संदेश

अगस्त 23, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंजाब नैशनल बैंक ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर किया पेंशनर्स लाउंज का शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली,. विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर पंजाब  नैशनल बैंक ने पेंशनर्स लाउंज का शुभारंभ किया, जहाँ पेंशनर्स और वरिष्ठ नागरिकों को सभी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। बैंक ने दिल्ली में अपनी भीकाजी कामा प्लेस शाखा में पेंशनर्स को उनकी उपलब्धियों और समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया।  उद्घाटन समारोह बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, कार्यपालक निदेशक,मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, अंचल प्रबंधकों, अन्य बैंक अधिकारियों और ग्राहकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। विशेष आभार व्यक्त करने के लिए बैंक ने 121 केंद्रों पर पीएनबी के पेंशनर्स के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किए। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सभी वरिष्ठ नागरिकों को बधाई देते हुए, पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने कहा: “ पेंशनर्स , जिन्होंने हमारे देश के विकास में बहुत योगदान दिया है, पंजाब नैशनल बैंक के लिए भी बहुत ही मूल्यवान वर्ग हैं। पेंशनर्स लाउंज पेंशनर्स और वरिष्ठ नागरिकों के लिए शाखा परिसर के भीतर एक समर्पित स्थान है, जह...

भरतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी ने शुरू की चुनावी तैयारी

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्भया कांड के आरोपी पक्ष से केस लड़ने वाले जाने-माने सुप्रीम कोर्ट के ​वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ.एपी सिंह को महासचिव चुना गया। शेष राष्ट्रिय पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी। इस बैठक में सर्वसम्मत से ठाकुर जोगिंदर सिंह भदौरिया को पार्टी विधान के अनुसार 3 वर्ष के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्यों ने राष्ट्रिय अध्यक्ष के लिए चुनाव किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जोगिंदर सिंह भदौरिया ने आगमी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ा करने एवं अपनी चुनावी घोषणाओं के बारे में भी बताया।  उन्होंने बताया कि पार्टी मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सभी समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर तीनों राज्यों की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तीनों राज्यों में प्रत्येक जिले की आवश्यकता एवं मांग के अनुसार हर जिले का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। अन्य कार्यकारणी की घोषणा जल्द की जाएगी। इसके अलावा संकल्प पत्र जारी किया जाएगा। सरकार बनने पर सभी प्रदेशवासियों का 20 लाख रुपये त...

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, मेधावी छात्र सम्मान समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, मेधावी छात्र सम्मान समारोह गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट एवं प्रोफेसर बी.एस.नेगी एवं सभा सलाहकारों एवं कार्यकारिणी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं साहित्यिक सचिव मनोरमा भटट द्वारा सरस्वती वदंना से किया गया। समस्त कार्यकारिणी एवं विशष्टि अतिथि अभिभावकों, छात्र छात्रओं ने वीर चंद्र सिंह गढवाली के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजली अर्पित कर किया । दिल्ली, एनसीआर में प्रवास कर रहे गढ़वाल मूल के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को जिन्होंने 10 वीं और 12 वीं (शैक्षिणिक सत्र 2022-2023) 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है, उन सभी को सम्मानित किया गया। बारहवीं में अनुराग सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं कक्षा 10 की हर्षिता चंद्रा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्रप्त किए। इन दोनों छात्रों को सांची ट्रस्ट के ट्रस्टी ललित ढौढियाल ने भी अपने ट्रस्टी की ओर से भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मंत्री कार्यालय में उप-सचिव मंगेश घिल्डियाल विशिष्ट अतिथि प्रो. बी. एस. नेगी, डी. पी. वाजपेयी, जीतराम भट्ट , डॉ.विनोद बछेती...

