प्रधानमंत्री मोदी को राजस्थान में ही एक घर ले लेना चाहिये : कांग्रेस
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर को राजस्थान का 11वां दौरा करेंगे, उन्हें प्रदेश में ही एक घर ले लेना चाहिये ताकि बार-बार आने जाने में हो रहे सरकारी खर्च का बोझ जनता पर ना पड़े। प्रधानमंत्री यदि सत्य बोलने का प्रण लें तो यह खर्चा राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रहण करने के लिये तैयार हैं । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्यूनिकेश विभाग के चेयरमेन पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जाल में फंस गये तथा राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं को अच्छा बताकर जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भाजपा की वरिष्ठ विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास ने भी राजस्थान सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों की तारीफ एवं सराहना की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने काम किया है तथा अच्छी योजनाओं के बलबूते पर वोट भी राजस्थान की जनता कांग्रेस को ही देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाच...