संदेश

नवंबर 6, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जेकेके के शिल्पग्राम में शुरु हुआ हुनरमंदों का महाकुम्भ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर /कला के विविध रूपों और शैलियों को एक मंच पर साकार करने के लिए 5 नवम्बर को पांच दिवसीय जयपुर कला महोत्सव की शुरुआत हुई। यह आयोजन जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में, 09 नवम्बर तक चलेगा। कला को जीवंत बनाए रखने की दिशा में राजस्थान सहित देश के अनेक प्रांतों के कलाकार यहां अपना हुनर दिखाने लिए मौजूद हैं। दृश्यकला की यथार्थवादी, समकालीन और आधुनिक चित्रकला/मूर्तिकलाओं के नामी वरिष्ठ और युवा कलाकारों की कलाओं के एक से बढ़कर एक नमूनों के साथ टेक्सटाईल, फोटोग्राफी, पेपेरमैशी, ज्यूलरी, मैटल क्राफ्ट, आर्किटैक्चर, वुड क्राफ्ट और इंस्टालेशन कलाएं, कलाप्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। महोत्सव के मुख्य समन्वयक राकेश गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी ये समारोह राजस्थान विश्वविद्यालय के फाईन आर्ट डिपार्टमेंट और जयपुर में बरसों से कार्य कर रही प्रतिभा एज्यूकेशनल डेवलपमेंट रिसर्च सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जयपुर कला महोत्सव का, यह छठा संस्करण है। कला महोत्सव का उद्घाटन राजस्थान यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. राजीव जैन ने किया। प्रो. चि...

कॉलेज टॉपर अंजली माल्या को मिला ’’एम. एन. मिश्रा गोल्ड मेडल अवार्ड’’

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के बैच-19 की टॉपर सुश्री अंजली माल्या को ’’एम. एन. मिश्रा गोल्ड मेडल अवार्ड 2022’’ से नवाजा गया।यह अवार्ड आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर सीतापुरा में आयोजित एक अवार्ड समारोह मे मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति (अतिरिक्त प्रभार) प्रोफ़ेसर जे.पी. यादव, कॉलेज निदेशक आर्किटेक्ट किरण महाजनी, डीन एन.एस. राठौड़, आईआईए के चेयरमेन आर्किटेक्ट तुषार सोगानी, आईआईआईडी. के चेयरमेन शीतल अग्रवाल ने दिया । यह अवार्ड कॉलेज प्रशासन द्वारा पहली बार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुश्री अंजली माल्या को प्रदान किया गया है।इस अवसर पर बैच-15 के बाद के सभी टॉपर्स को गोल्ड मेडल अवार्ड दिया गया तथा उनके उत्कृष्ट कार्यों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। सुश्री अंजली माल्या एवन आर्किटेक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक व समाज सेवी आर्किटेक्ट डॉ, दौलत राम माल्या की सुपुत्री है।

जयपुर चौपाटी की पहली वर्षगांठ : लाइव म्यूजिक बैंड एवं लजीज फूड का लोगों ने लिया आनंद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  दोनों ही चौपाटियों में म्यूजिकल बैंड द्वारा विशेष थीम पर गीत-संगीत से जुडे शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। आवासन मंडल आयुक्त  पवन अरोड़ा ने बताया कि बीते एक साल का जयपुर चौपाटी का सफर बहुत शानदार रहा है। जयपुरवासियों के साथ ही देशी-विदेशी पर्यटकों के दिल में भी इन चौपाटियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। एक साल में मानसरोवर की जयपुर चौपाटी में करीब 8.66 लाख तथा प्रतापनगर स्थित जयपुर चौपाटी में 8.22 लाख लोग यहां के लजीज व्यंजनों का आनंद उठा चुके हैं। स्थापना दिवस पर भी दोनों चौपाटियों में 5 हजार से अधिक लोग पहुंचे।  राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा प्रतापनगर एवं मानसरोवर में विकसित जयपुर चौपाटी की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर आज दुकानदारों द्वारा फूड आइटम्स पर दी गई 20 प्रतिषत की विषेष छूट का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। दोनों ही चौपाटी के दुकानदारों ने रंग-बिरंगी लाइटिंग, बैलून तथा फलावर डेकोरेषन कर इसे आकर्षक तरीके से सजाया। प्रताप नगर चौपाटी के दुकानदारांे द्वारा फ्लॉवर एवं लाइटिंग डेकोरेशन, एंट्रेंस तथा मध्य में बैलून्स की विशेष सजावट, रेडिक्स स...

यूईएम, जयपुर ने प्रतिष्ठित डॉक्टरों को “जीवन रक्षक अवार्ड 2022” से किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, युनिवर्सिटी ऑफ इंजीन्यरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर द्वारा जेएलएन मार्ग स्थित रास क्लब में जयपुर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों को महामारी के दौरान और बाद में समाज के लिए उनकी सेवाओं के लिए को सम्मानित करने के लिए जीवन रक्षक अवार्ड का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जयपुर के 100 से अधिक प्रतिष्ठित डॉक्टरों को जीवन रक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक ईटरनल हॉस्पिटल, शैलबी हॉस्पिटल एवं आकृति लैब्स रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति  रामलाल शर्मा, विधायक, चोमू, के साथ यूईएम जयपुर के चांसलर, (डॉ.) सत्यजीत चक्रवर्ती, कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) बिस्वजॉय चटर्जी, रजिस्ट्रार,यूईएम प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार शर्मा, डीन, यूईएम, प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध मुखर्जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विधायक ने बताया कि कोविड महामारी भावनाओं और धारणाओं से भरी हुई थी कि हम में से प्रत्येक पहले से ही संक्रमित हो सकता है या हमारे परिवार के सदस्यों को संक्रमित कर सकता है। इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जब हर कोई डर गया था और अपने घरों के अंदर रहने के लिए कहा था, हमारे डॉक्टर और मेडिकल टीम ...

7 से 9 नवंबर तक लंदन में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2022 : भारत भी लेगा हिस्सा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - भारत जी-20 प्रेसीडेंसी के लिए भी तैयारी कर रहा है, जो 01 दिसंबर, 2022 से शुरू होने वाला है। भारत की अध्यक्षता में, देश के 55 शहरों में 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी की जाएगी। जी-20 प्रेसीडेंसी भारत के पर्यटन क्षेत्र को भारत की पर्यटन प्रस्तुतियों को प्रदर्शित करने और वैश्विक स्तर पर भारत की पर्यटन सफलता की गाथाओं को साझा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी।  भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय 7 से 9 नवंबर 2022 तक लंदन में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) 2022 में सहभागिता करेगा जो कि सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रदर्शनियों में से एक है। इस वर्ष की प्रदर्शनी की थीम 'द फ्यूचर ऑफ ट्रैवल स्टार्ट नाउ' है। लगभग 2 वर्षों के अंतराल के बाद देश के पर्यटन क्षेत्र को विदेशी पर्यटकों के लिए फिर से खोलने के साथ, इस वर्ष भारत की भागीदारी विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। भारत पर्यटन के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए डब्ल्यूटीएम 2022 में हिस्सा ले रहा है। वर्ष 2019 के दौरान, भारत की जीडीपी में यात्रा और पर्यटन क्षेत्र का योगदान कुल अर्थ...

भारत के ओलंपिक आंदोलन में एक ऐतिहासिक बदलाव के लिए बधाई : नीता अंबानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : आईओसी की सदस्य नीता अंबानी ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के नए संशोधित मसौदा संविधान का स्वागत करते हुए, इसे भारत के ओलंपिक सपने में एक ऐतिहासिक क्षण बताया। सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव द्वारा तैयार किए गए IOA के संशोधित संविधान के अंतिम मसौदे में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, इसे10 नवंबर को होने वाली आम सभा की बैठक में औपचारिक स्वीकृति मिल सकती है। नीता एम. अंबानी ने नए संशोधित आईओए मसौदा संविधान में एथलीटों और महिलाओं के अधिक प्रतिनिधित्व की सराहना करते हुए कहा "मैं न्यायमूर्ति नागेश्वर राव को भारत के ओलंपिक आंदोलन में एक ऐतिहासिक बदलाव के लिए बधाई देती हूं क्योंकि हम उम्मीदों से भरे एक अधिक समावेशी भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। IOA के संशोधित मसौदा संविधान में, भारतीय खेल प्रशासन में एथलीटों और महिलाओं के लिए अधिक प्रतिनिधित्व की दिशा में उठाए गए कदमों से मैं बेहद आशान्वित हूं। ” 2023 भारत के ओलंपिक आंदोलन के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है, क्योंकि भारत मुंबई में 40 वर्षों में पहली बार आईओसी सत्र की मेजबानी करेगा। संविधान संशोधन के...

देश में बनेगी चाणक्य सेना , 41 हस्तियों को राष्ट्रीय ब्राह्मण शिरोमणी अवार्ड

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । देशभर में ब्राह्मणों की चाणक्य सेना का निर्माण किया जायेगा। जो कि किसी भी अत्याचार अनाचार के खिलाफ मुखर होकर बोलेगी। साथ ही पुरे देश में ज्योतिष, वास्तु एवं कर्मकाण्ड के सेंटर स्थापित किये जायेगें। यह निर्णय सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ब्राह्मण अधिवेशन में हुआ। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज संघर्ष काल में जी रहा है। उसे अपने अतीत को सुरक्षित रखते हुए वर्तमान युग के साथ सामंजस्य बैठाना है और संस्कारों को आगे बढ़ाना है। समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि ब्राह्मण सभी को दिशा दें और संस्कारों को आगे बढ़ाये तो निश्चित रूप से समाज के सभी वर्गो का उत्थान हो पायेगा। समाज के सभी वर्गो में ब्राह्मणों का सम्मान है लेकिन आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सब एकजुट रहकर नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाएं और वर्तमान परिस्थितियों में देश और दुनिया के साथ चलते हुए भारतीय स...

स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल वीक के उपलक्ष्य में SHESTEM वीडियो चैलेंज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : 2020 से शुरू #SHESTEM वीडियो चैलेंज की शानदार सफलता के बाद यह विशिष्ट आयोजन एक बार फिर इस साल 15वें स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल वीक (एसआईएनएमडब्ल्यू) के उपलक्ष्य में होगा और फिजिकल रूप में होगा। सालाना स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल वीक का आयोजन स्वीडन दूतावास, मुंबई में स्वीडन महावाणिज्य दूतावास और भारत में कार्यरत स्वीडिश कंपनियों सहित टीम स्वीडन के अन्य भागीदार संयुक्त रूप से करते हैं। 15वां नोबल अम्ब्रेला प्रोग्राम दिसंबर में आयोजित किया जाएगा और इसमें कई नई पहलों को पेश किया जाएगा। 15वें स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल वीक के उद्घाटन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भारत में स्वीडिश राजदूत जेन थेस्लेफ ने कहा, ‘‘15वां स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल वीक का उद्घाटन करने की मुझे बहुत खुशी है। यह सही मायनों में दूतावास के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है जो अल्फ्रेड नोबेल और विज्ञान, अनुसंधान, इनोवेशन और कला जगत में उनकी शानदार विरासत का सम्मान करता है। मैं #SHESTEM वीडियो चैलेंज के लिए इस साल भारतीय युवाओं की विजेता इंट्रियों देखने के लिए उत्सुक हूं। भारत में स्वी...