संदेश

जुलाई 28, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

31 जुलाई को जेकेके में होगा - मुंशी प्रेमचंद और मोहम्मद रफ़ी की याद में आयोजन

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर: साहित्य, संगीत और रंगमंच को समर्पित पहल कला संसार...मधुरम् के तहत जवाहर कला केन्द्र की ओर से विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती और मशहूर गायक मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर 31 जुलाई को केन्द्र में कार्यक्रम किया जा रहा है। केन्द्र व राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के संयुक्त तत्वावधान में मुंशी प्रेमचंद पर विभिन्न साहित्यिक सत्र होंगे। वहीं पद्मश्री सुरेश वाड़ेकर अपने सुरीले गीतों से शाम सजायेंगे।  रंगायन सभागार में प्रेमचंद जयंती समारोह मनाया जाएगा। गोविन्द माथुर की अध्यक्षता में 'प्रेमचंद की विरासत के मायने' विषय पर मनीषा कुलश्रेष्ठ और विक्रम सिंह अपने विचार रखेंगे। रजनी मोरवाल इसका संयोजन करेंगी। दूसरे सत्र में डॉ. आर. डी. सैनी की अध्यक्षता और भागचंद सैनी के संयोजन में संवाद सत्र 'कहानी के नए स्वर' होगा। इसमें कविता मुखर, उमा और उषा दशोरा कहानी पाठ करेंगी तथा तस्नीम खान, राजाराम भादू व नितिन यादव समीक्षा करेंगे।  सावन शृंगार कार्यक्रम में पद्मश्री सुरेश वाड़ेकर अपने मधुर गीतों से समां बांधेंगे, गायिका पद्म...

मणिपुर केंद्र और राज्य सरकार की विफलता का आईना है-राखी गौतम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। मणिपुर की घटना के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम भी सम्मिलित हुई। राखी गौतम ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवेदना शून्य व्यक्ति कहते हुए आरोप लगाया कि ऐसी क्या मजबूरी है कि कानून व्यवस्था को सम्भालने में विफल रहने के बावजूद मणिपुर की प्रदेश सरकार को बचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री कह रहे है कि उनका ह्रदय क्रोध से भरा हुआ है फिर ऐसी क्या मजबूरी है कि अब तक पीड़िता को न्याय नही मिल पा रहा है। हद तो तब हो गयी जब पीड़िता को अपनी जान बचाने के लिए अभी तक भूमिगत होना पड़ रहा है। पीड़िता की माँ को रोते हुए बयान देना पड़ रहा है कि दंगाइयों ने उसके पति और बेटे की हत्या कर दीए बेटी के साथ रैप किया किन्तु आज तक केंद्र और राज्य के किसी भी मंत्रीए मुख्यमंत्री ने उसके परिवार को हिम्मत देने के लिए बात तक नही की। ये एक घटना है जो सार्वजनिक हो गयी जबकि ऐसी कई घटनाओं का वहाँ के लोग साक्षी बने है। तो राज्य और केंद्र सरकार जवाबदेही...

प्रधानमंत्री मणिपुर में जातीय हिंसा, महिलाओं, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर एक शब्द नहीं बोलते हैं : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। प्रधानमंत्री मोदी 500 रूपये माह किसान सम्मान निधि देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं जबकि राजस्थान सरकार न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन की गारंटी देती है । राजस्थान में किसानों को 2000 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क दी जा रही है तथा घरेलू कनेक्शन पर राजस्थान में 100 यूनिट बिजली प्रतिमाह फ्री दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को दूध पर प्रतिदिन 5 रूपये अनुदान राजस्थान सरकार द्वारा फरवरी, 2019 से दिया जा रहा है जिससे 8 लाख दुग्ध उत्पादक किसान लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान के सीकर में आयोजित रैली में दिये गये सम्बोधन पर प्रतिक्रिया देते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा किये गये कामों का हिसाब मांग रहे हैं किन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा 9 वर्ष में कितने वादे पूरे किये इसका हिसाब जनता को देने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान सरकार पर आरोप लगा रहे हैं,  किन्तु राजस्थान के 13 जिलों के नागरिकों की ...

