संदेश

Lok Sabha Election 2024 लोक सभा चुनाव में यह पार्टी भी उतरेगी { Qutub Ma...

चित्र

आकाश ने बांग्ला भाषा में स्टडी मटेरियल लॉन्च की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए छात्रों की तैयारी में राष्ट्रीय लीडर आकाश, ने पश्चिम बंगाल नीट (यूजी) उम्मीदवारों के लिए बांग्ला भाषा में अध्ययन सामग्री पेश करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आकाश के दक्षिण कोलकाता केंद्र में आयोजित लॉन्च कार्यक्रम के दौरान परियोजना में शामिल भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणी शास्त्र विभागों के विभागाध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने बंगाली संस्करण में अध्ययन सामग्री का अनावरण किया। नेशनल अकादमिक डायरेक्टर मेडिकल डिवीज़न नबीन कार्की ने बताया “1988 से अग्रणी रहे आकाश ने इस पहल को गंभीरता से लिया है। एक वर्ष से अधिक समय तक विशेषज्ञ टीम की कड़ी मेहनत के बाद, हम इसे संभव बना सके। मुझे यकीन है कि यह सामग्री जरूरत को पूरा करेगी और स्थानीय भाषा के छात्रों की तैयारी में जोरदार योगदान देगी।'' पिछले साल, पश्चिम बंगाल से 1,04,923 छात्रों ने नीट (यूजी) 2023 में पंजीकरण कराया था, जिनमें से 43,890 छात्रों ने बंगाली का विकल्प चुना था। नीट (यूजी) 2019 से 2023 तक के आंकड़े स्पष्ट रूप से छात्रों की

एनएसई डेटा और एनालिटिक्स को ‘इनोवेशन इन फाइनेंस’ में एजिस ग्राहम बेल अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई। एनएसई डेटा एंड एनालिटिक्स लि द्वारा प्रस्तुत भारत का पहला पूरी तरह से इंटीग्रेटेड वेब-आधारित फिक्स्ड इनकम एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म एनएसई फिक्स्डइन ने ‘इनोवेशन इन फाइनेंस’ कैटेगरी में एजिस ग्राहम बेल अवार्ड्स का 14 वां एडिशन जीता है। एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार भारत का सबसे बड़ा इनोवेशन अवार्ड है और भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा समर्थित है। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेशन को पहचानना और उनका समर्थन करना है।  एजिस ग्राहम बेल अवार्ड्स के 14वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई, जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विजेताओं और फाइनलिस्ट को बधाई दी। एनएसई डेटा एंड एनालिटिक्स लि के सीईओ मुकेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘एनएसई फिक्स्डइन निश्चित आय निवेशकों और परिसंपत्ति प्रबंधकों को जटिल निश्चित आय बाजारों को अधिक प्रभावी ढंग से नेविगेट करने के लिहाज से सशक्त बनाता है।  एनएसई फिक्स्डइन इस दिशा में प्रयास करते हुए समय, लागत और प्रयास के मामले में सटीक और मजबूत विश्लेषणात्मक टूल उप

पानी का समझौता वर्तमान राजस्थान सरकार को करने का अधिकार ही नहीं : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर | राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन की सरकार के प्रदेशवासियों के हितों के साथ कुठाराघात किया है तथा जनता को धोखा दिया है । भाजपा की सरकार केवल और केवल प्रदेशवासियों को भ्रमित कर आगामी लोकसभा चुनावों में वोटों का फायदा लेना चाहती है जिसमें भाजपा कामयाब नहीं होगी। कांग्रेस की मांग है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री जो भी समझौता ईआरसीपी योजना तथा 17 फरवरी को यमुना के जल हेतु हरियाणा सरकार से किया है उसे सार्वजनिक करें और जनता को सच्चाई से अवगत करवायें। भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री पहले ईआरसीपी जल समझौते की बात कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे थे और अब 17 फरवरी को राजस्थान के शेखावाटी में यमुना के पानी को लाने हेतु हरियाणा की सरकार से कोई एमओयू साइन किया जिसको लेकर आभार यात्रायें कर रहे हैं तथा भागीरथ मुख्यमंत्री आये हैं, इस प्रकार के होर्डिंग्स लगाकर भाजपा द्वारा प्रचार किया जा रहा है । यमुना जल समझौता 1994 में किया गया था तथा अपर यमुना जल बोर्ड में पाँच राज्य आते हैं, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान। इसमें यह फैसला हुआ

