पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने समारोह में ली शपथ

० आशा पटेल ० 
जयपुर| पिंक सिटी प्रेस क्लब के वर्ष 2024- 25 के कार्यकारिणी चुनाव संपन्न होने पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को कार्यभार तथा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा की अध्यक्षता में समारोह भव्यता पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा तथा नव निर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड तथा पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मंच पर उपस्थित रहे। निर्वाचन मंडल को निष्पक्ष निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
वरिष्ठ पत्रकार, लेखक तथा कवि अशोक भटनागर को निर्वाचन में विशेष भूमिका निभाने तथा निर्वाचन मंडल द्वारा नवाचारों के लिए साफा, पुष्पहार पहनाकर तथा विशेष सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक भटनागर ने पिंक सिटी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष विमल तंवर को निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लल्लू लाल शर्मा ने मंच का संचालन करते हुए पिंक सिटी प्रेस क्लब के कर्मचारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उन्हें निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए गोपाल शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा चौथे स्तंभ की मजबूती के लिए सजकता से कार्य करता रहा हूं। प्रेस क्लब की जो भी जरूरत होगी उसके लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं। सभी पत्रकारों को तथा निर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए उन्होंने अपने संबोधन में विशेष रूप से इस बात का उल्लेख किया कि सरकारों को सजग रखने में मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका है। लोकतंत्र की रक्षा तथा सरकारों पर लगाम लगाने के लिए चौथा स्तंभ हमेशा मजबूत रहना चाहिए।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य प्रवीणचंद्र छाबड़ा ने सभी उपस्थित पत्रकारों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पिंक सिटी प्रेस क्लब राजस्थान ही नहीं अपितु देश भर में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है। इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए निरंतर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को उच्च कोटि के प्रयास करते रहना होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर