहित भारत के लगभग 300 मीडिया शिक्षक, शिक्षाविद, मीडिया पेशेवर, कॉर्पोरेट कम्युनिकेटर और सोशल मीडिया कार्यकर्ता भाग लेंगे।