‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ 1-4 नवम्बर के दौरान नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा
नयी दिल्ली - केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2019' खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के सभी वैश्विक एवं घरेलू हितधारकों का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। श्रीमती हरसिमरत ने कहा कि डब्ल्यूएफआई 2019 नई दिल्ली में 1 से 4 नवम्बर, 2019 तक आयोजित किया जाएगा और यह सम्मेलन भारत को विश्व के खाद्य प्रसंस्करण गंतव्य या देश के रूप में रेखांकित करेगा। मंत्री ने डब्ल्यूएफआई 2019 के विभिन्न हितधारकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। संबंधित मंत्रालय एवं विभाग, प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि इन हितधारकों में शामिल हैं। इसके बाद खाद्य प्रसंस्करण करने वाले प्रमुख देशों/खाद्य पदार्थों की खुदरा बिक्री करने वाले देशों के राजदूतों/उच्चायुक्तों के साथ दूसरी बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में उपलब्ध निवेश अवसरों पर विचार-विमर्श करना और डब्ल्यूएफआई 2019 में भागीदारी के बारे में संबंधित लोगों को अवगत कराना था। खाद्य प्...