चोरी की वारदात रोकने के लिए डीसीपी से मिला आरडब्ल्यूए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार वार्ड के सातों ब्लॉकों में बढ़ती चोरी की वारदातों एवं अवांछनीय तत्वों एवं उपद्रवियों पर अंकुश लगाने के लिए मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी द्वारका जिले के डीसीपी से मुलाकात की। इस दौरान आरडब्ल्यूए के प्रधान ने द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।  डाबड़ी थाना अंतर्गत मधु विहार (वार्ड 136) के सातों ब्लाकों ए, ए वन, बी, बी वन, सी, सी वन एवम डी ब्लॉक में बिजली के पोल से लाइट सेट लगातार चोरी हो रही है जिनके कुछ सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है की ये घटनाएं रात के दो बजे से चार बजे के बीच हो रही हैं। लाइट सेट के गायब होने से गुप्प अंधेरा छा जा रहा है और लोगो में भय व्याप्त है कि इस अंधेरे की आड़ में चोर घरों में भी सेंध लगा सकते हैं  साथ ही साथ उपद्रवियों ने नशा आदि करने के लिए क्षेत्र की पतली गलियों में अपना अड्डा बना लिया है और अगर कोई स्थानीय निवासी उनको टोकता है तो वे उससे गाली गलौच भी करने लगते है यहां तक कि कभी कभी मार पीट के लिए भी आतुर रहते है । इन्ही बातों को लेकर आरडब्ल्

राज्यपाल मिश्र को मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर स्मारक डाक टिकट एवं पुस्तक भेंट की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र को राजभवन में राजस्थान वृत्त के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर जारी स्मारक डाक टिकटों का सेट और दुनिया के विभिन्न देशों में भगवान श्री राम पर जारी डाक टिकटों से जुड़ी यात्रा की पुस्तक भेंट की। राज्यपाल ने स्मारक डाक टिकट के अंतर्गत श्री रामजन्म भूमि मंदिर और वहां पर उत्कीर्ण श्री गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी के जारी 6 डाक टिकट सेट की सराहना की।  उन्होंने आस्ट्रेलिया, कंबोडिया, कनाडा, फीजी, इण्डोनेशिया, नेपाल, श्रीलंका, न्यूजीलैण्ड, थाइलैण्ड, यूएन, अमेरिका, सिंगापुर जैसे विश्व के 20 से अधिक देशों द्वारा रामायण से जुड़े चरित्रों और कथानकों पर समय-समय पर जारी डाक टिकटों की यात्रा से जुड़ी पुस्तक को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह राम-मय जीवन और संस्कृति की गौरव गाथा है। उल्लेखनीय है कि डाक विभाग द्वारा जारी श्रीराम जन्म भूमि स्मारक डाक टिकट और इस पुस्तक का कुछ समय पूर्व ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया था।

हैरिटेज निगम की अग्निशमन को हीरो मोटर्स ने भेंट की 8 लाख रूपये की मोटर साईकिलें

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। हीरो मोटर्स कूकस के साईट मैनेजमेंट हैड जी पी राजू ने नगर निगम जयपुर, हैरिटेज बनीपार्क फायर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हैरिटेज निगम की अग्निशमन शाखा को 8 लाख रूपये की 8 बाईकें भेंट कर गाडियों की चाबियाँ महापौर मुनेश गुर्जर एवं आयुक्त अभिषेक सुराणा को सौंपी। इस दौरान महापौर मुनेश गुर्जर ने हीरो मोटर्स का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जयपुर एक बहुत बड़ा शहर हैं व आये दिन आग लगने की घटनायें होती रहती हैं इन गाडियों की मदद से अग्निशमन शाखा की क्षमताए बढ़ेगी व उन्हें भीडभाड़ व तंग गलियों में जल्दी पहुँचने में आसानी होगी। आयुक्त अभिषेक सुराणा ने कहा कि वे हीरो मोटर्स से भविष्य में पार्टनरशिप की और सम्भावनायें खोजेंगे। उन्होंने हीरो मोटर्स सहित अन्य उधोगों को भी निगम के साथ आने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त फायर व मुख्यालय मनीषा यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीणा, हीरो मोटर्स के एडमिनिस्ट्रेशन व सीएसओ कैप्टन दैब चक्रवर्ती, सीएसओ हर्षवर्धन वैष्णव, फायर एसोसिएशन के महामंत्री हर्ष बराला व अग्निशमन शाखा के फायरकर्मी आदि निगम के अधिकारी गण व कर्मचार