संदेश

अक्तूबर 6, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तर-पूर्वी सीमा से तस्करी कर लाया जा रहा 11.65 करोड़ रुपये का 23.23 किलोग्राम सोना जब्त, 4 गिरफ्तार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - डीआरआई ने तस्करी के विदेशी मूल के सोने का एक और बड़ा जखीरा जब्त किया, जिसका वजन लगभग 23.23 किलोग्राम और मूल्य (लगभग) 11.65 करोड़ रुपये था, जिसे म्यांमार से तस्करी करके लाया जा रहा था। विशिष्ट खुफिया जानकारीमें इस बात काइशारा किया गया कि पर्याप्त मात्रा में विदेशी मूल के सोने को तस्करी करके चम्फाई-आइजोल, मिजोरम से कोलकाता, पश्चिम बंगाल वाहन में छुपाकर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिबंधित पदार्थ पर रोक लगाने के लिए 28-29 सितंबर 2022 को समन्वित कार्रवाई की गई। डीआरआई के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी-गुवाहाटी को जोड़ने वाले राजमार्ग पर निगरानी की। दो संदिग्ध वाहनों में यात्रा कर रहे चार यात्रियों की पहचान की गई और उन्हें रोका गया।  दो दिनों की अवधि में दोनों वाहनों की गहन तलाशी के बाद, वाहन के बॉडी में 21 बेलनाकार टुकड़ों के रूप में छुपाया गया 23.23 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। इस मामले में सोने को दोनों वाहनों में एक धातु पाइप, जो पीछे के पहियों एवं सस्पेंशन के पीछे चेसिस के दाएं एवं बाएं के छड़ को जोड़ता है, के अंदर विशेष रूप से बनाए गए गुहा में फिट करके

6 से 10 जनवरी 2023 को जिफ में होंगी 40 देशों की 199 फिल्में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : 15वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल - जिफ 2023 के लिए दुनिया भर से 82 देशों से लगभग 1530 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए. जिफ आयोजन समिति ने इनमें से जिफ के लिये 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में में 40 देशों की 199 फिल्मों को स्थान मिला है. 18 देशों से 38 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है. प्रथम सूची में जिफ का ये अब तक का सबसे बड़ा सलेक्शन है. ये ही नहीं पहली बार तीन महीने पहले नॉमिनेटेड फिल्मों की सूची जारी की गयी. अब तक दो महीने पहले जारी की जाती थी. पिछले साल जिफ 2022 के लिए इस समय तक 82 देशों से 1500 फ़िल्में प्राप्त हुई थी जिनमें से 52 देशों की 182 फिल्मों का नॉमिनेशन हुआ था.जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 6 से 10 जनवरी 2023 तक ऑफलाइन मोड़ में होगा. जिफ विश्व का चर्चित और फिक्शन फिल्म्स में सबसे बड़ा कॉम्पिटिटव फिल्म फेस्टीवल बनकर उभरा है और "विश्व का बेस्ट रिव्यूड फेस्टीवल" है . जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 10 श्रेणियों में