1400 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर पालम गांव : सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। 1400 साल पुराना पालम गांव के लोग इन दिनों सीवर जाम की समस्या से परेशान है। ऐतिहासिक पालम गांव में सीवर व्यवस्था चरमराई हुई है। सीवर जाम होने के कारण नालियां घरों में बैक मार रही है। प्रशासन को कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी सुस्त पड़े हुए हैं। आलम यह है कि लोग अपने घरों में ठीक से शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और ना ही लोग नहा पा रहे हैं। यहां तक कि लोगों को घरों में रहना दूभर हो गया है।  पालम गांव निवासी व समाजसेवी ओमवीर सोलंकी ने बताया की सीवर जाम की समस्या पिछले 15-20 दिन से है। फेडरेशन ऑफ साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि पालम गांव की सरजमी पर द्वारका बसी है लेकिन अभी तक पालम गांव के लोगों को बुनियादी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है। जहां पेय जल आपूर्ति बाधित रहती है वही सीवर जाम रहता ही है।  महिलाओं ने प्रधान को बताया की पालम गांव स्थित मकान नंबर 1128 से लेकर शहीद रामफल चौक तक मुख्य सीवर लाइन की सफाई जब तक नहीं होगी तब तक स्थाई समाधान नहीं होगा। सोलंकी ने प्रशासन से मांग की है कि पालम गां...

मेडिकल साइंसेज कॉलेज हिंदी में भविष्य के विकास और आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सफलता सम्मेलन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  दिल्ली,  नेपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नेपाल ने दिल्ली में महत्वपूर्ण सक्सेस कॉन्क्लेव 23 का आयोजन किया, जिसमें महत्वपूर्ण व्यावसायिकों और नेताओं को एकत्रित किया गया था, जो भविष्य की वृद्धि को गतिमान करने और मजबूत सामंजस्यिक लाभकारी संबंध बनाने के लिए रणनीतियों और गतिविधियों पर विचार करने के लिए उपस्थित थे। इस समारोह में चिकित्सा और शैक्षिक क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यक्तियों का समागम हुआ, जिसमें नेपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉ. वी. नतराज प्रसाद, नेपाल के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सक्सेस कॉन्क्लेव 23 ने प्रतिष्ठित अतिथियों को विचारशील चर्चाओं में शामिल होने, दृष्टिकोण साझा करने और नेपाल और भारत की चिकित्सा समुदायों के बीच सहयोग की संभावनाओं की जांच करने के लिए एक मंच प्रदान किया। चिकित्सा शिक्षा में दृष्टिकोणवादी नेता डॉ. वी. नतराज प्रसाद ने नेपाल में चिकित्सा शिक्षा के कई लाभों पर अपने दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने बताया कि छात्र अपने पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त करते हैं और भारतीय और नेपाल सरकारों के शिक्षा के क्षेत्र म...

इफेक्टिव डिसीजन, एग्जिक्यूशन एवं ग्रोथ माइंडसेट अच्छे वकील की परिभाषा : डॉ. तोमर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर. निम्स स्कूल ऑफ़ लॉ, निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान जयपुर ने तीन दिवसीय मूट कोर्ट कम्पटीशन 2023 का समापन हुआ। इस समारोह में प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि आर.एन. पांडे पूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा स्टारेक्स यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम, हरियाणा को नेशनल मूट कोर्ट की विजेता व क्वांटम यूनिवर्सिटी, रूड़की, उत्तराखंड को उप-विजेता घोषित किया गया, यह आयोजन न केवल एक प्रतियोगिता के समाप्ति का प्रतीक है,  बल्कि इन उभरते कानूनी दिग्गजों के लिए एक आशाजनक यात्रा की शुरुआत भी है, जो निस्संदेह कानूनी पेशे के भविष्य को आकार देने की क्षमता रखते हैं। निम्स विवि के चांसलर प्रोफेसर डॉ. बलवीर एस. तोमर ने पूरे भारत के ला संस्थानों से आए प्रतिभागियों से कहा कि यह तीन दिन प्रत्येक छात्र के लिए सुनहरे दिन रहे, जिसने अपने आप में भारतीय कानूनी प्रणाली का प्रतिनिधित्व किया है। यह समापन निष्कर्ष का पर्याय नहीं है, और यह आपके करियर में पहला कदम है।” डॉ. तोमर ने युवा पीढ़ी से ‘इफेक्टिव डिसीजन, इफेक्टिव एग्जिक्यूशन, इफेक्टिव टाइम मैनेजमेंट व ग्रोथ माइंडसेट अपनाने के साथ साथ अमल करने...