संदेश

अप्रैल 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने समारोह में ली शपथ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर| पिंक सिटी प्रेस क्लब के वर्ष 2024- 25 के कार्यकारिणी चुनाव संपन्न होने पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को कार्यभार तथा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा की अध्यक्षता में समारोह भव्यता पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा तथा नव निर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड तथा पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मंच पर उपस्थित रहे। निर्वाचन मंडल को निष्पक्ष निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक तथा कवि अशोक भटनागर को निर्वाचन में विशेष भूमिका निभाने तथा निर्वाचन मंडल द्वारा नवाचारों के लिए साफा, पुष्पहार पहनाकर तथा विशेष सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक भटनागर ने पिंक सिटी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष विमल तंवर को निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लल्लू लाल शर्मा ने मंच का संचालन करते हुए पिंक सिटी

जीजेईपीसी ने 50वें इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स प्रदान किए

चित्र
० आशा  पटेल ०  मुंबई : जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने 50वें इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (आईजीजेए) प्रदान किए। जीजेईपीसी ने कुल 24 आईजीजे पुरस्कार प्रदान किए: 14 - इंडस्ट्री परफॉर्मेंस अवॉर्ड, ; 7 - स्पेशल रिकग्निशन अवॉर्ड; 2 - फेलिसिटेशन अवॉर्ड ; और 1- रत्न एवं आभूषण उद्योग पुरस्कारों का समर्थन करने वाला बैंक। आईजीजेए को जेमोलॉजी में विश्व के अग्रणी प्राधिकरण जीआईए यानी जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका का समर्थन हासिल था। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस समारोह के मुख्य अतिथि थे और बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी चेयरमैन रिलायंस इंडस्ट्रीज लि जीजेईपीसी के आईजीजे अवार्ड्स के 50वें संस्करण में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए। जीजेईपीसी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे विपुल शाह, चेयरमैन, जीजेईपीसी किरीट भंसाली, वाइस चेयरमैन, जीजेईपीसी अनूप मेहता, प्रेसिडेंट, भारत डायमंड बोर्स मिलन चोकशी, संयोजक, प्रमोशन व मार्केटिंग, जीजेईपीसी; और सब्यसाची रे, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जीजेईपीसी। श्रीराम नटराजन (प्रबंध निदेशक, जीआईए इंडिया) भी भारत के रत्न और आभूषण निर्यात उद्योग के द

जयपुर में घर और जमीन खरीदना महंगा 1 अप्रैल से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर में अब घर और जमीन खरीदना महंगा हो गया है। नए वित्त वर्ष के साथ जयपुर में रिहायशी व वाणिज्यिक डीएलसी की दरों में 1 अप्रैल से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। डीएलसी दरें बढ़ने से अब पंजीयन और मुद्रांक शुल्क राशि भी अधिक लगेगी। स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का मूल्यांकन भी बढ़ी हुई दरों के अनुसार होगा। वित्त वर्ष 2023-24 में डीएलसी दरें 5 प्रतिशत बढ़ाई गई थी, जबकि इस बार से 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस बढ़ी हुई दर से अब सी-स्कीम और एमआई रोड क्षेत्र में सबसे ज्यादा डीलएसी दर 90 हजार से 1.25 लाख रुपए और सबसे कम आमेर-जलमहल क्षेत्र में 12 हजार से 42 हजार रुपए तक होगी। प्रॉपर्टीज के न्यूनतम मूल्य की गणना के लिए डिस्ट्रिक-लेवल कमेटी (डीएलसी) दरें तय करती हैं, उसे डीएलसी कहते हैं। इसकी 4 श्रेणियां आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थागत और औद्योगिक हैं। किसी भी संपत्ति की डीएलसी दर वहां के स्थान, बाजार मूल्य और उपलब्ध सुविधाएं के अनुसार तय की जाती है। जगतपुरा, मॉडल टाउन, गोनर रोड, इंदिरागांधी नगर क्षेत्र में 16800 से 19650 रुपए तक डीएलसी दरें। सोडाला, नंदपुरी, हवा सडक, श्याम नगर,

एनएमएसीसी ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में 700 शो देखने पहुंचे 10 लाख से अधिक दर्शक

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है। अपने पहले ही साल में एनएमएसीसी ने कला की दुनिया के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पिछले 366 दिनों में एनएमएसीसी में 670 कलाकारों ने 700 से अधिक शो किए। इन शो को देखने 10 लाख से अधिक दर्शक एनएमएसीसी पहुंचे। इन शो में ‘सिविलाइजेशन टू नेशन’ जैसे भारतीय नाट्यकला से लेकर ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’जैसे प्रतिष्ठित ब्रॉडवे संगीत तक सबकुछ था। पहली वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए एनएमएसीसी में चार दिनों तक लगातार विशेष शो होंगे। पहले दिन अमित त्रिवेदी ने ‘भारत की लोक यात्रा’ नाम से एक शानदार प्रस्तुति दी। मंच पर उनका साथ पूरे भारत से आए गायकों और संगीतकारों ने दिया।  वर्षगांठ पर एनएमएसीसी की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा “ पिछले एक वर्ष में एनएमएसीसी ने विभिन्न कला परंपराओं के उस्तादों की मेजबानी की है। युवा उभरते कलाकारों को समर्थन दिया है। भारत और दुनिया भर के बेहतरीन शास्त्रीय और लोक संगीत से लेकर, यादगार नाटकों व नृत्य प्रदर्शन आयोजित किए हैं।  हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि कला, कलाकारों और दर्शकों के लिए एनएमएसीस

डियाजियो इंडिया ने स्किल काउंसिल फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटी (SCPwD) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बैंगलुरू : डियाजियो इंडिया (यूनाईटेड स्पिरिट्स लिमिटेड) ने अपने ‘लर्निंग फॉर लाईफ’ कार्यक्रम के अंतर्गत 300 पर्सन्स विद डिसएबिलिटी (PwD) को प्रशिक्षित करने के लिए स्किल काउंसिल फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटी (SCPwD) के साथ एक मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया है। इस कार्यक्रम में NAB (नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड) कर्नाटक के वरिष्ठ सदस्यों और उद्योग के सदस्यों ने भी भाग लिया।  यह अभियान समावेशिता और विविधता लाने की डियाजियो इंडिया की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो डियाजियो के सोसायटी 2030: स्पिरिट ऑफ प्रोग्रेस के लक्ष्य का मुख्य स्तंभ है। भारत में यह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम SCPwD से संबद्ध प्रशिक्षण केंद्रों में सर्टिफाईड प्रशिक्षकों और परीक्षकों द्वारा चलाया जाएगा। विद्यार्थियों को बिज़नेस एवं हॉस्पिटलिटी सेक्टर में विभिन्न भूमिकाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उत्पादकता बढ़ाकर कौशल की कमी को दूर किया जा सके और वो कार्यबल में प्रवेश कर सकें। डियाजियो इंडिया की एमडी एवं सीईओ, हिना नागराजन ने कहा, ‘‘एक जीवंत और विस्तृत कार्यबल का निर्माण करने के उद्देश्य से हमें स्