संदेश
नवंबर 11, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
द बॉडी शॉप की गिफ्टिंग कलेक्शन के साथ दिवाली करें रोशन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : रोशनी का त्योहार दिवाली, देश भर के लोगों द्वारा मनाने वाले सबसे अधिक प्रतीक्षित त्योहारों में से एक है। यह अपने प्रियजनों के साथ यादगार पलों का आनंद लेने और उपहारों के साथ इस अवसर का जश्न मनाने का समय है। द बॉडी शॉप, एक ब्रिटेन-बेस्ड अंतर्राष्ट्रीय एथिकल ब्यूटी ब्रांड, अपनी विस्तृत गिफ्टिंग कलेक्शन के साथ आपकी और आपके प्रियजनों की दिवाली को उज्ज्वल बनाने के लिए एक आइडियल डेस्टिनेशन है। वेगन बॉडी बटर, हैंड क्रीम, जो आगामी सर्दियों के मौसम के लिए उपयुक्त है, से लेकर ताज़ा शॉवर जैल और मनमोहक सुगंध वाले परफ्यूम तक, द बॉडी शॉप सभी उत्सवों के उपहार के लिए एक आदर्श चयन प्रस्तुत करता है। उन प्रियजनों के लिए जिन्हें एक रिफ्रेशिंग ट्रीट की आवश्यकता है, द बॉडी शॉप का ले कर आया है अपना लाठर और स्लाठेर ब्रिटिश रोज़ गिफ्ट बैग। यह उन्हें सर से पैर तक एक ताज़गी भरा एहसास देगा। ताज़ा शावर जेल मेक्सिको के कम्युनिटी फेयर ट्रेड एलोवेरा से समृद्ध है और हैंड क्रीम कम्युनिटी फेयर ट्रेड ब्राज़ील नट तेल और मारुला तेल से युक्त है। उपहार बॉक्स में 60 मिलीलीटर ब्रिटिश रो...
दीपावाली पर खुशियाँ ग्रीन पटाखे से ही मनायें और जीवन बचायें
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० लाल बिहारी लाल ० नई दिल्ली। भगवान रामचन्द्र कई दुर्दांत राक्षसों का वध कर वनवास से अयोध्या वापस आये तो इसी खुशियों को मनाने के लिए पूरी अयोध्या को दीपों से सजाया गया था जो कलांतर में दीपावली का रुप ले लिया। पर धीरे-धीरे खुशियाँ मनाने का तरीका बदल गया और आज हर मौसम या हर खुशी में पटाखों को सुमार कर लिया गया है। बढ़ती हुई आबादी और घटते हुए वन ने पर्यावरण पर काफी दबाब बढ़ा दिया है, ऐसे में इस मौसम में अन्य मौसम की तुलना में हवायें काफी प्रदूषित होती है उपर से पटाखो का शोर और धुआं जीवों के लिए काफी हानिकारक साबित हो रही है। इसी को ध्यान में रखकर कई पर्यावरण संस्थानों के सुझाव पर सुप्रीम कोर्ट ने 7 अक्टूबर 2017 को देश में दीपावाली पर ग्रीन पटाखे को जलाने के लिए इजाजत दी थी यानी साधारण पटाखों पर बैन लगा दिया गया साथ ही साथ जलाने के समय सीमा भी रात्री में 8 बजे से 10 बजे निर्धारित कर दी औऱ यही प्रावधान वर्ष 2018,2019 भें भी लागू रहा । वर्ष 2020 मे करोना के कारण कुछ मौसम परिस्थितियाँ अनुकुल नही था पर पर्यावरण में काफी सुधार हुआ। वर्ष 2021 मे धीरे –धीरे सभी क्रिया कलाप पटरी पर...
विकास और उन्नति की नई रोशनी लायेंगे - डॉ. अर्चना शर्मा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर । मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा ने मालवीय नगर के ए-ब्लॉक में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने बीटूई (लर्निंग सेन्टर) का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह मंे उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेरा संकल्प है कि पिछले 38 वर्षों में मालवीय नगर में जो भ्रष्टाचार संस्थागत हो गया है, उसे जड़ से मिटायेंगे और क्षेत्र मंे विकास व उन्नति की नई रोशनी लायेंगे। डॉ. अर्चना शर्मा ने बरकत नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर पैदल जनसम्पर्क किया और लोगों को धनतेरस की बधाई और शुभकामनाएं दी। बरकत नगर मंे दिगम्बर जैन युवा महासभा के अध्यक्ष अनिल जैन एवं सचिव तरुण जैन ने उनका जैन समाज की तरफ से, अग्रसेन युवक मण्डल की ओर से चन्द्रकांत मित्तल ने बरकत नगर व्यापार मण्डल की ओर से मनोज कुमावत, रवि शर्मा एवं श्रवण भाटी ने बरकत नगर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष विजय कुमावत, वार्ड अध्यक्ष जितेन्द्र पाटोदी, प्रताप नगर नागरिग विकास समिति की ओर से नरेन्द्र जोशी ने पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश सैनी ने स्वागत किया और उन्हें अपा...
राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा से 45 बागी चुनावी मैदान में
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। कांग्रेस और बीजेपी के तमाम प्रयासों के बावजूद ज्यादातर जगहों पर बागी उम्मीदवारों को मनाने में सफलता नहीं मिली। राजस्थान में नाम वापसी के बाद कांग्रेस और बीजेपी के 40 से ज्यादा बागी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से ज्यादातर निर्दलीय हैं, कुछ को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी-आजाद समाजवाद पार्टी गठबंधन ने टिकट दिए हैं। 25 सीटों पर बीजेपी के बागी तो 20 सीटों पर कांग्रेस के बागी चुनाव लड़ रहे हैं। बागियों के हिसाब से बाड़मेर की शिव सीट सबसे हॉट सीट है जहां कांग्रेस का एक और बीजेपी के दो बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी के बागी जालमसिंह रावलोत शिव सीट से और तरुण राय कागा आरएलपी एससपी गठबंधन के टिकट पर लड़ रहे हैं। जननायक जनता पार्टी (JJP) ने भी कुछ बागियों को टिकट दिए हैं। बागियों ने कांग्रेस और बीजेपी के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। सीएम के नजदीकी नेता सुनील परिहार भी बागी हो गए हैं। राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस के मौजूदा विधायक जौहरीलाल मीणा टिकट कटने के बाद बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या चितौड़गढ़ से बागी होकर मैदान में हैं। शिव से फ...
मान द वैल्यू फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल के बच्चों संग मनाई दिवाली
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । मान द वैल्यू फाउंडेशन ने दीपावली की ख़ुशियाँ सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मनाई। बच्चों को फ़ूड पैकेट्स, मिठाई , चॉकलेट्स वितरित की गई और आतिशबाजी के साथ ढेर सारा प्यार और ख़ुशियाँ बाँटी गईं। मान द वैल्यू फाउंडेशन की संरक्षिका मनीषा सिंह ने बताया कि हर कोई दिवाली के त्योहार की ख़ुशियाँ मना रहा है। दीपावली यानी दीपों का त्योहार , खुशियों का त्योहार , ख़ुशियाँ बाँटने का त्योहार , इसे हर कोई बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाता है। इस चकाचौंध और व्यस्त भरी दुनिया में सब अपने आप में व्यस्त हैं, लेकिन आप जानते हैं इस समाज में एक तबका ऐसा भी है जो इन खुशियों से महरूम रहता है, हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम हमारे आस-पास ख़ुशियाँ और रोशनी बिखेरें। इन चेहरों को मुस्कान देने के लिए मान द वैल्यू फाउंडेशन ने हर बार की तरह इस बार भी दीपावली पर खुशियों के दीप जलाए और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया। मनीषा ने बताया फाउंडेशन के मान फाउंडेशन ने राया फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों को फ़ूड पैकेट्स, पटाखे, मिठाई और सामान उपहार स्वरूप दिए । मनीषा ने बताया कि ये सभी ...
Rajasthan मेरे संघर्ष को मुकाम दिलवा दो इस बार : भारद्वाज
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने गोल्यावास के किसान मार्केट में जनसंपर्क किया। यहां पर भारद्वाज को लोगों ने बैंड-बाजा के साथ घोड़ी पर बैठाकर घुमाया। लोगों ने भारद्वाज का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने सभी बड़े बुजुर्गों और मातृशक्ति को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि पिछली बार आप लोगों ने अशोक लाहोटी को घोड़ी पर बैठकर घुमाया था और विधायक बनाया था। इस बार मुझे भी घोड़ी पर बैठकर घुमाया है। भारद्वाज ने हाथ जोड़कर कहा कि अब मुझे सीधे राजस्थान विधानसभा में उतारना। मेरी एक डिमांड तो पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि बिना कोई पद के विधानसभा में विकास के अनेक कार्य कराए। क्या आप लोगों को वे कार्य बताने की जरूरत है। मैंने आने के बाद भी इतने विकास कार्य करा दिए, उतने तो विधायक भी नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने विधानसभा में कोई भी कार्य नहीं किया, लोगों को आपने 20 साल दिए हैं। वे सभी बड़े लोग थे, मैं तो आपकी तरह ही किसान का बेटा हूं। क्या आपके इस भाई और बेटे को इस बार 5 साल ...