खसरा और रूबेला के खिलाफ जारी है जंग..फ्रंटलाइन के रूप में मीडिया की भूमिका अहम

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली, विभिन्न मीडिया माध्यमों से जुड़े हुए मीडिया कर्मियों को  टीकाकरण से संबंधित झिझक और भ्रांतियों का सफलता पूर्वक मुकाबला करने और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के दायरे में लाने और इस बाबत प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक क्षमता-निर्माण कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) और यूनिसेफ के बीच संयुक्त साझेदारी के तहत हुआ। बड़ी बात यह है कि यह कार्यशाला अगस्त माह की शुरुआत में चलाये जाने वाले भारत के वैक्सीन कैच-अप अभियान, गहन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 5.0 के आगामी लॉन्च से पहले आयोजित की गई थी। आईएमआई 5.0  का मुख्य रूप से 0 से 5 वर्ष की आयुसीमा के उन सभी बच्चों पर विशेष रूप से फोकस करेगा जो अभी तक जी डोज के दायरे में आते हैं।  बच्चों तक शून्य खुराक पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रत्येक बच्चे को जीवन रक्षक टीका लगाई जाये। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना भी है कि देश में खसरा और रूब...

‘साइकिल से दुनिया की सैर’ का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली.  हिंदी में प्रकाशन से पूर्व ‘साइकिल से दुनिया की सैर’ बांग्ला में ‘सुदूरेर पियासी’ नाम से प्रकाशित और अत्यंत चर्चित रही है। इस पुस्तक में बिमल दे ने अपने उन अनुभवों को अंकित किया है जिनका उनकी चिंतन–धारा पर दीर्घकालीन प्रभाव पड़ा। यह पुस्तक उनके सबसे साहसी यात्रा–अभियान पर केन्द्रित है। पांच वर्षों में पूरी हुई यह यात्रा उन्होंने साइकिल से की थी। वर्ष 1967 में कोलकाता से शुरु हुआ उनका यह सफ़र ईरान, तुर्की, रूस, अफगानिस्तान, इराक, सूडान, मिस्र, इटली, स्वीटजरलैंड, स्पेन, मोरक्को, फ़्रांस, अमेरिका आदि देशों और उनके प्रमुख शहरों से होते 1972 तक जारी रहा। राजकमल प्रकाशन एवं कुंजुम बुक्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लेखक से मिलिए कार्यक्रम में बांग्ला के विख्यात यात्रावृत्तकार एवं यात्री-पवर्तारोही बिमल दे की पुस्तक ‘साइकिल से दुनिया की सैर’ का लोकार्पण बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखक गीतांजलि श्री द्वारा कुंजुम बुक्स, एम ब्लाक ग्रेटर कैलाश में किया गया। लोकार्पण के बाद घुमक्कड़ लेखक अजय सोडानी ने विमल दे से उनकी किताब पर बातचीत की। अजय सोडानी प्रकृति प्रेमी...

विदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्टूडेंट ट्रेवल प्लान लांच

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने ट्रैवलएश्योर उत्पाद के तहत अपने नए स्टूडेंट ट्रेवल प्लान के लॉन्च की घोषणा की। यह व्यापक स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम विशेष रूप से उन छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जा रहे हैं, शार्ट या लॉन्ग टर्म कोर्सेस के लिए हो । निवा बूपा के ब्रांड वायदे ' ज़िन्दगी को क्लेम कर ले ' के अनुरूप, यह योजना यूनिवर्सिटीज द्वारा सभी ज़रूरी शर्तों के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करती है, इस प्रकार छात्र किसी भी अप्रिय घटना की चिंता किए बिना अपना ज़्यादातर समय विदेश में रह सकते हैं । विदेश में पढ़ाई करना करना एक बेहतरीन अनुभव है जो ज़िन्दगी में अनगिनत अवसरों के द्वार खोलता है। हालाँकि, यह अपने साथ अनोखी चुनौतियाँ भी लाता है, जिसमें किसी विदेशी देश में विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल कवरेज की ज़रूरत भी शामिल है। इस ज़रूरत को पहचानते हुए और प्रत्येक भारतीय को बिना किसी डर के अपना जीवन जीने में सक्षम बनाने के अपने वादे पर कायम रहने के लिए, निवा बूपा ने ट्रैवलएश्योर के तहत स्टूडेंट ट्रेवल...

