संदेश

अक्तूबर 19, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोकहृदय के प्रतिष्ठापक आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

चित्र
पुस्तक : आचार्य रामचंद्र शुक्ल स्मृति ग्रंथ, संपादक : डॉ. परमात्मा नाथ द्विवेदी, मूल्य : 895 रुपये,पृष्ठ : 354,प्रकाशक : यश पब्लिकेशंस, दरियागंज,नई दिल्ली • बी. एल. आच्छा • कहते हैं कि आलोचकों की मूर्तियां नहीं बनती। पर दौलतपुर (रायबरेली) के आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी तो अपवाद हैं ही। और साहित्य में लोकहृदय के प्रतिष्ठापक आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का व्यक्तित्व तो हिन्दी के हर पाठक में मूर्तिमान है। यह क्या कम है कि ग्राम अगौना जनपद बस्ती (उ.प्र) में सन 1884 में जनमे  इस आचार्य की स्मृति मे आचार्य रामचन्द्र शुक्ल हिन्दी परिषद बस्ती (उ.प्र.) द्वारा 2022 में एक महाग्रंथ का प्रकाशन हुआ है। डॉ. परमात्मा नाथ द्विवेदी के संपादन में प्रकाशित इस महाग्रंथ में शीर्ष विद्वानों के प्रकाशित आलेखों का ऐसा संचयन है, जो शुक्ल-प्रस्थान के सभी परिप्रेक्ष्यों को खंडन-मंडन और तुल्यार्थक विवेचन के साथ निरपेक्ष भाव से मूल्यांकित करता हो। शुक्ल प्रस्थान से पहले आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ने साहित्य को ज्ञान-विज्ञान की धाराओं के साथ किसानों-मजदूरों के जीवन से जोड़ने की दिशा दी थी। उन्होंने हिन्दी आलोचना

CM केजरीवाल ने दिल्ली पालम 360 खाप के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की

चित्र
• योगेश भट्ट • नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  गांवों के मसलों पर आंदोलन कर रहे पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी व अन्य खापों के प्रमुखों के साथ बैठक की। खापों के प्रमुखों ने अपने मुद्दों से अवगत कराया और उन्हें जल्द से पूरा करने की मांग की, वहीं मुख्यमंत्री ने उनके मसलों से सहमति जताई हुए उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। चौ. सुरेंद्र सोलंकी के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों को हाउस टैक्स से मुक्त करने के मामले की वह दो दिन में रिपोर्ट लेकर कार्रवाई आरंभ कर देंगे, जबकि डीएलआर एक्ट की धारा-81 और धारा-33 के तहत कार्यवाही को समाप्त करनेे, धारा-81 में दर्ज पुराने मामलों को तुरन्त वापस लेने और धारा-74 (4) के अंतर्गत गांवों के भूमिहीनों, पूर्वसैनिकों व उनकी विधवाओं आदि को ग्रामसभा की भूमि में आवंटित रिहायशी व कृषि भूमि के पट्टों को मालिकाना हक देने के संबंध में उनकी सरकार ने प्रस्ताव कर रखे है। इसके अलावा ग्रामसभा की जमीन का डीडीए को हस्तान्तरण करने पर रोक लगाने, उसका इस्तेमाल गांवों में सुविधाएं उपलब्ध कराने, सभी गांवों में लाल डोरे का विस्तार करने,  स्वामित्व योज

जेम्स इंटरनेशनल स्कूल पालम विहार में अभिव्यंजना का आयोजन

• नूरुद्दीन अंसारी • नयी दिल्ली   : जेम्स इंटरनेशनल स्कूल पालम विहार के प्रांगण में हिंदी भाषा के सम्मान में हिंदी दिवस के विशेषांक 'अभिव्यंजना' का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के प्रतिभागियों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता, संस्कृत श्लोक गायन, ‘काव्य सम्मेलन- यादों में हमारे’..., वाद-विवाद प्रतियोगिता - ‘कल्पना की उड़ान’, लघु कथा वाचन जैसे कार्यक्रमों द्वारा जहाँ एक ओर विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने का कार्य किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए हिंदी के प्रति प्रेम को संचारित और प्रसारित करने का प्रयत्न किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - टीवी एंकर तथा पत्रकार अर्चना सिंह, प्रसिद्ध लेखिका तथा ‘एल्कॉन स्कूल’ में 33 वर्षों से अध्यापन कार्य की अनुभवजन्य नोरिन शर्मा, ‘श्री राम स्कूल’ की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्षा प्रतिभा आनंद, सिडबी बैंक के रवि किशोर, डी.जी.एम, शाखा प्रमुख, सिडबी, गुरुग्राम, रमन वशिष्ठ, ए.जी.एम, सिडबी, गुरुग्राम, श्रीमती पूजा मल्होत्रा,