10 मार्च को महिला दिवस पर शिमर मिसेज ग्रैंड फिनाले में दिखेंगी बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप
० आशा पटेल ० जयपुर ./ खुद की शक्ति को पहचान दूसरे को भी मोटिवेट करना, ऐसे जज्बे को सलाम करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं की छुपी प्रतिभा को पहचान देने के उद्देश्य से एंटरप्रेन्योर वूमेन आर्गेनाइजेशन की ओर से सशक्त महिला, सशक्त समाज की थीम पर ब्यूटी पेजेंट शिमर मिसेज राजस्थान का आयोजन नारायणा हॉस्पिटल, ज्योति विद्यापीठ यूनिवर्सिटी और एजुकेट गर्ल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसका ग्रैंड फिनाले बिरला सभागार में 10 मार्च शाम 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शिबानी कश्यप क्राउनिंग और परफॉर्म करेंगी। इस ग्रेंड फिनाले की आयोजिका अलका अग्रवाल ने प्रेस वार्ता मे बताया की राजस्थान के विभिन्न जिलों से आई एंट्रीज में से 15 महिलाओं को चयनित किया गया, जिनके लिए 10 दिन के ग्रूमिंग सेशंस जिसमें ब्यूटी एंड स्किन केयर - पूर्णिमा गोयल, डायट एंड वैलनेस डॉक्टर- सुरभि पारीक, इमेज पर्सनालिटी, वॉक एंड ग्रूमिंग कुलदीप वर्मा, कैमरा फेसिंग ऑल अबाउट एक्टिंग स्टूडियो, पब्लिक स्पीकिंग - आर. जे देवांगना द्वारा एक्सपर्ट...