लीकेज पेयजल पाइप लाइन को तुरंत दुरुस्त करें अधिकारी : सोमनाथ भारती

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड पानी की बर्बादी को रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। बावजूद अधिकारी पानी के लीकेज की जानकारी होने के बाद भी इसे ठीक करवाना जरूरी नहीं समझते। मामला द्वारका सेल्टर-3 स्थित मधु विहार वार्ड का है। यहां दाता नगर वेलफेयर एसोसिएशन मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने मुख्य पाइप लाइन लीकेज की शिकायत महीनों पहले से दिल्ली जल बोर्ड को देते आ रहे हैं। इसके बावजूद जल बोर्ड इसे ठीक करने के बजाए उनकी शिकायत को ही झूठा बता रही है।  वीडियो फुटेज व फोटो दिखाने के बावजूद उल्टा यहां के सहायक अभियंता बोलते हैं कि इस समस्या को ठीक किए हुए बहुत दिन हो गए। थक हारकर इस समस्या को लेकर मधु विहार आरडब्लूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती से मिले। उन्होंने समस्या सुनते ही द्वारका के अधिकारियों को तत्काल इसे ठीक करने का निर्देश दिया है। सोमनाथ भारती ने कहा कि मधु विहार की तरह आरडब्लूए सभी जगह अगर एक्टिव हो जाए तो कोई समस्या ही उत्पन्न ना हो। इस मौके पर प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी व महासचिव जगदीश नैनवाल ने सोमनाथ भारती...

बड़ौदा बैंक से कार ऋण ग्राहको को मिलेगा फिक्स्ड और अस्थायी ब्याज दरों का विकल्प

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई. बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बड़ौदा कार ऋण पर फिक्स्ड ब्याज दर शुरू की है। उधारकर्ताओं के पास अब अपनी पसंद के आधार पर बड़ौदा कार ऋण पर फिक्स्ड और अस्थायी ब्याज दर के बीच किसी एक विकल्प को चुनने करने की सुविधा होगी । बड़ौदा कार ऋण के लिए ब्याज की फिक्स्ड दर बैंक के 1-वर्षीय एमसीएलआर से जुड़ी हुई है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों सहित नई कार की खरीद पर लागू होती है। उधारकर्ता की क्रेडिट प्रोफ़ाइल से जुड़ी ब्याज दर ऋण की पूरी अवधि के दौरान अपरिवर्तित रहेगी। इसके अलावा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार ऋण (फिक्स्ड और अस्थायी दोनों) पर ब्याज की गणना अधिक प्रचलित मासिक रिड्यूसिंग बैलेंस पद्धति के मुकाबले दैनिक रिड्यूसिंग बैलेंस पद्धति पर की जाती है, जो उधारकर्ताओं के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाती है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के महाप्रबंधक हर्षदकुमार टी सोलंकी ने बताया, “हमें कार ऋण पर ब्याज की फिक्स्ड दर का विकल्प पेश करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जिससे उधारकर्ताओं को फिक्स्ड और अस्थायी ब्याज दर के बीच किसी एक के चयन करने की सुविधा मिलती है। ऋण की अवधि के दौरान अपरिवर्तित रहने वाली ब्याज की फिक्स्ड दर, ब्याज...

28 जुलाई से शुरू होगा जुल्म की निशानी पुस्तकों का वितरण

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी। सर्व सेवा संघ के मामले में 28 जुलाई को सिविल कोर्ट में सुनवाई है। रामधीरज ने बताया कि अगर सबूत, तर्क और कानून के आधार पर फैसला होगा तो हमारे पक्ष में आएगा क्योंकि हमारे पास 1960, 1961 और 1970 का रजिस्ट्री पेपर है। हमें विश्वास है न्यायालय कानून और साक्ष्य की अनदेखी नहीं करेगा। अदालत का फैसला जो भी आएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे।  उन्होंने कहा कि अब हम जनता अदालत में भी जाएंगे। हम कूड़े की तरह फेंकी गई किताबों को सहेज सवार रहे हैं। 5 और 10 पुस्तकों के छोटे छोटे पैकेट बना रहे है। विद्यार्थियों के लिए गांधी आत्मकथा, विनोवा की अहिंसा की तलाश, जयप्रकाश का संपूर्ण क्रांति व लोकतंत्र आदि साहित्य , गांव के लोगों के लिए खेती और ग्राम स्वराज्य संबंधी किताबें, आध्यात्मिक लोगों के लिए गीता प्रवचन, महागुहा में प्रवेश, वेदा अमृत आदि किताबें, शिक्षकों के लिए विनोवा का शिक्षण विचार और गांधीजी का बुनियादी तालीम आदि अलग-अलग विषयों से संबंधित पुस्तकें विद्यालयों और घरों में पहुंचाएंगे और उन्हें बताएंगे कि यह पुस्तकें दमनकारी सरकार की जुल्म की निशानी है। इसे सहेज कर रखें...

CM गहलोत ने की स्थापत्य कला बोर्ड के गठन की घोषणा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर .कुमावत समाज के विकास एवं उत्थान के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कुमावत स्थापत्य कला बोर्ड का गठन करने पर हार्दिक आभार एवं धन्यवाद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकेश वर्मा (कुमावत) का आभार, जिन्होंने हमेशा की तरह कुमावत समाज द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी को निभाया  यह आप ही के भागीरथी प्रयास है, जिसकी वजह से इस महत्त्वपूर्ण बोर्ड का गठन हो पाया। उन्होंने कहा कि इस बोर्ड के गठन से राजस्थान के कुमावतों यानि ठेकेदारों, कारीगरों, वास्तुकारों व चित्रकारों को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा, जिससे हम हमारी स्थापत्य कला को सुरक्षित एवं संरक्षित रख पायेंगे व आने वाली पीढ़ियों के लिए रोज़गार उपलब्ध हो सकेंगे। समस्त कुमावत समाज एक बार पुनः अशोक गहलोत साहब व मुकेश वर्मा का आभार प्रकट करता है।

राज्यपाल ने PM के साथ सीकर समारोह में भाग लिया

चित्र
० आशा पटेल ०  सीकर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीकर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर उनका भावभरा स्वागत किया। इसके बाद, राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम समाप्ति पर राज्यपाल ने हैलीपैड पर प्रधानमंत्री को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रदेश के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं सांसद सी.पी. जोशी उपस्थित रहे ।

सी 20 समिट में 29 -31 जुलाई तक अम्मा, राज्यपाल , राजनाथ , गहलोत ,वसुंधरा जयपुर में करेंगे शिरकत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जी 20 के ऑफिशियल एंगेजमेंट ग्रुप सिविल20 (सी20) का शिखर सम्मेलन 29-31 जुलाई तक तीन दिनों के लिए जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन पिछले आठ महीनों में दुनिया भर में नागरिक समाज संगठनों और नीति निर्माताओं के साथ व्यापक चर्चा के बाद अपने 16 कार्य समूहों द्वारा विकसित नीति सिफारिशों को प्रस्तुत करेगा। सी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सी20 की अध्यक्ष माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा), मेक्सिको दूतावास के राजदूत फेडरिको सालास लोटफे, जी20 सूस-शेरपा अभय ठाकुर, सी20 कोर कमेटी सदस्य एम, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष आरएमपी विनय सहस्रबुद्धे, विवेकानन्द केन्द्र की डॉ. निवेदिता भिड़े और सी20 शेरपा विजय के. नांबियार भी शामिल होंगे। इस समिट में 700 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिनमें दुनिया भर के नागरिक समाज संगठन, प्रसिद्ध संस्थानों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और जी20 अधिकारी शामिल होंगे। सी20 शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन के समापन समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान की पू...