अमेरिका मे राजस्थानियों ने बसाया है मिनी राजस्थान -रूमादेवी
० आशा पटेल ० /जयपुर - सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प डिजाइनर डॉ रूमा देवी अपने 20 दिवसीय प्रवास पर संयुक्त राज्य अमेरिका के अलग-अलग शहरों में आयोजित हो रहे कार्यक्रमो में शिरकत कर रही है।इसी श्रंखला में डॉ रूमा देवी ने अमेरिकन-भारतीयो की दूसरी एवं तीसरी पीढी़ को सांस्कृतिक परम्परा से जोङे रखने के उद्देशय को लेकर आयोजित हुए चार दिवसीय भव्य अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी कन्वेंशन (IMRC) में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शिरकत कर सम्मेलन को अलग- अलग सत्रो में संबोधित किया। माहेश्वरी महासभा नॉर्थ अमेरिका (MMNA) द्वारा हयूस्टन शहर के मैरियट माक्विर्स में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करते हुए रूमा देवी ने कहा कि राजस्थानी-मारवाड़ी लोगों ने अमेरिका में आकर यहां पर भी मिनी राजस्थान को बसा लिया है, यह हमारी सांस्कृतिक पहचान के लिए सुखद संदेश है।इस तरह के आयोजनो से युवा पीढी़ को निश्चित रूप से अपनी परंपराओं से जुड़े रहने का अवसर मिलेगा। इस दौरान डाॅ रूमा देवी ने रिश्ते रीति-रिवाजों पर हुए अलग- अलग कलात्मक प्रतियोगिताओं में मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाकर विभ...